Christmas पर आपको मैसेज करते वक्त जरा सावधान रहने की जरूरत है। आपकी खुशियों में हैकर्स ठगी की सेंध लगा सकते हैं।
Christmas 2025 पर आपको WhatsApp फ्रॉड मैसेज से जरा सावधान रहने की जरूरत है।
Christmas 2025: आज दुनियाभर में क्रिसमस मनाया जा रहा है। ऐसे में लोग सोशल मीडिया और मैसेजिंग प्लेटफॉर्म्स पर भी एक-दूसरे को क्रिसमस की बधाई भेजते हैं। लेकिन जरा सावधान! हैकर्स इस मौके का फायदा उठा सकते हैं आपके साथ ठगी करने के लिए। एक रिपोर्ट में सामने आया है कि क्रिसमस के मौके पर यूजर्स को 'क्रिसमस गिफ्ट स्कैम' (Christmas Gift Scam) का सामना करना पड़ सकता है। आइए आपको बताते हैं कि स्कैमर्स कैसे आपको क्रिसमस गिफ्ट, और क्रिसमस कूपन का झांसा देकर ठगी का शिकार बना सकते हैं।
Christmas 2025 Free Gift Scam
Christmas 2025 पर आपको जरा सावधान रहने की जरूरत है। आपकी खुशियों में साइबर हैकर्स ठगी की सेंध लगा सकते हैं। एक रिपोर्ट (TOI) के मुताबिक क्रिसमस 2025 पर एक दूसरे को बधाई संदेश भेजते और रिसीव करते समय सावधानी बरतने की जरूरत है। हैकर्स और साइबर ठग क्रिसमस के मौके पर गिफ्ट के रूप में झांसेदार लिंक आपको भेजकर आपके साथ धोखाधड़ी कर सकते हैं। मेलिशियस या फेक गिफ्ट लिंक (Fake Gift Link) लिंक भेजकर आपके अकाउंट को मिनटों में खाली किया जा सकता है।
कैसे पहचानें फ्रॉड वाला लिंक
फ्रॉड लिंक आमतौर पर आपको बहुत लुभावने अंदाज में भेजा जाता है। यह “Merry Christmas! You've received a gift” के रूप में या, “Claim your Christmas Bonus Here!" जैसे लिंक के रूप में आपको WhatsApp आदि पर रिसीव होता है। जैसे ही यूजर इस लिंक पर क्लिक करता है चीजें तेजी से बदलती हैं और आपके डिवाइस पर काफी कुछ होने लगता है।
कुछ ही पलों में यूजर को एक ऐसी वेबसाइट पर पहुंचा दिया जाता है जो बिल्कुल किसी बड़े बैंक की अधिकारिक वेबसाइट जैसी दिखती है। गिफ्ट पाने के लिए यूजर से उसके बैंक अकाउंट संबंधी डिटेल्स, मोबाइल नम्बर और OTP मांगा जाता है। जब आप ये डिटेल्स भर रहे होते हैं तो आपको भनक तक नहीं लग पाती है कि हैकर्स आपकी एक्टिविटी को ट्रैक कर रहे हैं और आपका डिवाइस उनके कंट्रोल में पहुंच चुका है। आपके अकाउंट डिटेल्स चुराकर हैकर्स मिनटों में आपके अकाउंट को खाली कर सकते हैं।
ऐसा लिंक मिले तो हो जाएं सावधान
इस तरह के फ्रॉड लिंक पर क्लिक करने से पहले आप सूझबूझ से इससे बच सकते हैं। हम आपको बता रहे हैं कि इस तरह के लिंक आमतौर पर कैसे होते हैं और इन्हें कैसे पहचाना जा सकता है-
कैसे करें बचाव
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन
WhatsApp पर FREE 'क्रिसमस गिफ्ट'! मिले ऐसा मैसेज तो हो जाएं सावधान
सस्ता 5G स्मार्टफोन Honor Play 10A लॉन्च, 10% बैटरी में 65 घंटे चलने का दावा, जानें कीमत
Croma Sale: iPhone 15 सबसे सस्ता! Rs 23 हजार से ज्यादा की छूट, बस लगा दें यह ऑफर