भारत में चीन के TikTok और Aliexpress के कमबैक की असली हकीकत यहां जानें
भारत में TikTok और AliExpress की “आंशिक वापसी” को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा तेज है। दोनों प्लेटफॉर्म्स 2020 से बैन हैं, लेकिन अब कई यूजर्स का दावा है कि वे बिना VPN इनका इस्तेमाल कर पा रहे हैं। TikTok पर वीडियो फीड लोड हो रही है, हालांकि अपलोड और लॉगिन ऑप्शन काम नहीं कर रहे। वहीं, AliExpress वेबसाइट भी खुल रही है, लेकिन शॉपिंग और पेमेंट सर्विस अब भी ब्लॉक हैं। मंत्रालय के सूत्रों ने कहा कि भारत में टिकटॉक को अनब्लॉक करने के आदेश का दावा करने वाला कोई भी बयान या खबर झूठी और भ्रामक है।