देश की प्रमुख स्मार्टफोन कंपनियों में शामिल Lava का Agni 4 जल्द लॉन्च किया जा सकता है। यह पिछले वर्ष अक्टूबर में पेश किए गए Agni 3 की जगह लेगा। हालांकि, कंपनी ने इस स्मार्टफोन की पुष्टि नहीं की है। इसके स्पेसिफिकेशंस के बारे में कुछ लीक से जानकारी मिली है।
एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार,
Lava के आगामी स्मार्टफोन का प्राइस लगभग 25,000 रुपये का हो सकता है। अगर कंपनी इस प्राइस पर यह स्मार्टफोन लॉन्च करती है तो Agni 3 की तुलना में यह काफी अधिक होगा। Lava Agni 3 के 8 GB के RAM और 128 GB की स्टोरेज वाले बेस वेरिएंट का प्राइस 20,999 रुपये का था। हालांकि, यह चार्जर के साथ इस स्मार्टफोन का प्राइस 22,999 रुपये का है। Lava Agni 3 के 256 GB की स्टोरेज वाले वेरिएंट का चार्जर के साथ प्राइस 24,999 रुपये का है।
टिप्सटर Yogesh Brar ने Lava Agni 4 के डिजाइन का भी खुलासा किया है। इस स्मार्टफोन में हॉरिजॉन्टल तरीके से अलाइन रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें पिल-शेप कैमरा आइलैंड दिया गया है। इसमें दो कैमरा के बीच एक LED फ्लैश भी दिख रहा है। इस
स्मार्टफोन में दोनों साइड पर मेटल फ्रेम हो सकता है। इसमें पावर और वॉल्यूम कंट्रोल बटन स्मार्टफोन के दायीं साइड पर हो सकते हैं। इसमें 6.78 इंच फुल HD+ डिस्प्ले 120 Hz के रिफ्रेश रेट के साथ हो सकता है। इस स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 8350 चिपसेट दिया जा सकता है। Lava Agni 4 में 7,000 mAh से अधिक की बैटरी हो सकती है।
Lava Agni 3 5G में 6.78 इंच का 3D कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले (1,200 x 2,652 पिक्सल्स) 120 Hz के रिफ्रेश रेट और 1, 200 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल के साथ है। इसमें 1.74 इंच का सेकेंडरी AMOLED डिस्प्ले (336 x 480 पिक्सल्स) दिया गया है। इस स्मार्टफोन में ऑक्टाकोर MediaTek Dimensity 7300X चिपसेट के साथ Mali-G615 MC2 GPU है। यह Android 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। इसमें सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इस स्मार्टफोन की 5.000 mAh की बैटरी 66 W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। Lava Agni 3 की रियर कैमरा यूनिट में ऑप्टिकल इमेज स्टैबलाइजेशन (OIS) सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का Sony प्राइमरी कैमरा, f/2.2 अपार्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 8 मेगापिक्सल का 3x टेलीफोटो कैमरा है। इसके फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए 16 मेगापिक्सल कैमरा है।