UIDAI ने बीते साल नया Aadhaar ऐप लॉन्च किया था जो कि कई सुविधाओं को आधार यूजर्स के फोन पर ही प्रदान करता है
Photo Credit: Gadgets 360
नया Aadhaar ऐप कई फीचर्स प्रदान करता है।
भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने बीते साल नया Aadhaar ऐप लॉन्च किया था जो कि कई सुविधाओं को आधार यूजर्स के फोन पर ही प्रदान करता है। यूजर्स अपने घर बैठे-बैठे कई सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं। आज हम आधार ऐप के जरिए मिलने वाले एक ऐसे ही फीचर के बारे में बात कर रहे हैं, जिसके बारे में आपको शायद ही मालूम होगा। जी हां आधार ऐप यूजर्स को सरकार द्वारा वैध कॉन्टैक्ट कार्ड प्रदान करता है, जिसे आप दूसरे लोगों को साथ शेयर कर सकते हैं। आइए आधार ऐप के जरिए मिलने वाले सरकार द्वारा वैध कॉन्टैक्ट कार्ड के बारे में विस्तार से जानते हैं।
सबसे पहले आपको अपने फोन में आधार ऐप को खोलना है। अगर आपके फोन में ऐप डाउनलोड नहीं है तो सबसे पहले उसे एंड्रॉयड या आईओएस डिवाइस के हिसाब से गूगल प्ले स्टोर या एप्पल ऐप स्टोर से डाउनलोड करना है। फोन में ऐप इंस्टॉल करने के बाद आपको अपना आधार नंबर दर्ज करना है और फोन में प्राप्त हुए ओटीपी को दर्ज करके ऐप में रजिस्टर्ड करना है। फिर आपको 6 डिजिट का सिक्योरिटी पिन सेट करना है जो कि आधार ऐप पर अतिरिक्त सुरक्षा की परत जोड़ता है।
अब आपको अपने फोन में नया Aadhaar ऐप खोलने के बाद 6 डिजिट का सिक्योरिटी पिन दर्ज करना है और आगे बढ़ना है।
Aadhaar ऐप में आपको नीचे की ओर स्वाइप करके जाना है, जहां पर आपको कई विकल्प नजर आएंगे।
नीचे स्वाइप करने के बाद Aadhaar ऐप में आपको माई कॉन्टैक्ट कार्ड के ऑप्शन पर टैप करना है।
अब आपके फोन की स्क्रीन पर एक क्यूआर कोर्ड खुलकर सामने आएगा जो कि आपका कॉन्टैक्ट कार्ड है।
आपके जिसके भी साथ अपना कॉन्टैक्ट कार्ड साझा करना चाहते हैं तो स्क्रीन पर दिए गए शेयर बटन पर टैप करना है और कॉन्टैक्ट को वॉट्सऐप, ईमेल, मैसेंजर समेत अन्य ऐप्स के जरिए दूसरे लोगों के साथ शेयर कर सकते हैं।
आपको बता दें कि इसके अलावा आप इस क्यूआर कोड को स्कैन करके भी शेयर कर सकते हैं, यानी कि दूसरे व्यक्ति द्वारा फोन के कैमरा से क्यूआर कोड को स्कैन किया जा सकता है, जिससे उन्हें आपका कॉन्टैक्ट कार्ड मिल जाएगा।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन
Oppo Reno 15 Pro Mini नए खूबसूरत कलर में लॉन्च, 200 मेगापिक्सल कैमरा, 6200mAh है बैटरी
फोन से पतला पावर बैंक! Xiaomi के नए UltraThin Magnetic Power Bank में वायरलेस चार्जिंग भी, जानें कीमत