अमेरिकी डिवाइसेज मेकर Apple की नया MacBook Air लॉन्च करने की तैयारी है। इस लैपटॉप में M4 चिपसेट हो सकता है। यह पिछले वर्ष मार्च में पेश किए गए MacBook Air की जगह लेगा, जिसमें M3 चिपसेट दिया गया था। नए लैपटॉप में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से जुड़े फीचर्स हो सकते हैं।
नए MacBook Air के लॉन्च के बारे में पिछले कुछ महीनों से अटकलें लग रही थी। एपल के CEO, Tim Cook ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर शेयर किए गए एक
टीजर वीडियो पोस्ट किया है। इसमें लिखा है, "दयर इज समथिंग इन द एयर।" यह नए MacBook Air के लॉन्च का संकेत दे रहा है। इसमें डिस्प्ले साइज के दो ऑप्शन - 13 इंच और 15 इंच हो सकते हैं। इस लैपटॉप का डिजाइन मौजूदा MacBook Air के समान रखा जा सकता है। इसमें M4 चिपसेट मिल सकता है। नए लैपटॉप में में AI से जुड़े Apple Intelligence फीचर्स हो सकते हैं। इसमें मौजूदा वर्जन के समान Liquid Retina डिस्प्ले दिया जा सकता है।
इस लैपटॉप में कंपनी की नई नैनो-टेक्सचर कोटिंग हो सकती है। एपल ने MacBook Pro में यह कोटिंग दी है। मौजूदा MacBook Air में Thunderbolt 3 पोर्ट्स को अपग्रेड कर नए लैपटॉप में Thunderbolt 4 दिया जा सकता है। एपल को AI फीचर्स के लिए 8 GB के RAM की जरूरत है और इस वजह से नए लैपटॉप में न्यूनतम इतना RAM हो सकता है।
पिछले सप्ताह
एपल के अफोर्डेबल iPhone 16e की देश में बिक्री शुरू हुई थी। इस स्मार्टफोन में कंपनी का A18 चिपसेट दिया गया है। iPhone 16e में 48 मेगापिक्सल का सिंगल रियर कैमरा है। इसके फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए 12 मेगापिक्सल का TrueDepth कैमरा दिया गया है। iPhone 16e में 8 GB का RAM है। इस स्मार्टफोन के 128 GB वाले वेरिएंट का प्राइस 59,900 रुपये, 256 GB का 69,900 रुपये और 512 GB वाले वेरिएंट का 89,900 रुपये का है। इसे व्हाइट और ब्लैक कलर्स में उपलब्ध कराया गया है। इसकी बिक्री देश में कंपनी की वेबसाइट और ऑथराइज्ड रीसेलर्स के जरिए की जा रही है। इस स्मार्टफोन में 6.1 इंच सुपर रेटिना XDR (1,170x2,532 पिक्सल्स) OLED डिस्प्ले 60 Hz के रिफ्रेश रेट के साथ है।
Apple MacBook Air 13-inch (M3, 2024)
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
ये भी पढ़े:
Laptop,
Sensor,
Design,
Battery,
Market,
Apple,
Camera,
Manufacturing,
Smartphones,
Macbook Air,
Processor,
Website,
Sale,
Prices