भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने नई आधार ऐप e-Aadhaar को लॉन्च कर दिया है।
Photo Credit: X/UIDAI
नया आधार ऐप कई सुविधाए प्रदान करता है।
भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने नया आधार ऐप e-Aadhaar को लॉन्च कर दिया है। यह नया ऐप आधार कार्ड अपडेट करने की प्रक्रिया को आसान बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है। नया मोबाइल एप्लिकेशन नागरिकों को अपनी आधार जानकारी अपडेट करने का एक आसान और सुरक्षित तरीका प्रदान करता है। इस ऐप के जरिए लोग अपने स्मार्टफोन से सीधे कॉन्टैक्ट नंबर जैसी निजी जानकारी अपडेट करने में मदद होगी। इसके बाद लोगों को किसी भी छोटे-मोटे अपडेट के लिए आधार सेंटर पर जाने की जरूरत नहीं होगी। आइए नई आधार ऐप के बारे में विस्तार से जानते हैं।
वर्तमान में आधार जानकारी जैसे कि जन्मतिथि, नाम या एड्रेस में बदलाव के लिए आधार सर्विस सेंटर जाकर फिजिकल डॉक्यूमेंट दिखाने होते हैं। हालांकि, इस नए ई-आधार ऐप के साथ आधार अपडेट करने की प्रक्रिया पूरी तरह से डिजिटल हो जाएगी। यूजर्स घर से बाहर निकले बिना या फिजिकल सेंटर पर जाए बिना अपना पता, फोन नंबर, जन्मतिथि और अन्य जन सांख्यिकीय जानकारी अपडेट कर पाएंगे।
e-Aadhaar ऐप को आप गूगल प्ले स्टोर और आईओएस ऐप स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं, जिसके बाद आप आसानी से इसका उपयोग कर पाएंगे।
Aadhaar डाउनलोड करने के बाद आपको सीधे I'm ready with my Aadhaar पर क्लिक करना है।
उसके बाद आपको आपना आधार नंबर दर्ज करना है और कंटीन्यू पर क्लिक करना है।
फिर आपको टर्म्स और कंडीशन पढ़ने के बाद नीचे एग्री पर टिक करके प्रोसीड पर क्लिक करना है।
अब आपको आधार लिंक्ड मोबाइल नंबर या फिर किसी और मोबाइल नंबर का उपयोग करके आगे बढ़ना है।
इसके लिए आपको प्रोसिड टू सेंड SMS पर क्लिक करना है।
उसके बाद आपके मोबाइल की स्क्रीन पर एक SMS नजर आएगा, नीचे आपको Send SMS पर क्लिक करना है।
SMS सेंड होने के बाद आपको मैसेज बॉक्स पर रीडायरेक्ट कर दिया जाएगा, जहां पर आपको मैसेज को सेंड करना है।
इस प्रक्रिया के बाद आपको मोबाइल नंबर वेरिफाइड हो जाएगा।
फिर आपको नीचे कंटीन्यू टू फेस ऑथेंटिकेशन पर क्लिक करना है।
अब आपको स्क्रीन पर नजर आ रहे इंस्ट्रक्शन को फॉलो करते हुए फेस ऑथेंटिकेशन की प्रक्रिया शुरू करनी है।
फेस ऑथेंटिकेशन के लिए ऐप फोन का फ्रंट कैमरा खोलेगी और स्क्रीन पर सेल्फी में आपको अपनी आंखे बंद करके इसको पूरा करना है।
फिर स्क्रीन पर 6 डिजिट का नंबर वाला सिक्योरिटी पासवर्ड सेट करना है (यह फोन में आधार प्रोफाइल को प्रोटेक्ट करने का तरीका है) और ऐप सेटअप हो जाएगा और आप इसे उपयोग कर पाएंगे।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन
पाकिस्तान का AI स्ट्रोक! बना डाला खुद का AI डेटा सेंटर, ऐसे होगा फायदा ...
Nubia Fold हुआ Nubia Flip 3 के साथ लॉन्च, 50MP कैमरा और बड़ी बैटरी जैसे फीचर्स से लैस, जानें कीमत
आपके Aadhaar का कहां-कहां हुआ है इस्तेमाल, इस ऐप से करें चेक