Nubia Red Magic 5S जल्द ही Nubia Red Magic 5G के नए वर्ज़न के तौर पर लॉन्च किया जाएगा, जो इस साल मार्च में पेश किया गया था। कंपनी ने चीनी माइक्रो ब्लॉगिंग साइट वीबो पर लेटेस्ट जानकारी साझा की और यह भी बताया कि यह फोन लेटेस्ट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865+ प्रोसेसर से लैस होगा। दूसरे आगामी गेमिंग स्मार्टफोन जैसे Asus ROG Phone 3 और Lenovo Legion Gaming Phone को लेकर भी कहा जा रहा है कि यह स्मार्टफोन भी नए क्वालकॉम मोबाइल प्रोसेसर से लैस होंगे। हालांकि, नूबिया ने नूबिया रेड मैजिक 5एस की लॉन्च तारीख का खुलासा नहीं किया है।
Nubia के प्रेसिडेंट Ni Fei ने
वीबो पर Nubia Red Magic 5S के लिए टीज़र साझा कर इसे "Beyond Plus" बताया है। संभावना है कि यह प्लस क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865+ प्रोसेसर की ओर इशारा है। यह लेटेस्ट प्रोसेसर जुलाई की शुरुआत में ही लॉन्च किया गया है।
नूबिया रेड मैजिक 5एस की लॉन्च तारीख के साथ-साथ अन्य स्पेसिफिकेशन पर भी सस्पेंस बरकरार है। हालांकि, पिछले साल लॉन्च हुए
Red Magic 3S को देखें, जो Red Magic 3 के अपडेट के तौर पर लॉन्च हुआ था। हालांकि, अपडेट के नाम पर इस फोन में थोड़े बहुत ही बदलाव किए गए थे। माना जा रहा है कि कुछ इसी तरह का ट्रेंड आगामी रेड मैजिक 5एस के साथ भी फॉलो किया जा सकता है।
Nubia Red Magic 5G price, specifications
नूबिया रेड मैजिक 5जी स्मार्टफोन मार्च में चार स्टोरेज विकल्प के साथ
लॉन्च किया गया था। शुरुआती 8 जीबी + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 3,799 (लगभग 40,800 रुपये) से है, जबकि इसके टॉप-एंड 16 जीबी + 256 जीबी वेरिएंट की कीमत CNY 4,599 (करीब 49,500 रुपये) है।
डुअल-सिम रेड मैजिक 5जी एंड्रॉयड 10 पर आधारित रेड मैजिक ओएस पर चलेगा। इसमें 6.65 इंच का एमोलेड फुलएचडी+ (1080 x 2340 पिक्सल) डिस्प्ले है। यह 144Hz अल्ट्रा-हाइ स्क्रीन रिफ्रेश रेट और 240 हर्ट्ज़ स्क्रीन टच रिपोर्टिंग रेट के साथ आता है। स्मार्टफोन का आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। फोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर और एड्रेनो 650 जीपीयू दिया गया है। रैम के तीन विकल्प हैं- 8 जीबी, 12 जीबी और 16 जीबी।
अब बात कैमरा सेटअप की। पिछले हिस्से पर तीन कैमरे दिए गए हैं। यहां पर 64 मेगापिक्सल का Sony IMX686 सेंसर, 8 मेगापिक्सल का सुपर वाइड-एंगल सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस है। नूबिया रेड मैजिक 5जी एफ/ 2.0 अपर्चर वाले 8 मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरे से लैस है।
स्टोरेज के लिए नूबिया रेड मैजिक 5जी हैंडसेट 128 जीबी या 256 जीबी UFS 3.0 स्टोरेज के साथ आता है। हैंडसेट में माइक्रोएसडी कार्ड के लिए कोई सपोर्ट नहीं है। फोन में 5जी, वाई-फाई 6, जीपीएस, ब्लूटूथ और 3.5 एमएम हेडफोन जैक जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं। स्मार्टफोन की बैटरी 4,500 एमएएच की है और यह 55 वॉट एयर-कूल्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है
स्मार्टफोन का डाइमेंशन 168.56x78x9.75 मिलीमीटर है और वज़न 218 ग्राम। हैंडसेट जियोमैगनेटिक सेंसर, जायरोस्कोप एक्सेलेरेशन सेंसर और एंबियंट लाइट सेंसर से लैस है।