भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने हाल ही में Aadhaar का नया ऐप लॉन्च किया है।
Photo Credit: Gadgets 360
आधार का उपयोग पहचान प्रमाण के तौर पर होता है।
भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने हाल ही में Aadhaar का नया ऐप लॉन्च किया है। इस नए ऐप के बाद आधार शेयर करने से लेकर, बायोमेट्रिक लॉक करने या अनलॉक करने जैसे काम किए जा सकते हैं। आप आधार से संबंधित कई कार्य इस ऐप के जरिए कर सकते हैं। आज हम इस ऐप के जरिए मिलने वाले एक अनोखे फीचर के बारे में बात कर रहे हैं। जी हां आप इस ऐप के जरिए यह तय कर सकते हैं कि आपको आधार में कौन सी जानकारी शेयर करनी है। इससे आपकी आधार पर मौजूद सभी जानकारी का खुलासा नहीं होगा। आइए आधार ऐप पर मिलने वाले इस फीचर और इसे कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं, इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
यूआईडीएआई द्वारा आधार यूजर्स के लिए Aadhaar ऐप जारी किया गया है। यह नया ऐप आधार कार्ड से संबंधित कार्यों को आसान बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है। नया मोबाइल एप्लिकेशन नागरिकों को अपनी आधार जानकारी शेयर करने का एक सुरक्षित तरीका प्रदान करता है।
सबसे पहले अपने फोन में आधार ऐप खोलना है
आधार ऐप खोलने के बाद शेयर आईडी फीचर पर क्लिक करना है।
यहां पर अब आपको कंप्लीट शेयर, सिलेक्टिव शेयर और डाउनलोड आधार का विकल्प मिलेगा।
आपको सिलेक्टिव शेयर फीचर पर क्लिक करना है।
सिलेक्टिव शेयर फीचर पर क्लिक करने के बाद कई विकल्प खुल कर सामने आ जाएंगे।
यहां पर आप चयन कर सकते हैं कि आप कौन सी जानकारी साझा करना चाहते हैं।
आप रेसिडेंट इमेज, रेसिडेंट नाम, आयु, जन्मतिथि, लिंग, पता, मोबाइल नंबर, मास्कड मोबाइल नंबर और इमेल जैसी जानकारी का चयन कर सकते हैं।
जब आप इनमें से अपनी सहूलियत के हिसाब से जानकारी का चयन करते हैं तो उसके बाद आगे कंटीन्यू पर क्लिक करना है और फिर कंफर्म और शेयर पर क्लिक करना है।
उसके बाद आप जिस भी कॉन्टैक्ट, वॉट्सऐप या ईमेल आदि पर अपने आधार की यह जानकारी शेयर करना चाहते हैं कर सकते हैं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन
Google Year End Sale: Pixel 10, Pixel 9 पर 25 हजार से ज्यादा डिस्काउंट, वॉच भी हुई सस्ती
Realme Narzo 90x 5G, Narzo 90x 5G आज हो रहे भारत में लॉन्च, जानें कीमत से लेकर फीचर्स तक