Lenovo ThinkPad T14s Gen 6 (AMD) लैपटॉप भारत में लॉन्च, 17 घंटे तक चलेगी बैटरी
Lenovo ThinkPad T14s Gen 6 (AMD) भारतीय बाजार में लॉन्च हो गया है। ThinkPad T14s Gen 6 (AMD) के 32GB RAM + 256 GB SSD स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,37,270 रुपये है। ThinkPad T14s Gen 6 (AMD) में 14 इंच की WUXGA आईपीएस टच डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1920 x 1200 पिक्सल। बैटरी बैकअप की बात करें तो यह 65W USB-C चार्जिंग के साथ 3 सेल ली-पॉलिमर 58Wh बैटरी से लैस है।