हाल ही में लॉन्च किए गए Nothing Phone 3 की देश में बिक्री आज (15 जुलाई) से शुरू हो गई है। इसके साथ Headphone 1 को भी बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया है। Nothing Phone 3 में प्रोसेसर के तौर पर Snapdragon 8s Gen 4 दिया गया है। इसमें बैक पर नया Glyph Matrix डिजाइन है।
Nothing Phone 3 और Nothing Headphone 1 की बिक्री ई-कॉमर्स साइट
Flipkart, Croma, Vijay Sales और अन्य प्रमुख रिटेल स्टोर्स के जरिए की जाएगी। इस
स्मार्टफोन के 12 GB के RAM और 256 GB की स्टोरेज वाले वेरिएंट का प्राइस 79,999 रुपये और 16 GB + 512 GB का 89,999 रुपये का है। इसे व्हाइट और ब्लैक कलर्स में उपलब्ध कराया गया है। Nothing Phone 3 में 6.67-इंच 1.5K AMOLED डिस्प्ले है 120 Hz के एडेप्टिव रिफ्रेश रेट और 4,500 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल के साथ है। इसके डिस्प्ले के लिए Gorilla Glass 7i प्रोटेक्शन दिया गया है। इसमें प्रोसेसर के कौर पर Qualcomm का नया Snapdragon 8s Gen 4 है। इसके रियर में 50 मेगापिक्सल के तीन कैमरे दिए गए हैं। इसके फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए 50 मेगापिक्सल का कैमरा है। Nothing Phone 3 की 5,500mAh बैटरी 65 W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
इस स्मार्टफोन की प्री-बुकिंग कराने वाले कस्टमर्स को Nothing Ear मुफ्त दिया जाएगा। Nothing Phone 3 की फ्लिपकार्ट पर ICICI Bank और IDFC First Bank के कार्ड से खरीदने वाले कस्टमर्स को 5,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा 12,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस भी उपलब्ध है। हालांकि, यह एक्सचेंज बोनस पुराने मोबाइल के मॉडल और स्थिति पर निर्भर करेगा। इसके अलावा कस्टमर्स के लिए 3,333 रुपये प्रति महीने से नो-कॉस्ट EMI का भी विकल्प है। यह ऑफर प्रमुख बैंकों से डेबिट और क्रेडिट कार्ड ट्रांजैक्शंस पर है।
Nothing Headphone 1 का सेल के पहले दिन 19,999 रुपये का है। हाल ही में ब्रिटेन की इस फर्म ने बेंगलुरु में एक ड्रॉप इवेंट आयोजित किया था। इसमें पात्र कस्टमर्स को Nothing Phone 3 को एक्सपीरिएंस करने और इसे सेल शुरू होने से पहले खरीदने का मौका मिला था। इसके साथ ही शुरुआती 100 बायर्स को Nothing Headphone 1 को मुफ्त दिया गया था।