नए फीचर में यूजर अपने नाम के सामने एक टैग लगा सकता है जो बताता है कि उसकी क्या जिम्मेदारी है।
WhatsApp में नया कस्टमाइजेबल मेंबर टैग (Customizable Member Tag) फीचर आया है जो ग्रुप चैट को सरल बनाता है।
WhatsApp अपने यूजर्स के लिए नए-नए अपडेट लेकर आता रहता है। मैसेजिंग प्लेटफॉर्म में लगातार नए फीचर अपग्रेड होते रहते हैं जिससे उपयोगकर्ताओं को समय के अनुसार चैटिंग प्लेटफॉर्म का बेहतर अनुभव मिलता रहे। अब वॉट्सऐप ने अपने यूजर इंटरफेस में ग्रुप चैट के लिए एक बहुत ही उपयोगी फीचर रोलआउट किया है जो बड़े ग्रुप में चैटिंग को बहुत आसान बनाता है। कंपनी ने ग्रुप चैट में कस्टम टैग फीचर रोलआउट किया है जो किसी यूजर विशेष की पहचान की तरह काम करेगा। कैसे काम करता है यह नया फीचर, और किन्हें होगा सबसे ज्यादा फायदा, आइए जानते हैं।
WhatsApp में नया कस्टमाइजेबल मेंबर टैग (Customizable Member Tag) फीचर आया है जो ग्रुप चैट को सरल बनाता है। WABetaInfo के अनुसार, कंपनी ने iOS यूजर्स के लिए इस फीचर को रोलआउट कर दिया है। इसके आ जाने से यूजर्स अब अपने नाम के सामने अपना टैग लगा सकेंगे। यह टैग देखकर दूसरे यूजर्स को पता लग सकेगा कि ग्रुप में आपका रोल क्या है, और आपकी जिम्मेदारियां क्या हैं। यानी यह नया फीचर ग्रुप चैट को अब साफ-सुथरा बना देगा जिसमें सभी को पता होगा कि बोलने वाले व्यक्ति का रोल क्या है, और उसकी जिम्मेदारी क्या है, और उसका संबंधित मुद्दे पर बोलना सही है भी या नहीं। यह नया फीचर ग्रुप यूजर को उसकी एक पहचान देता है जिससे चैट काफी आसान हो जाती है।
Member Tag फीचर कैसे करता है काम
WhatsApp में ग्रुप चैट एक पॉपुलर फीचर है जिसमें बड़े-बड़े ऑर्गेनाइजेशन भी शामिल होते हैं। ऐप पर सैकड़ों मेंबर्स की संख्या वाले बड़े ग्रुप भी होते हैं। ऐसे में पता लगा पाना मुश्किल हो जाता है कि किस मेंबर की क्या जिम्मेदारी है और उसे क्या रोल दिया गया है। यह नया फीचर इसी समस्या को खत्म करता है। यूजर अपने नाम के सामने एक टैग लगा सकता है जो बताता है कि उसकी क्या जिम्मेदारी है। साथ ही यह बताता है कि किसी मेंबर को ग्रुप में क्या एक्सेस मिला हुआ है।
उदाहरण के लिए, मेंबर्स अपने नाम के सामने अपना लेबल लगा सकते हैं। जैसे- टीम लीडर, कॉर्डिनेटर, मॉडरेटर, कंटेंट मैनेजर इत्यादि। इससे दूसरे यूजर्स को तुरंत पहचान में आ जाएगा कि बात कर रहा सामने वाला यूजर 'टीम का लीडर' है। इससे सभी को पता होगा कि कौन बात कर रहा है और उसकी क्या जिम्मेदारी है। यह लेबल ग्रुप मेंबर लिस्ट में यूजर के नाम के ठीक सामने दिखाई देता है।
कस्टम टैग आ जाने से यूजर्स को ग्रुप चैट में कई तरह से फायदा पहुंचेगा। सबसे जरूरी बात यह कि अब ग्रुप में मेंबर का रोल पहचानना आसान हो जाएगा। टैग की मदद से किसी मेंबर का रोल व रेस्पॉन्सिबिलिटी तुरंत पता लगेगा। इससे सभी यूजर्स को सहूलियत होगी कि किसी विशेष मुद्दे के लिए ग्रुप में किसको कॉन्टेक्ट करना होगा।
कस्टम टैग कैसे करें इस्तेमाल
कस्टम टैग फीचर को WhatsApp ने iOS 25.37.74 वर्जन के साथ रोलआउट किया है। अपने Apple डिवाइस में आप ऐप के लेटेस्ट बताए गए वर्जन से अपडेट करके इस नए फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2026 पेज पर देखें
विज्ञापन
विज्ञापन
Realme Neo 8 में मिल सकता है Snapdragon 8 Gen 5 चिपसेट, अगले सप्ताह होगा लॉन्च
CES 2026: मुंह में डालें लॉलीपॉप, बजेगा गाना! ऑडियो टेक्नोलॉजी का सबसे अनोखा नूमना
Amazon Great Republic Day सेल में iQOO 15, OnePlus 15R, realme Narzo 90 5G जैसे फोन पर जबरदस्त डिस्काउंट!