Jio का अतिरिक्त डेटा ऑफरः किन-किन स्मार्टफोन को मिल रहा है फायदा

सस्ते दाम वाले रीचार्ज पैक पेश करने के साथ रिलायंस जियो ने कई स्मार्टफोन निर्माता कंपनियों ने साथ साझेदारी भी की है। इस पार्टनरशिप के ज़रिए ग्राहकों को अतिरिक्त डेटा मिलता है।

Jio का अतिरिक्त डेटा ऑफरः किन-किन स्मार्टफोन को मिल रहा है फायदा
ख़ास बातें
  • आज की तारीख में रिलायंस जियो की सेवाएं मुफ्त नहीं हैं
  • लेकिन यह अब भी बाकी टेलीकॉम कंपनियों की तुलना में सस्ती हैं
  • रिलायंस जियो ने कई स्मार्टफोन निर्माता कंपनियों ने साथ साझेदारी भी की है
विज्ञापन
पिछले साल लॉन्च के साथ रिलायंस जियो ने टेलीकॉम की दुनिया को बदल कर रख दिया। देशभर के ग्राहकों को मुफ्त 4जी डेटा देकर कंपनी ने एक नई क्रांति की शुरुआत कर दी। आज की तारीख में रिलायंस जियो की सेवाएं मुफ्त नहीं हैं, लेकिन यह अब भी बाकी टेलीकॉम कंपनियों की तुलना में सस्ती हैं। सस्ते दाम वाले रीचार्ज पैक पेश करने के साथ रिलायंस जियो ने कई स्मार्टफोन निर्माता कंपनियों ने साथ साझेदारी भी की है। इस पार्टनरशिप के ज़रिए ग्राहकों को अतिरिक्त डेटा मिलता है। इसके लिए कम से कम 309 रुपये वाले पैक से रीचार्ज करना होता है। Samsung, Xiaomi, Micromax, Oppo और Vivo सहित भारतीय मार्केट की सभी नामी कंपनियां रिलायंस जियो के साथ साझेदारी में अतिरिक्त डेटा दे रही हैं।

अतिरिक्त डेटा को रीडीम करने के लिए उपभोक्ता को मायजियो ऐप में जाना होगा। यहां पर माय वाउचर सेक्शन में रीडीम आइकन पर टैप करना होगा। इसके बाद ऑफर में बताए गए न्यूनतम राशि से रीचार्ज करना होगा। इसके बाद अतिरिक्त डेटा अपने आप ही अकाउंट में आ जाएगा। रिलायंस जियो की आधिकारिक वेबसाइट पर बताया गया है कि मायजियो डेटा बैलेंस में अतिरिक्त डेटा जुड़ने में 48 घंटे तक का वक्त लग सकता है। अगर आप आखिरी तारीख तक इस ऑफर को इस्तेमाल में नहीं लाते हैं तो अतिरिक्त डेटा अपने आप रद्द हो जाएगा। आइए एक नज़र उन कंपनियों पर डालते हैं जिन्होंने रिलायंस जियो के साथ साझेदारी की है।
 
Jio

रिलायंस लाइफ
रिलायंस के चल रहे ऑफर के तहत, ग्राहकों को 30 दिसंबर तक लाइफ सी459 और सी451 खरीदने पर क्रमशः 4,699 रुपये और 4,999 रुपये चुकाने होंगे। इन फोन के साथ मुफ्त जियो प्राइम मेंबरशिप और 459 रुपये वाला पहला रीचार्ज मुफ्त मिलेगा। इसके अलावा, 31 मार्च 2018 से पहले हर रीचार्ज पर 5 जीबी अतिरिक्त डेटा मिलेगा।

लाइफ स्मार्टफोन के बाकी दूसरे स्मार्टफोन पर, ग्राहकों को 309 रुपये, 399 रुपये, 459 रुपये या 499 रुपये के रीचार्ज पर 31 मार्च 2018 से पहले 6 जीबी डेटा का भी ऑफर है। इसी तरह 509 रुपये या ज़्यादा का रीचार्ज कराने पर 12 जीबी अतिरिक्त डेटा भी मिलेगा। इन डिवाइस में Earth 1, Earth 2, Water 1, Water 7S, Water 8, Water 10, Water 11, F1, F1S, और Wind 4S शामिल हैं।

