Asus ROG Phone 5, गीकबेंच (Geekbench) पर 18GB रैम के साथ स्पॉट हुआ है। फोन की लिस्टिंग से पता चलता है कि यह स्मार्टफोन Android 11 आउट ऑफ द बॉक्स आएगा। यह फोन Asus ROG Phone 3 का अपग्रेडिड वेरिएंट होगा। Asus ROG Phone 5 में Qualcomm Snapdragon 888 SoC होगा। आसुस पहले ही घोषणा कर चुका है कि इस फोन को 10 मार्च को लॉन्च किया जाएगा। भारतीय समयअनुसार यह इवेंट 4:15pm पर शुरू होगा। Asus ROG Phone 5 का लैंडिंग पेज पहले ही ऑफिशियल वेबसाइट के साथ Flipkart पर लाइव हो गया है। हालांकि इस पेज से स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशंस का पता नहीं चलता है।
Asus ROG Phone 5 की गीकबेंच
लिस्टिंग से पता चलता है कि ये फोन मॉडल नंबर ASUS_I005DB के साथ पेश किया जाएगा। इस फोन को सिंगल कोर टेस्ट में 1,113 और मल्टी कोर टेस्ट में 3,468 का स्कोर मिला है। यह फोन Android 11 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ 18जीबी तक रैम ऑप्शन के साथ पेश किया जा सकता है। फोन में ऑक्टा कोर 1.8Ghz SoC के साथ Qualcomm Snapdragon 888 SoC देखने को मिल सकता है। Asus ROG Phone 5 फोन का लैंडिंग पेज
Flipkart पर भी लाइव हो गया है।
Asus ROG Phone 5 को पहली बार गीकबेंच पर स्पॉट नहीं किया गया है। इससे पहले ये फोन मॉडल नंबर ASUS_I005DA के साथ 16GB रैम के साथ भी
बेंचमार्किंग वेबसाइट पर स्पॉट किया गया है। ऐसा हो सकता है कि ASUS_I005DA, और लेटेस्ट ASUS_I005DB दो अलग-अलग
Asus ROG Phone 5 के वेरिएंट हों, जिन्हें अलग-अलग रैम कैपेबिलिटी के साथ पेश किया जाएं।
Asus ROG Phone 5 के बारे में Asus पहले ही घोषणा कर चुका है कि इस फोन को 10 मार्च को लॉन्च किया जाएगा। फोन में कंपनी 6.78 इंच डिस्प्ले के साथ 6,000mAh बैटरी और 65 वॉट फास्ट चार्जिंग का ऑप्शन दे सकती है। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। इसमें प्राइमरी कैमरा सेटअप 64 मेगापिक्सल का हो सकता है।