Apple New MacBook Launched : टेक दिग्गज ऐपल ने मंगलवार को उसके लेटेस्ट MacBook Pro मॉडल्स को अनवील कर दिया। ये M3 फैमिली के प्रोसेसरों से लैस हैं। नए लैपटॉप में लिक्विड रेटिना XDR डिस्प्ले दिया गया है। दावा है कि यूजर्स को 22 घंटे तक की बैटरी लाइफ मिलती है। ऐपल के नए M3, M3 Pro और M3 Max चिप्स को TSMC की 3nm प्रोसेस तकनीक पर बनाया गया है। नए मैकबुक प्रो को भारत में भी खरीदा जा सकेगा। आइए जानते हैं इनकी कीमत और बाकी फीचर्स।
MacBook Pro (2023) price in India, availability
Apple के नए
M3 MacBook Pro की कीमत 14 इंच डिस्प्ले और M3 चिप के साथ 1 लाख 69 हजार 900 रुपये है। M3 Pro प्रोसेसर वाले 14 इंच वेरिएंट की कीमत 1 लाख 99 हजार 900 रुपये से शुरू होती है। वहीं,
16 इंच डिस्प्ले वाले मैकबुक प्रो के बेस मॉडल की कीमत 2 लाख 49 हजार 900 रुपये से शुरू होती है। तीनों मॉडलों को सिल्वर और स्पेस ब्लैक कलर ऑप्शंस में लाया गया है।
M3 प्रोसेसर से लैस मैकबुक प्रो मॉडलों को भारत समेत 27 देशों में प्रीऑर्डर किया जा सकता है। 7 नवंबर को इन्हें ऐपल स्टोर और ऐपल के ऑथराइज्ड रिसेलर्स के जरिए सेल के लिए लाया जाएगा।
MacBook Pro (2023) specifications, features
जैसा कि हमने बताया ऐपल के सभी नए MacBook Pro (2023) मॉडलों में कंपनी के नए M3, M3 Pro और M3 Max प्रोसेसर लगाए गए हैं। टॉप वेरिएंट जिसमें M3 Max चिप लगाई गई है, उसे 128GB तक RAM के साथ कॉन्फिगर किया जा सकता है। यह कंपनी के किसी भी लैपटॉप पर ऑफर की गई अबतक की सबसे ज्यादा रैम है। M3 और M3 Pro प्रोसेसरों से लैस मॉडलों को क्रमशः 24GB और 36GB रैम के साथ लिया जा सकता है।
याद रहे कि इस साल ऐपल ने दूसरी बार मैकबुक प्रो मॉडलों को पेश किया है। कंपनी ने इस साल की शुरुआत में M2 प्रोसेसर से लैस मैकबुक प्रो मॉडल को लॉन्च किया था। अब लाए गए मैकबुक्स में 1TB तक SSD स्टोरेज है। ऐपल का दावा है कि नए एम3 प्रो प्रोसेसर की वजह से उसके मैकबुक 40 गुना फास्ट हो गए हैं।
नए मैकबुक प्रो मॉडलों में 14 इंच और 16 इंच का लिक्विड रेटिना XDR (3,024x1,964 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है। 120Hz रिफ्रेश रेट और 1600 निट्स (HDR कंटेंट) और 600 निट्स (SDR कंटेंट) की पीक ब्राइटनैस इसमें मिलती है। टच आईडी को भी ये सपोर्ट करते हैं साथ ही बैकलिट कीबोर्ड दिया गया है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस के रूप में वाई-फाई 6ई, ब्लूटूथ 5.3, तीन थंडरबोल्ट 4/यूएसबी 4 पोर्ट, एक मैगसेफ 3 चार्जिंग पोर्ट, एक एसडीएक्ससी कार्ड रीडर, एक एचडीएमआई पोर्ट और एक 3.5mm हेडफोन जैक दिया गया है।