ऑफर का ब्यौरा

सैमसंग

सैमसंग गैलेक्सी नोट 8, गैलेक्सी एस8 और गैलेक्सी एस8+ के खरीदारों को प्रमोशनल ऑफर के तहत 309 रुपये का रीचार्ज कराने पर 28 जीबी की जगह 56 जीबी डेटा (हर रोज 2 जीबी डेटा) मिलेगा। यह अतिरिक्त डेटा 8 रीचार्ज के लिए उपलब्ध होगा, जिसक मतलब है कि स्मार्टफोन के साथ कुल 448 जीबी डेटा मिलेगा। सैमसंग के दूसरे 4जी फोन पर कुल 180 जीबी अतिरिक्त डेटा मिलेगा अगर ग्राहक 309 रुपये या ज़्यादा का रीचार्ज कराते हैं। नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर आप जान सकते हैं कि आपके स्मार्टफोन पर यह ऑफर मिलेगा या नहीं।

ऑफर का ब्यौरा

वीवो

वीवो वी7 और वी7+ के ग्राहकों को रिलायंस जियो के 309 रुपये या ज़्यादा के रीचार्ज पर 10 जीबी अतिरिक्त डेटा मिलेगा। यह ऑफर 31 मई, 2018 तक वैध है। वीवो एक्स5 मैक्स और वी5 प्लस के ग्राहकों को 309 रुपये या ज़्यादा के अधिकतम 6 रीचार्ज पर 10 जीबी अतिरिक्त डेटा मिलेगा। दूसरी तरफ़ Vivo Y21L, Y27L, Y31L, Y51L, V1, V1Max, V3, V3Max, X5Pro, Xshot, Y55L, V5, Y53, Y55S, Y66, V5S, और Y69 खरीदने पर 7 जीबी अतिरिक्त डेटा मिलेगा।

ऑफर का ब्यौरा

ओप्पो

Oppo F5, F5 Youth, F1 Plus, F3 और F3 Plus खरीदने पर ग्राहकों को 309 रुपये या ज़्यादा के रीचार्ज पर 100 जीबी अतिरिक्त रिलायंस जियो डेटा मिलेगा। सिम को 10 रीचार्ज कराने के दौरान हर बार अतिरिक्त 10 जीबी डेटा के तौर पर दिया जाएगा। यह ऑफर 31 मार्च 2018 तक ही है। इसी तरह Oppo F1s, A33f, A37F, A37Fw, A57, A71 यूज़र को 6 रीचार्ज पर अतिरिक्त 10 जीबी डेटा मिलेगा।  

ऑफर का ब्यौरा

शाओमी

शाओमी-जियो की साझेदारी के तहत, चुनिंदा हैंडसेट यूज़र 309 रुपये या ज़्यादा के रीचार्ज पर 5 जीबी अतिरिक्त डेटा पाएंगे। यह ऑफर अधिकतम छह रीचार्ज के लिए है और इसकी अंतिम तिथि 31 मार्च 2018 है। इस लिस्ट में शामिल हैंडसेट हैं-  Xiaomi Redmi 2, Redmi 2 Prime, Redmi Note 4G, Redmi Note 4G Prime, Mi 4i, Redmi Note 3, Mi 5, Mi Max, Mi Max Prime, Redmi 3s, Redmi 3s Plus, Redmi 3s Prime, Redmi Note 4, Redmi 4A, Redmi 4, और Mi A1.

मी मैक्स 2 के खरीदारों को 31 मार्च 2018 तक रीचार्ज कराने पर जियो हर रीचार्ज पर 10 जीबी अतिरिक्त डेटा ऑफर कर रही है। एक बार फिर, इस ऑफर को पाने के लिए ग्राहकों को कम से कम 309 रुपये का रीचार्ज कराना होगा।

