Apple जल्द लॉन्च करेगी MacBook Air, डिस्प्ले के मिल सकते हैं 2 ऑप्शन
इस लैपटॉप में M4 चिपसेट हो सकता है। यह पिछले वर्ष मार्च में पेश किए गए MacBook Air की जगह लेगा, जिसमें M3 चिपसेट दिया गया था। नए लैपटॉप में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से जुड़े फीचर्स हो सकते हैं। इसमें डिस्प्ले साइज के दो ऑप्शन - 13 इंच और 15 इंच हो सकते हैं। इस लैपटॉप का डिजाइन मौजूदा MacBook Air के समान रखा जा सकता है।