OnePlus Nord N200 5G को इस साल जून में कंपनी के बजट फोन के तौर पर लॉन्च किया गया था। इस सीरीज़ की शुरुआत पिछले साल हुई थी, जब कंपनी ने प्रीमियम सेगमेंट से अपना ध्यान हटाते हुए किफायती फोन के साथ मार्केट में अपने पैर और मजबूत करने के लिए OnePlus Nord को लॉन्च किया था। नया वनप्लस नॉर्ड 5जी फोन वर्तमान में US और Canada के बाजारों तक सीमित है। अब, OnePlus Nord N200 5G पर किया गया एक ड्यूरेबिलिटी टेस्ट किया गया है और ऐसा लगता है कि इसने बेंड टेस्ट (OnePlus Nord Bend Test) के साथ-साथ फायर टेस्ट को पास कर लिया है।
YouTuber JerryRigEverything ने
OnePlus Nord N200 5G पर अपने खतरनाक
टेस्ट किए, जिसमें कई लोकप्रिय और प्रीमियम फोन की धज्जियां उड़ती नज़र आ चुकी है। फोन पर हुए सभी टेस्ट में सबसे पहला टेस्ट यूट्यूबर का लोकप्रिय स्क्रैच टेस्ट था। इसमें यूट्यूबर द्वारा निर्धारित लेवल 6 पर स्क्रैच दिखाई देना शुरू हो गए और लेवल 7 पर गहरे स्क्रैच दिखाई दिए। यह पुष्टि करता है कि
OnePlus ने ग्लास डिस्प्ले का विकल्प चुना है, न कि प्लास्टिक वाला। आसानी से लगने वाले स्क्रैच से पता चलता है कि फोन के फ्रेम, बटन और बैक पैनल सभी प्लास्टिक से बने हैं।
स्क्रैच के अलावा, वनप्लस फोन फायर टेस्ट (OnePlus Nord N200 5G Fire Test) से भी बच गया। डिस्प्ले के जिस हिस्से में थोड़ी देर तक फ्लेम (लौ) लगाई गई, वहां काला दाग पड़ गया, लेकिन कुछ सेकंड के बाद यह पूरी तरह से ठीक हो गया। फोन पर बेंड टेस्ट (OnePlus Nord N200 5G Bend Test) भी किया गया। इसे ज़ोर से मोडने पर भी स्क्रीन पर किसी प्रकार की दरार नहीं आई और न ही फ्रेम को कोई क्षति पहुंची। कुल मिलाकर, आसान स्क्रैचिंग को छोड़कर, वनप्लस नॉर्ड एन200 फोन इन टेस्ट में आसानी से पास हो गया। यह एक आश्चर्य की बात है कि कई प्रीमियम फ्लैगशिप इन टेस्ट में बुरी तरह फेल हो जाते हैं।
उदाहरण के लिए,
Asus ROG Phone 5 इन टेस्ट में बुरी तरह फेल हुआ था और हाथ के दबाव में ही
टूट गया था। हालांकि, वनप्लस फ्लैगशिप -
OnePlus 9 Pro - JerryRig Everything के सभी टेस्ट में आसानी से पास हो गया था।
OnePlus Nord N200 5G की कीमत और स्पेसिफिकेशन्स की बात करें, तो इसके 4GB रैम + 64GB स्टोरेज वेरिएंट की अमेरिका में कीमत 239.99 डॉलर (लगभग 17,600 रुपये) है। फोन 90Hz डिस्प्ले से लैस आता है और Qualcomm Snapdragon 480 चिपसेट पर काम करता है। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, 5,000mAh बैटरी और 18W फास्ट चार्जिंग शामिल हैं।