Asus कथित तौर पर Zenfone 11 Ultra लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। हाल ही में आई लीक में इसके रेंडर सामने आने के साथ स्पेसिफिकेशन का पता चला है, जिससे सुझाव मिलता है कि यह ROG Phone 8 Pro से मिलता जुलता होगा। अब स्मार्टफोन गीकबेंच पर नजर आया है, जिससे पता चला है कि कंपनी आधिकारिक घोषणा से पहले इसकी इंटरनल टेस्टिंग कर सकती है। यहां हम आपको Zenfone 11 Ultra के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
Asus Zenfone 11 Ultra की गीकबेंच लिस्टिंग
ASUS_AI2401_H लेबल वाला Asus स्मार्टफोन गीकबेंच पर
नजर आया है वह आगामी Zenfone 11 Ultra के अलावा कुछ नहीं है। सीपीयू और जीपीयू जानकारी से पता चलता है कि फोन Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट और 16GB RAM से लैस है। सॉफ्टवेयर के मामले में गीकबेंच लिस्टिंग के अनुसार, Zenfone 11 Ultra एंड्रॉइड 14 पर काम करेगा। सिंगल-कोर टेस्टिंग में फोन ने 2226 और मल्टी-कोर टेस्टिंग में फोन ने 6949 स्कोर बनाए हैं।
हाल ही में आई रिपोर्ट्स के अनुसार,
Zenfone 11 Ultra में 6.78 इंच की AMOLED LTPO डिस्प्ले मिलेगी जो कि FHD+ रेजॉल्यूशन और 144Hz रिफ्रेश रेट प्रदान करती है। कैमरा सेटअप के लिए इस फोन के रियर में 50 मेगापिक्सल (गिम्बल OIS के साथ Sony IMX890), 13 मेगापिक्सल (अल्ट्रा-वाइड) और 32 मेगापिक्सल (3x टेलीफोटो) ट्रिपल कैमरा होगा। वहीं इसके फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा होगा।
Zenfone 11 Ultra में SD8G3 चिप, 16GB LPDDR5x रैम और 1TB तक UFS 4.0 स्टोरेज मिलने की उम्मीद है। इसमें 65W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,500mAh की बैटरी मिलने की संभावना है। यह स्मार्टफोन इटरनल ब्लैक, स्काईलाइन ब्लू, मिस्टी ग्रे, वर्ड्योर ग्रीन और डेजर्ट सिएना जैसे 5 कलर्स में आ सकता है।