ऑफर का ब्यौरा

मोटोरोला

अगर आपने मोटो ज़ेड प्ले (10 अगस्त, 2017 के बाद) और मोटो ज़ेड2 प्ले (15 जून 2017 के बाद) खरीदा है, तो आपको अधिकतम छह रीचार्ज पर 10 जीबी के हिसाब से कुल 60 जीबी अतिरिक्त डेटा मिल जाएगा। 10 अगस्त के बाद Moto C, Moto E, Moto M, Moto E3 Power, Moto G4 Play, Moto G5, Moto G5 Plus, Moto G5S और  Moto G5S Plus खरीदने वाले ग्राहकों को 5 जीबी अतिरिक्त डेटा मिलेगा। 31 मार्च 2018 को खत्म होने वाले इस ऑफर का फायदा लेने के लिए कम से कम 309 रुपये के रीचार्ज की बाध्यता है।

ऑफर का ब्यौरा

माइक्रोमैक्स

माइक्रोमैक्स डुअल 5 खरीदारों को 5 बार 309 रुपये या इससे ज़्यादा के रीचार्ज पर 10 जीबी अतिरिक्त डेटा मिलेगा, यानी कुल 50 जीबी अतिरिक्त डेटा। इसी तरह, Dual 5, Vdeo 1, Vdeo 2, Vdeo 3, Vdeo 4, Bharat 2, Evok Power, Evok Note, Bolt Selfie, Canvas 5 Lite, Unite 4 Plus, Yureka S, Yureka Black, Yunicorn, Canvas 1, Yunique 2, Selfie 2 हैंडसेट यूज़र को भी 5 जीबी अतिरिक्त डेटा मिलेगा। गौर करने वाली बात है कि यूज़र को इस ऑफर का फ़ायदा तभी मिलेगा जबकि आपने जियो सिम का इस्तेमाल अपने माइक्रोमैक्स हैंडसेट में 27 नवंबर या उसके बाद पहली बार किया हो।

कैनवस इनफिनिटी सीरीज़ की बात करें तो, ग्राहकों को छह रीचार्ज पर 5 जीबी डेटा मिलेगा। जबकि इवोक डुअल नोट खरीदारों को यही फायदा पांच रीचार्ज के लिए मिलेगा। सभी हैंडसेट के लिए इस ऑफर की अंतिम तिथि 31 मार्च, 2018 है।

ऑफर का ब्यौरा

लेनोवो

Lenovo A7700, A6600, K5 Plus, K6 Power, K6 Note, K5 Note और K8 ग्राहकों को 309 रुपये या ज़्यादा के छह रीचार्ज पर 5 जीबी अतिरिक्त डेटा मिलेगा। इस ऑफर को पाने के लिए अंतिम तारीख़ 31 मार्च, 2018 है।

ऑफर का ब्यौरा

नोकिया

नोकिया 8 खरीदने वाले यूज़र को 10 रीचार्ज पर 10 जीबी अतिरिक्त डेटा मिलेगा यानी कुल मिलाकर 100 जीबी अतिरिक्त डेटा। यह ऑफर 31 अगस्त, 2018 तक है और सब्सक्राइबर को इस ऑफर के फायदे के लिए 309 रुपये या ज़्यादा का रीचार्ज कराना होगा। इसी तरह, नोकिया 5 और नोकिया 3 के यूज़र को 10 रीचार्ज पर 5 जीबी अतिरिक्त डेटा, और नोकिया 3 व नोकिया 2 के ग्राहकों को 9 से ज़्यादा रीचार्ज पर 5 जीबी अतिरिक्त डेटा का ऑफर है।

ऑफर का ब्यौरा

वनप्लस

वनप्लस 5टी भले ही इस लिस्ट में ना हो, लेकिन जिनके पास वनप्लस 5, वनप्लस 3टी, वनप्लस 3 और वनप्लस 2 है उन्हें 60 जीबी अतिरिक्त Jio डेटा मिलेगा। 31 मार्च, 2018 से पहले इन हैंडसेट यूज़र को 309 रुपये या ज़्यादा के रीचार्ज पर 10 जीबी अतिरिक्त डेटा मिलेगा। हालांकि, इन ऑफर को पाने के लिए शर्त है कि जियो नंबर का इस्तेमाल इन हैंडसेट पर 18 अगस्त, 2017 से पहले ना हुआ हो।

