iPad Air 2025 (M3) पर ऐसा डिस्काउंट नहीं देखा होगा! यहां मिल रही है जबरदस्त डील!

यदि आप इसे कुछ चुनिंदा बैंक के क्रेडिट कार्ड के जरिए No Cost EMI पर खरीदेंगे, तो आपको iPad Air 2025 (M3) पर 3,000 रुपये का एक्स्ट्रा डिस्काउंट मिलेगा, जो कुल इफेक्टिव डिस्काउंट को 7,200 रुपये पर ले जाएगा।

iPad Air 2025 (M3) पर ऐसा डिस्काउंट नहीं देखा होगा! यहां मिल रही है जबरदस्त डील!

Apple ने iPad Air 2025 (M3) के 11 इंच मॉडल को 59,900 रुपये में लॉन्च किया था

ख़ास बातें
  • Apple iPad Air 2025 (M3) का 11 इंच मॉडल 59,900 रुपये में लॉन्च हुआ था
  • इसे Vijay Sales पर 55,700 रुपये में बेचा जा रहा है
  • इसके अलावा, बैंक कार्ड ऑफर और No Cost EMI ऑप्शन अलग से हैं
विज्ञापन

Apple ने इसी साल मार्च में भारत में अपना iPad Air 2025 (M3 चिप) लॉन्च किया था और कुछ ही महीनों बाद अब इच्छुक ग्राहकों को इसपर जबरदस्त डिस्काउंट मिल रहा है। नए iPad Air (M3) को कम से कम 7,200 रुपये के डिस्काउंट पर खरीदने का मौका है। Apple ने iPad Air 2024 को इसी साल डिस्कंटीन्यू कर दिया था। ऐसे में लेटेस्ट मॉडल को खरीदने का यह अच्छा मौका प्रतीत होता है। iPad Air (M3) में कंपनी ने दो स्क्रीन साइज का ऑप्शन दिया है। इसे 11 इंच या 13 इंच डिस्प्ले साइज में से चुना जा सकता है। नए आईपैड में Retina True Tone डिस्प्ले है और यह 12MP रियर कैमरा के साथ आता है। चलिए आपको iPad Air 2025 (M3) deal के बारे में विस्तार से बताते हैं। 
  

iPad Air (M3) deal

iPad Air (M3) को 7,200 रुपये के मिनिमम डिस्काउंट पर खरीदने का मौका दिया जा रहा है। यूं तो इसके 11 इंच मॉडल को 59,900 रुपये और 13 इंच डिस्प्ले मॉडल्स को 79,900 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया था, जिसमें दोनों के Wi-Fi only मॉडल्स पेश किए गए थें। लेकिन अब, Vijay Sales में 11 इंच Wi-Fi मॉडल 55,700 रुपये में लिस्टेड है। यह 4,200 रुपये की फ्लैट छूट होती है।

इतना ही नहीं, यदि आप इसे कुछ चुनिंदा बैंक के क्रेडिट कार्ड के जरिए No Cost EMI पर खरीदेंगे, तो आपको 3,000 रुपये का एक्स्ट्रा डिस्काउंट मिलेगा, जो कुल इफेक्टिव डिस्काउंट को 7,200 रुपये पर ले जाएगा, यानी Wi-Fi only 11-इंच बेस मॉडल को ग्राहक कम से कम 52,700 रुपये में खरीद सकते हैं।

iPad Air (M3) specifications

iPad Air (M3) में जो सबसे बड़ा अपग्रेड है वो M3 चिप के साथ आया है। इसमें Apple Intelligence फीचर्स भी मौजूद हैं। कंपनी का दावा है कि M3 चिप पहले से ज्यादा बेहतर ग्राफिक्स परफॉर्मेंस देती है। नए iPad Air में Liquid Retina LCD डिस्प्ले है। 11 इंच मॉडल में 2,360x1,640 पिक्सल रिजॉल्यूशन है जबकि 13 इंच मॉडल में 2,732x2,048 पिक्सल रिजॉल्यूशन है। इसमें 12 मेगापिक्सल का वाइड रियर कैमरा दिया गया है। फ्रंट में भी 12 मेगापिक्सल का सेंटर स्टेज कैमरा दिया गया है। 

कनेक्टिविटी के लिए इसमें Wi-Fi 6E और Bluetooth 5.3 का सपोर्ट है जबकि Wi-Fi + Cellular में GPS, 5G और 4G LTE नेटवर्क का सपोर्ट दिया गया है। आईपैड में USB Type-C पोर्ट का सपोर्ट मिल जाता है। कंपनी का दावा है कि नए आईपैड (Wi-Fi मॉडल) 10 घंटे तक का बैकअप दे सकते हैं। वहीं, Wi-Fi + Cellular मॉडल 9 घंटे तक का बैकअप दे सकता है। 

Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

नितेश पपनोई Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech products like smartphones, headphones, and smartwatches. At Gadgets 360, he is covering all ...और भी
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News
Turbo Read

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Ola Electric ने Bharat Cell बैटरी वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर S1 Pro+ की शुरू की डिलीवरी, जानें रेंज, फीचर्स
  2. iPad Air 2025 (M3) पर ऐसा डिस्काउंट नहीं देखा होगा! यहां मिल रही है जबरदस्त डील!
  3. बोलो मत, बस सोचो और ये AI रिंग खुद रिकॉर्ड कर लेगी आपकी बात! इस कीमत में हुई लॉन्च
  4. Apple ला रही सबसे सस्ता Macbook लैपटॉप, लॉन्च टाइम, फीचर्स का भी खुलासा!
  5. Xiaomi 17 Ultra में मिल सकती है 100W वायर्ड चार्जिंग, सैटेलाइट कनेक्टिविटी
  6. Tata Play यूजर्स की हो गई मौज! 4 महीने तक फ्री मिल रहा Apple Music सब्सक्रिप्शन
  7. Oppo की Reno 15 सीरीज  के लॉन्च की तैयारी, मिल सकता है एडवांस्ड इमेजिंग फीचर 
  8. 50MP कैमरा, 6500mAh बैटरी के साथ Huawei का नया स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, जानें सबकुछ
  9. 6,500mAh की बैटरी के साथ लॉन्च हुआ Huawei Mate 70 Air, जानें प्राइस स्पेसिफिकेशंस
  10. Lava Agni 4 के लॉन्च से पहले प्राइस लीक, धांसू फीचर्स के साथ इन रंगों में देगा दस्तक ...
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »