RailOne ऐप से अनरिजर्व्ड ट्रेन टिकट बुक करने वालों के लिए रेलवे मंत्रालय ने 3% की सीधी छूट का ऐलान किया है। यह फायदा सभी डिजिटल पेमेंट मोड पर मिलेगा।
Photo Credit: App Store
RailOne ऐप आरक्षित, अनारक्षित और प्लेटफॉर्म टिकट की बुकिंग, PNR स्टेटस, ट्रेन ट्रैकिंग आदि सुविधाएं देता है
रेलवे से सफर करने वाले यात्रियों के लिए नए साल की शुरुआत के साथ एक राहत भरी खबर आई है। रेलवे मंत्रालय ने अनरिजर्व्ड टिकट बुक करने वाले यात्रियों को डिजिटल पेमेंट पर सीधे छूट देने का फैसला किया है। अब RailOne ऐप के जरिए अनरिजर्व्ड टिकट खरीदने पर 3 प्रतिशत का डिस्काउंट मिलेगा, चाहे पेमेंट किसी भी डिजिटल मोड से किया जाए। हालांकि फिलहाल ऑफर को सीमित समय के लिए पेश किया गया है। रेल मंत्रालय ने सेंटर फॉर रेलवे इंफॉर्मेशन सिस्टम्स (CRIS) को जरूरी बदलाव लागू करने के आदेश दे दिए हैं।
अब रेल से यात्रा करने वाले चुनिंदा लोगों को टिकट बुकिंग पर 3% का ऑफ मिलने जा रहा है। यह ऑफर 14 जनवरी 2026 से 14 जुलाई 2026 तक कुल छह महीने के लिए लागू रहेगा। अभी तक यह फायदा सिर्फ R-wallet से पेमेंट करने पर ही मिलता था, लेकिन नए फैसले के बाद ज्यादा यात्रियों को डिजिटल बुकिंग की ओर बढ़ाने की कोशिश की जा रही है।
रेलवे मंत्रालय ने इस फैसले की जानकारी एक पत्र के जरिए दी है, जिसे Centre for Railway Information System (CRIS) को भी भेजा गया है। इसमें RailOne ऐप के सॉफ्टवेयर में जरूरी बदलाव करने के निर्देश दिए गए हैं। मंत्रालय ने साफ किया है कि डिजिटल टिकट बुकिंग को बढ़ावा देने के लिए यह कदम उठाया गया है।
मंत्रालय की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि RailOne ऐप पर अनरिजर्व्ड टिकट बुक करते समय सभी डिजिटल पेमेंट मोड पर 3 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। साथ ही, CRIS को मई महीने में इस स्कीम पर फीडबैक देने के लिए भी कहा गया है, ताकि आगे इसे जारी रखने या इसमें बदलाव पर विचार किया जा सके।
रेलवे अधिकारियों ने यह भी स्पष्ट किया है कि मौजूदा सिस्टम में R-wallet से टिकट खरीदने पर मिलने वाला 3 प्रतिशत कैशबैक पहले की तरह जारी रहेगा। हालांकि, नया 3 प्रतिशत डिस्काउंट सिर्फ RailOne ऐप पर ही मिलेगा और किसी अन्यऑनलाइन प्लेटफॉर्म से अनरिजर्व्ड टिकट खरीदने पर यह सुविधा लागू नहीं होगी।
RailOne ऐप एक ही जगह पर आरक्षित, अनारक्षित और प्लेटफॉर्म टिकट की बुकिंग, PNR स्टेटस, ट्रेन की लाइव लोकेशन, कोच पोजिशन, फूड बुकिंग, शिकायत/फीडबैक, पार्सल ट्रैकिंग सहित कई अन्य सुविधाएं देता है।
RailOne ऐप पर यह 3 प्रतिशत डिस्काउंट 14 जनवरी 2026 से लागू होगा और 14 जुलाई 2026 तक चलेगा।
नहीं, यह ऑफर सिर्फ अनरिजर्व्ड (जनरल) ट्रेन टिकट बुक करने पर ही लागू है।
RailOne ऐप पर UPI, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और अन्य सभी डिजिटल पेमेंट मोड्स पर यह छूट मिलेगी।
नहीं, यह 3 प्रतिशत डिस्काउंट सिर्फ RailOne ऐप के जरिए बुक किए गए अनरिजर्व्ड टिकट्स पर ही उपलब्ध है।
नहीं, R-wallet पर पहले से मिलने वाला 3% कैशबैक जारी रहेगा, लेकिन अब सभी डिजिटल पेमेंट पर भी सीधा डिस्काउंट मिलेगा।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2026 पेज पर देखें
विज्ञापन
विज्ञापन
Realme Narzo 90x 5G vs Oppo K13x 5G vs Samsung Galaxy F16 5G: खरीदने से पहले जानें कौन सा है बैस्ट
जरा सी चूक और PAN हो जाएगा बंद, Aadhaar-PAN लिंक है या नहीं? 2 मिनट में ऐसे करें स्टेटस चेक