यदि आप इसे कुछ चुनिंदा बैंक के क्रेडिट कार्ड के जरिए No Cost EMI पर खरीदेंगे, तो आपको iPad Air 2025 (M3) पर 3,000 रुपये का एक्स्ट्रा डिस्काउंट मिलेगा, जो कुल इफेक्टिव डिस्काउंट को 7,200 रुपये पर ले जाएगा।
Apple ने iPad Air 2025 (M3) के 11 इंच मॉडल को 59,900 रुपये में लॉन्च किया था
Apple ने इसी साल मार्च में भारत में अपना iPad Air 2025 (M3 चिप) लॉन्च किया था और कुछ ही महीनों बाद अब इच्छुक ग्राहकों को इसपर जबरदस्त डिस्काउंट मिल रहा है। नए iPad Air (M3) को कम से कम 7,200 रुपये के डिस्काउंट पर खरीदने का मौका है। Apple ने iPad Air 2024 को इसी साल डिस्कंटीन्यू कर दिया था। ऐसे में लेटेस्ट मॉडल को खरीदने का यह अच्छा मौका प्रतीत होता है। iPad Air (M3) में कंपनी ने दो स्क्रीन साइज का ऑप्शन दिया है। इसे 11 इंच या 13 इंच डिस्प्ले साइज में से चुना जा सकता है। नए आईपैड में Retina True Tone डिस्प्ले है और यह 12MP रियर कैमरा के साथ आता है। चलिए आपको iPad Air 2025 (M3) deal के बारे में विस्तार से बताते हैं।
iPad Air (M3) को 7,200 रुपये के मिनिमम डिस्काउंट पर खरीदने का मौका दिया जा रहा है। यूं तो इसके 11 इंच मॉडल को 59,900 रुपये और 13 इंच डिस्प्ले मॉडल्स को 79,900 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया था, जिसमें दोनों के Wi-Fi only मॉडल्स पेश किए गए थें। लेकिन अब, Vijay Sales में 11 इंच Wi-Fi मॉडल 55,700 रुपये में लिस्टेड है। यह 4,200 रुपये की फ्लैट छूट होती है।
इतना ही नहीं, यदि आप इसे कुछ चुनिंदा बैंक के क्रेडिट कार्ड के जरिए No Cost EMI पर खरीदेंगे, तो आपको 3,000 रुपये का एक्स्ट्रा डिस्काउंट मिलेगा, जो कुल इफेक्टिव डिस्काउंट को 7,200 रुपये पर ले जाएगा, यानी Wi-Fi only 11-इंच बेस मॉडल को ग्राहक कम से कम 52,700 रुपये में खरीद सकते हैं।
iPad Air (M3) में जो सबसे बड़ा अपग्रेड है वो M3 चिप के साथ आया है। इसमें Apple Intelligence फीचर्स भी मौजूद हैं। कंपनी का दावा है कि M3 चिप पहले से ज्यादा बेहतर ग्राफिक्स परफॉर्मेंस देती है। नए iPad Air में Liquid Retina LCD डिस्प्ले है। 11 इंच मॉडल में 2,360x1,640 पिक्सल रिजॉल्यूशन है जबकि 13 इंच मॉडल में 2,732x2,048 पिक्सल रिजॉल्यूशन है। इसमें 12 मेगापिक्सल का वाइड रियर कैमरा दिया गया है। फ्रंट में भी 12 मेगापिक्सल का सेंटर स्टेज कैमरा दिया गया है।
कनेक्टिविटी के लिए इसमें Wi-Fi 6E और Bluetooth 5.3 का सपोर्ट है जबकि Wi-Fi + Cellular में GPS, 5G और 4G LTE नेटवर्क का सपोर्ट दिया गया है। आईपैड में USB Type-C पोर्ट का सपोर्ट मिल जाता है। कंपनी का दावा है कि नए आईपैड (Wi-Fi मॉडल) 10 घंटे तक का बैकअप दे सकते हैं। वहीं, Wi-Fi + Cellular मॉडल 9 घंटे तक का बैकअप दे सकता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन
Ola Electric ने Bharat Cell बैटरी वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर S1 Pro+ की शुरू की डिलीवरी, जानें रेंज, फीचर्स
बोलो मत, बस सोचो और ये AI रिंग खुद रिकॉर्ड कर लेगी आपकी बात! इस कीमत में हुई लॉन्च
Apple ला रही सबसे सस्ता Macbook लैपटॉप, लॉन्च टाइम, फीचर्स का भी खुलासा!