भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ज्यादा मजबूत और वॉलेट फ्रेंडली PVC आधार कार्ड पेश करता है।
Photo Credit: UIDAI
Aadhaar कार्ड एक पहचान प्रमाण पत्र के तौर पर काम करता है।
भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ज्यादा मजबूत और वॉलेट फ्रेंडली PVC आधार कार्ड पेश करता है जो कि सामान्य आधार कार्ड का ज्यादा टिकाऊ वर्जन है। पीवीसी सामग्री से बना होने के चलते इसको लंबे समय तक उपयोग किया जा सकता है, जिसके साथ यह ज्यादा सुरक्षित भी रह सकता है। सरकार द्वारा जारी 12 अंकों का आधार नंबर भारत में पहचान के साथ-साथ पते के प्रमाण के तौर पर भी काम करता है। इसका उपयोग स्कूल/कॉलेज में एडिमिशन लेने से लेकर, सरकारी योजनाओं का लाभ लेने, हेल्थ, बैंकिंग और सिम कार्ड वेरिफिकेशन आदि के लिए किया जाता है। यहां हम आपको PVC Aadhaar कार्ड कैसे प्राप्त करके इसके बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
PVC आधार कार्ड को इस प्रकार से डिजाइन किया गया है, जिससे यह जीवन भर चल सकता है। इसे कहीं भी ले जाना आसाना है, यह डेबिट या क्रेडिट कार्ड की तरह वॉलेट में आराम से फिट हो जाता है। इसमें होलोग्राम, माइक्रो-टेक्स्ट, घोस्ट इमेज और एक सुरक्षित क्यूआर कोड है जिसे स्कैन करके पहचान तुरंत वेरिफाई की जा सकती है। यह एडवांस वर्जन पुराने कागज या लैमिनेटेड आधार कार्ड की जगह मजबूत है जो आमतौर पर समय के साथ खराब हो जाते हैं। इसकी बेहतर बनावट इसे पानी से होने वाले नुकसान, मुड़ने या फीके पड़ने से बचाती है, जिससे यह साफ होता है कि आप लंबे समय तक उपयोग कर सकते हैं।
UIDAI का PVC आधार कार्ड मजबूत होने के चलते घिसता नहीं है, रंग नहीं उड़ता और न ही मुड़ने का खतरा रहता है। हाई क्वालिटी वाले सिंथेटिक प्लास्टिक से तैयार होने के चलते यह कार्ड ऑथेंटिकेशन के लिए एडवांस फीचर्स से लैस है। इसका साइज एक एटीएम के बराबर यानी कि चौड़ाई 86 मिमी और लंबाई 54 मिमी होती है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये हैं 65 इंच डिस्प्ले वाले टॉप 5 स्मार्ट टीवी, घर पर होगा जबरदस्त मनोरंजन
iPhone 16 पर अभी भी बंपर डिस्काउंट! यहां से खरीदने पर होगी Rs 7,500 की बचत
IND vs SA Women Live: आज मिलेगा नया वर्ल्ड चैंपियन! भारत-साउथ अफ्रीका की फाइनल में टक्कर, यहां देखें Live
Google का दावा: लाखों रुपये वाले iPhone से ज्यादा सुरक्षित हैं Android स्मार्टफोन!