ऑफर का ब्यौरा

एलजी

एलजी जी6 को जिन ग्राहकों ने खरीदा है, उन्हें जियो की तरफ़ से 100 जीबी डेटा मिलेगा। इस ऑफर के लिए अंतिम तारीख़ 31 मार्च, 2018 है और 309 रुपये या ज़्यादा के रीचार्ज पर 10 रीचार्ज पर 10 जीबी अतिरिक्त डेटा मिलेगा।

ऑफर का ब्यौरा

असूस

असूस ज़ेनफोन एआर पर जियो 99 रुपये की मुफ्त प्राइम मेंबरशिप के अलावा 10 रीचार्ज पर 10 जीबी अतिरिक्त डेटा दे रही है। इसके लिए 309 रुपये या ज़्यादा के रीचार्ज कराना होगा और अंतिम तारीख़ 31 मार्च, 2018 है। ZenFone Selfie, ZenFone Max, ZenFone Live, ZenFone Go 4.5 LTE, ZenFone Go 5.0 LTE, ZenFone Go 5.5 LTE, ZenFone 2 और ZenFone 4 Selfie खरीदने वाले ग्राहकों को 309 रुपये या ज़्यादा के रीचार्ज पर हर बार 3 जीबी अतिरिक्त डेटा मिलेगा। इसके लिए आख़िरी तारीख़ 31 मार्च, 2018 है। वहीं ZenFone 2 Laser, ZenFone 2 Laser 5.5, ZenFone 3S Max, ZenFone 3 Laser, ZenFone 3 Max 5.2, ZenFone 3 Max 5.5 और ZenFone 4 Selfie Dual Cam यूज़र को 5 जीबी अतिरिक्त डेटा मिलेगा। जियो ज़ेनफोन ज़ूम, ज़ेनफोन 3 डीलकस ज़ेनफोन 3 अल्ट्रा, ज़ेनफोन 3 5.2, ज़ेनफोन 3 5.5 और ज़ेनफोन 4 सेल्फी प्रो ग्राहकों को 10 जीबी अतिरिक्त 4जी डेटा दिया जा रहा है।

ऑफर का ब्यौरा

इनफोकस

इनफोकस टर्बो 5 प्लस और स्नैप 4 खरीदारों को 309 रुपये या ज़्यादा के 4 रीचार्ज पर हर बार अतिरिक्त 5 जीबी डेटा मिलेगा। वहीं, InFocus A1, A1s, A3, Turbo 5s खरीदने वाले यूज़र को भी अधिकतम चार रीचार्ज पर 5 जीबी अतिरिक्त डेटा मिलेगा। इन फोन पर इस डेटा ऑफर के लिए अंतिम तारीख़ 31 मार्च 2018 है।

ऑफर का ब्यौरा

जियोनी
रिलायंस जियो 15 जून 2017 के बाद खरीदे गए जियोनी स्मार्टफोन के साथ 60 जीबी तक का अतिरिक्त डेटा दे रही है। Gionee P5L और P7 को 6 बार रीचार्ज कराने पर 2 जीबी अतिरिक्त डेटा मिलेगा। वहीं, जियोनी ए1, जियोनी एम5 प्लस, जियोनी एस6 प्रो, जियोनी ए1 प्लस और जियोनी ईलाइफ ई8 को 6 बार 10 जीबी अतिरिक्त डेटा मिलेगा। इसी तरह से जियोनी ईलाइफ एस6, ईलाइफ एस7, मैराथन एम5, एस प्लस, एस6एस, एफ103 प्रो, एम5 लाइट सीडीएमए, मैराथन एम4, मैराथन एम5 लाइट, पी7 मैक्स और जियोनी एफ103 के साथ 5 जीबी अतिरिक्त डेटा मिलेगा।

ऑफर का ब्यौरा

पैनासोनिक

पैनासोनिक एलुगा आई5, एलुगा ए4, एलुगा आई2, पी88, एलुगा ए2, पी88, एलुगा ए2, एलुगा प्रिम, एलुगा पल्स एक्स, पी85, एलुगा रे, एलुगा रे एक्स, एलुगा रे मैक्स और पी55 मैक्स हैंडसेट यूज़र अगर जियो नंबर को 309 रुपये या इससे महंगे पैक से रीचार्ज कराते हैं तो उन्हें अतिरिक्त 5 जीबी डेटा मिलेगा। हालांकि, इन डिवाइस को 15 जून 2017 के बाद खरीदा जाना है। और ऑफर का फायदा पाने की आखिरी तारीख 31 मार्च 2018 है।

