राज्य सरकारों को DoT से मिली BSNL की सर्विस का इस्तेमाल करने की सलाह

टेलीकॉम कंपनियों के एंटरप्राइज रेवेन्यू में सरकारी कॉन्ट्रैक्ट्स से मिलने वाली रकम की बड़ी हिस्सेदारी होती है

विज्ञापन
Written by आकाश आनंद, अपडेटेड: 11 जून 2025 22:28 IST
ख़ास बातें
  • BSNL का 4G नेटवर्क पूरे देश में मौजूद नहीं है
  • बड़ी प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों का 5G नेटवर्क देश के बड़े हिस्से में है
  • पिछले वित्त वर्ष में BSNL को लगभग 2,247 करोड़ रुपये का लॉस हुआ है

प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों के विपरीत BSNL का 4G नेटवर्क पूरे देश में मौजूद नहीं है

टेलीकॉम डिपार्टमेंट (DoT) ने राज्य सरकारों से डेटा सिक्योरिटी की जरूरतों को पूरा करने के लिए सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) की सर्विस का इस्तेमाल करने का निवेदन किया है। टेलीकॉम कंपनियों के एंटरप्राइज रेवेन्यू में सरकारी कॉन्ट्रैक्ट्स से मिलने वाली रकम की बड़ी हिस्सेदारी होती है। 

एक मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि इस पत्र में राज्य सरकारों को BSNL के साथ ही महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड (MTNL) की टेलीकॉम सर्विस का भी इस्तेमाल करने की सलाह दी गई है। हालांकि, Reliance Jio और Bharti Airtel जैसी प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों के विपरीत BSNL का 4G नेटवर्क पूरे देश में मौजूद नहीं है। बड़ी प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों का 5G नेटवर्क भी देश के बड़े हिस्से में शुरू हो चुका है। 

टेलीकॉम इंडस्ट्री से जुड़े एग्जिक्यूटिव्स का कहना है कि सरकार की ओर से प्रोजेक्ट के आधार पर सरकारी टेलीकॉम कंपनियों की सर्विसेज का इस्तेमाल करने का निर्देश दिया जाता रहा है। हालांकि, इस तरह का निर्देश पहली बार दिया गया है। DoT के सेक्रेटरी, Neeraj Mittal की ओर से सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों को अप्रैल में लिखे गए इस पत्र में कहा गया है, "टेलीकॉम सेक्टर में BSNL और MTNL की प्रतिस्पर्धी ताकत बढ़ रही है और केंद्रीय मंत्रिमंडल की ओर से पहले लिए गए फैसले के संदर्भ में आपसे राज्य सरकार के सभी डिपार्टमेंट्स, एजेंसियों, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों की लैंडलाइन, ब्रॉडबैंड और लीज्ड लाइन की जरूरतों के लिए BSN और MTNL की सर्विसेज का इस्तेमाल करने पर विचार करने का निवेदन किया जाता है।" 

पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में BSNL ने लगभग 280 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया है। यह 18 वर्ष बाद पहली बार है कि जब BSNL ने लगातार दो तिमाहियों में प्रॉफिट हासिल किया है। कंपनी को 4G सर्विस से मोबाइल सेगमेंट में रेवेन्यू बढ़ाने में सहायता मिली है। पिछले वित्त वर्ष में इस सरकारी टेलीकॉम कंपनी को लगभग 2,247 करोड़ रुपये का लॉस हुआ है। इससे पिछले वित्त वर्ष में कंपनी के लगभग 5,370 करोड़ रुपये के नुकसान से यह 58 प्रतिशत कम है। BSNL ने पिछले वित्त वर्ष में अपना सबसे अधिक कैपिटल एक्सपेंडिचर किया है। कंपनी के इबिट्डा मार्जिन में भी बढ़ोतरी हुई है। पिछले वित्त वर्ष में कंपनी का ऑपरेटिंग रेवेन्यू लगभग 7.8 प्रतिशत बढ़कर लगभग 20,841 करोड़ रुपये का है। 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Gadgets 360 में आकाश आनंद डिप्टी ...और भी

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Elon Musk की टेस्ला को भारत में मिला ठंडा रिस्पॉन्स, लॉन्च के बाद से सिर्फ 600 EV के मिले ऑर्डर
  2. Realme का 10,000mAh की बैटरी वाला स्मार्टफोन जल्द होगा लॉन्च
#ताज़ा ख़बरें
  1. Netflix वाला झटका अब YouTube पर! ये नियम तोड़ा तो एक्सेस बंद!
  2. Elon Musk की टेस्ला को भारत में मिला ठंडा रिस्पॉन्स, लॉन्च के बाद से सिर्फ 600 EV के मिले ऑर्डर
  3. OnePlus 15 में हो सकता है कंपनी का प्रॉपराइटरी कैमरा
  4. Pixel 10a खरीदने का इंतजार? नहीं मिलेंगे लेटेस्ट प्रोसेसर और ये जरूरी फीचर्स!
  5. Amazon Great Indian Festival Sale 2025: इन स्मार्टफोन, लैपटॉप, गैजेट्स को डाल लें विशलिस्ट में, मिलेगा भारी डिस्काउंट!
  6. Realme का 10,000mAh की बैटरी वाला स्मार्टफोन जल्द होगा लॉन्च
  7. 2.5 अरब यूजर्स का डेटा ‘खतरे’ में? Google ने इस दावे पर बताया सच!
  8. IT हब बेंगलुरु में खुला Apple का पहला स्टोर, अगले सप्ताह लॉन्च होगी नई आईफोन सीरीज
  9. Amazon Great Indian Festival Sale 2025 जल्द होगी शुरू, प्राइम मेंबर्स को मिलेगा 24 घंटे पहले एक्सेस
  10. Semicon India 2025: भारत का पहला सेमीकंडक्टर चिप Vikram 32-bit तैयार, PM मोदी ने कही ये बड़ी बात
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.