eKYC नहीं किया तो कुछ हफ्तों में बंद हो जाएगा फ्री राशन! घर बैठे ऐसे करें आधार लिंक
अगर आपने अपने राशन कार्ड की अब तक AADHAAR से e-KYC नहीं करवाई है, तो अब सतर्क हो जाइए। केंद्र और राज्य सरकारें लगातार ऐसे कार्ड्स को डीएक्टिवेट कर रही हैं, जिनकी आधार लिंकिंग या KYC अधूरी है। कई राज्यों में इसके लिए डेडलाइन भी तय की गई है, जिसके बाद आपका नाम PDS से हट सकता है और सब्सिडी भी रुक सकती है। अच्छी बात यह है कि आप ये काम घर बैठे मोबाइल से भी कर सकते हैं या नजदीकी राशन दुकान और CSC सेंटर जाकर भी आसानी से e-KYC करवा सकते हैं। इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि e-KYC की प्रोसेस क्या है, किन डॉक्युमेंट्स की जरूरत होती है, ऑनलाइन और ऑफलाइन कैसे करना है और किन बातों का ध्यान रखना जरूरी है।