ऑफर का ब्यौरा

आईटेल

आईटेल और जियो की साझेदारी के तहत 30 जून 2017 या उसके बाद खरीदे गए चुनिंदा स्मार्टफोन के साथ 5 जीबी अतिरिक्त डेटा मिलेगा। ऑफर का फायदा कम से कम 309 रुपये के पैक से रीचार्ज करने पर मिलेगा। यह ऑफर Itel ITL511, Itel ITL512, Itel ITL518, Itel ITL520, Itel A21, Itel A41, Itel A41 Plus, Itel P41, Spice F301, Spice F302, Spice K601 और Spice V801 स्मार्टफोन के साथ है।

ऑफर का ब्यौरा

Karbonn

17 अगस्त 2017 के बाद खरीदे गए कार्बन स्मार्टफोन के साथ रिलायंस जियो 5 जीबी अतिरिक्त डेटा दे रही है। इसके लिए भी कम से कम 309 रुपये के पैक से रीचार्ज कराना होगा। इस ऑफर की आखिरी तारीख 31 मार्च 2018 है और इसका फायदा सर्वाधिक पांच बार उठाया जा सकेगा। इस तरह से उपभोक्ता कुल 25 जीबी डेटा अतिरिक्त पाएंगे। इन स्मार्टफोन के साथ मिल रहा ऑफरः ए40 इंडियन, ए41 पावर, के9 स्मार्ट युवा, ऑरा पावर 4जी, ऑरा स्लीक 4जी, के9 स्मार्ट 4जी, के9 विराट 4जी, ऑरा नोट 4जी, ऑरा नोट 2, ऑरा नोट प्ले, ऑरा पावर 4जी प्लस, के9 कवच और टाइटेनियम विस्टा 4जी।

ऑफर का ब्यौरा

कूलपैड

3 सितंबर 2017 के बाद Coolpad Note 3, Note 3 Lite, Note 3 Plus, A8, Mega 2.5D, Note 5, Cool 1, Mega 3, Note 3S, Note 5 Lite और Cool Play 6 स्मार्टफोन खरीदने वाले ग्राहकों को रिलायंस जियो 20 जीबी तक का डेटा दे रही है। डेटा एक बार नहीं मिलेगा, इसे चार रीचार्ज में बांटा गया है। ऑफर का आखिरी तारीख 31 मार्च 2018 है।

ऑफर का ब्यौरा

ज़ियॉक्स

ज़ियॉक्स स्मार्टफोन को रिलायंस जियो की ओर से 20 जीबी तक अतिरिक्त डेटा मिलेगा। इस ब्रांड को स्मार्टफोन को 31 अक्टूबर 2017 के बाद खरीदा जाना है और कम से कम 309 रुपये से रीचार्ज कराना होगा। जियो की ओर से अतिरिक्त डेटा 5 जीबी के किश्त में दिया जाएगा। 31 मार्च 2018 तक इसका फायदा सर्वाधिक चार बार उठाया जा सकेगा। इन ज़ियॉक्स हैडंसेट के साथ है यह ऑफर- एस्ट्रा 4जी, एस्ट्रा चैंप 4जी, एस्ट्रा कलर्स 4जी, एस्ट्रा कर्व 4जी, एस्ट्रा फोर्स 4जी, एस्ट्रा मेटल 4जी, एस्ट्रा नेक्स्ट 4जी, एस्ट्रा नेक्स्ट प्रो, एस्ट्रा टाइटन 4जी, एस्ट्रा वीवा 4जी, एस्ट्रा यंग 4जी और एस्ट्रा यंग प्रो।

ऑफर का ब्यौरा

इंटेक्स

इंटेक्स ब्रांड के स्मार्टफोन खरीदने वाले ग्राहकों को रिलायंस जियो 2 जीबी अतिरिक्त डेटा दे रही है। यह फायदा 149 रुपये के रीचार्ज पर मिल जाएगा। 309 रुपये या इससे महंगे पैक से रीचार्ज करने पर 5 जीबी अतिरिक्त डेटा मिलेगा। सर्वाधिक पांच बार अतिरिक्त डेटा पाया जा सकता है और ऑफर की आखिरी तारीख 31 मार्च 2018 है। बता दें कि फोन को 27 अक्टूबर 2017 के बाद खरीदा जाना है। यह ऑफर इंटेक्स के सभी 4जी स्मार्टफोन के लिए है।

