BSNL को मिला 4G लॉन्च का फायदा, रेवेन्यू में हुई बढ़ोतरी
ARPU से किसी टेलीकॉम कंपनी को प्रति यूजर मिलने वाले औसत रेवेन्यू की जानकारी मिलती है। हालांकि, इस मापदंड में प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों की तुलना में BSNL काफी पीछे है। देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी Reliance Jio का ARPU लगभग 250 रुपये और Bharti Airtel का 211 रुपये का है। सितंबर तिमाही में BSNL का रेवेन्यू लगभग 5,347 करोड़ रुपये का रहा है।