ऑफर का ब्यौरा

लावा और ज़ोलो
इंटेक्स की तरह लावा और ज़ोलो ब्रांड के सभी 4जी हैंडसेट अतिरिक्त डेटा ऑफर के साथ आते हैं। 149 रुपये के रीचार्ज पर 2 जीबी अतिरिक्त डेटा मिलेगा और फायदा सर्वाधिक 5 बार उठाना संभव है। वहीं, 309 रुपये के रीचार्ज पर 5 जीबी अतिरिक्त डेटा मिलेगा। हालांकि, ऑफर का फायदा पाने के लिए इन ब्रांड के हैंडसेट को 27 अक्टूबर 2017 के बाद खरीदा जाना है। अन्य ब्रांड की तरह इसके भी ऑफर की आखिरी तारीख 31 मार्च 2018 है।

ऑफर का ब्यौरा

इनफिनिक्स
Infinix Zero 5 खरीदने वाले ग्राहक रिलांयस जियो की ओर से 10 जीबी अतिरिक्त डेटा पा सकते हैं। इसके लिए कम से कम 309 रुपये का रीचार्ज कराना होगा। ऑफर की आखिरी तारीख 30 अक्टूबर 2018 है और ग्राहक सर्वाधिक 10 बार इसका फायदा उठा सकेंगे।

ऑफर का ब्यौरा

ब्लैकबेरी
जिन लोगों ने ब्लैकबेरी कीवन खरीदा है और हैंडसेट में 30 अक्टूबर 2017 के बाद जियो का सिम इस्तेमाल करना शुरू किया है, उन्हें 309 रुपये या इससे महंगे हर रीचार्ज पर 10 जीबी अतिरिक्त डेटा मिलेगा। इस ऑफर का फायदा कुल 10 बार मिलेगा और आखिरी तारीख 31 अगस्त 2018 है। ग्राहक इस तरह से कुल 100 जीबी अतिरिक्त डेटा पाएंगे।

ऑफर का ब्यौरा
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: , Jio, Lenovo, Micromax, Moto, Nokia, OnePlus, Oppo, Reliance Jio, Samsung, Vivo, Xiaomi
गैजेट्स 360 स्टाफ The resident bot. If you email me, a human will respond. और भी
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Nothing Phone (3) का दिखा टीजर, स्पेशल एडिशन के साथ होगा लॉन्च!
  2. iPhone 17 सीरीज में बदल जाएगा फोन का डिजाइन! तस्वीरें लीक
  3. MicroStrategy ने बढ़ाई बिटकॉइन की होल्डिंग, 1 अरब डॉलर से ज्यादा का किया इनवेस्टमेंट 
  4. महाकुंभ में परिवहन के लिए इस्तेमाल होंगे ओला इलेक्ट्रिक के 1,000 इलेक्ट्रिक स्कूटर्स
  5. बेहद पतला होने के बाद भी Oppo Find N5 फोल्डेबल फोन में मिलेगा वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट, कंपनी ने शेयर किया वीडियो
  6. Infinix Smart 9 HD भारत में 28 जनवरी को होगा लॉन्च! डिजाइन और स्पेसिफिकेशन्स भी हुए लीक
  7. अपकमिंग OnePlus स्मार्टफोन्स में मिलेगा बिल्कुल नया डिजाइन, मटेरियल और बनाने का तरीका भी बदला जाएगा!
  8. Apple Watch के इस फीचर ने बचाई शख्स की जान, भयानक हादसे के बाद पूल में पलटी थी कार!
  9. Apple के अफोर्डेबल स्मार्टफोन SE 4 में हो सकता है डायनैमिक आइलैंड, 8 GB का RAM
  10. सैटेलाइट स्पेक्ट्रम पॉलिसी से कंज्यूमर्स को ब्रॉडबैंड इंटरनेट के लिए मिलेंगे ज्यादा ऑप्शन 
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »