BSNL का घाटा बढ़कर 8,161 करोड़ रुपये पर पहुंचा, जल्द 4G सर्विस शुरू करेगी कंपनी

कंपनी का लॉस बढ़ने का बड़ा कारण सरकार को चुकाए जाने वाले एडजस्टेड ग्रॉस रेवेन्यू के लिए प्रोविजन करना है

विज्ञापन
Written by आकाश आनंद, अपडेटेड: 2 जून 2023 13:11 IST
ख़ास बातें
  • कंपनी का कुल खर्च 5.1 प्रतिशत बढ़कर 27,364 करोड़ रुपये पर पहुंच गया
  • BSNL के रेवेन्यू में मोबाइल सर्विसेज की हिस्सेदारी 29 प्रतिशत की रही
  • देश में पिछले वर्ष 5G सर्विसेज की शुरुआत हुई थी

मौजूदा वित्त वर्ष के लिए कंपनी को सरकार से 20,008 करोड़ रुपये के रेवेन्यू का टारगेट मिला है

सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) का मार्च में समाप्त हुए वित्त वर्ष में लॉस बढ़कर 8,161 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। यह इससे पिछले वित्त वर्ष में 6,982 करोड़ रुपये का था। कंपनी का लॉस बढ़ने का बड़ा कारण सरकार को चुकाए जाने वाले एडजस्टेड ग्रॉस रेवेन्यू (AGR) के लिए प्रोविजन करना है। 

एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पिछले वित्त वर्ष में कंपनी ने AGR की बकाया रकम के लिए 17,688 करोड़ रुपये का प्रोविजन किया और इसे 16,189 करोड़ रुपये की वायबिलिटी गैप फंडिंग मिली है। इस वजह से कंपनी ने 1,499 करोड़ रुपये का असाधारण लॉस दिखाया है और इससे इसके कुल लॉस में बढ़ोतरी हुई है। पिछले वित्त वर्ष में कंपनी का कुल खर्च 5.1 प्रतिशत बढ़कर 27,364 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इसमें एंप्लॉयी कॉस्ट 7,952 करोड़ रुपये की थी। हालांकि, BSNL का रेवेन्यू लगभग 14 प्रतिशत बढ़ा है। कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष में 19,130 करोड़ रुपये का रेवेन्यू हासिल किया। इससे पिछले वित्त वर्ष में यह 16,811 करोड़ रुपये था। कंपनी के रेवेन्यू में मोबाइल सर्विसेज की हिस्सेदारी 29 प्रतिशत की रही। सरकार ने मौजूदा वित्त वर्ष के लिए कंपनी को 20,008 करोड़ रुपये का रेवेन्यू हासिल करने का टारगेट दिया है। 

BSNL ने तीन महीने के ट्रायल के बाद 200 साइट्स के साथ 4G नेटवर्क शुरू करने की तैयारी की है। कंपनी जल्द ही 200 साइट्स प्रति दिन के औसत से अपना नेटवर्क बढ़ा सकती है। कंपनी ने लगभग 1.23 लाख साइट्स पर 4G नेटवर्क शुरू करने के लिए टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) और ITI लिमिटेड को 19,000 करोड़ रुपये से अधिक का ऑर्डर दिया है। 

हाल ही में IT और कम्युनिकेशंस मिनिस्टर Ashwini Vaishnaw ने बताया था कि BSNL का 4G नेटवर्क दिसंबर तक 5G पर अपग्रेड करने की योजना है। उनका कहना था, "हमने देश में 4G-5G स्टैक डिवेलप किया है। इस स्टैक का इंस्टॉलेशन BSNL के साथ शुरू हुआ है। चंडीगढ़ और देहरादून के बीच 200 साइट्स पर इसे पूरा कर लिया गया है और अगले दो सप्ताह में यह सर्विस शुरू हो जाएगी। तीन महीने तक टेस्टिंग के बाद हम एक दिन में औसत 200 साइट्स के साथ आगे बढ़ेंगे। इसके बाद दिसंबर तक एक मामूली सॉफ्टवेयर एडजस्टमेंट के साथ यह 5G पर अपग्रेड हो जाएगा।" BSNL ने अप्रैल में पंजाब के कुछ क्षेत्रों में ट्रायल के तौर पर 4G सर्विसेज शुरू की थी। 
 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Gadgets 360 में आकाश आनंद डिप्टी ...और भी

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Realme GT 8 Pro में मिल सकता है 200 मेगापिक्सल टेलीफोटो कैमरा
#ताज़ा ख़बरें
  1. itel ने भारत में पेश किया A100C स्मार्टफोन, इसमें ब्लूटूथ से होगी कॉलिंग! जानें स्पेसिफिकेशन्स
  2. Ather की बड़ी कामयाबी, 5 लाख से ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की मैन्युफैक्चरिंग   
  3. Elon Musk को पसंद नहीं है QR कोड, X पर छिड़ी कमेंट्स की जंग, एक यूजर ने दे डाला आइडिया
  4. Apple का स्लिम और धांसू MacBook Air (M2) Rs 23 हजार के बंपर डिस्काउंट पर! यहां से खरीदें
  5. 7,000mAh की बैटरी के साथ भारत में लॉन्च होगा Moto G06 Power, Flipkart के जरिए बिक्री
  6. क्यों ठप्प पड़े अमेरिकी स्पेस एजेंसी NASA की वेबसाइट्स और एजुकेशन प्रोग्राम? जानें वजह
  7. Oppo Reno 15 सीरीज जल्द हो सकती है लॉन्च, कंपनी कर रही नए स्मार्टफोन्स की टेस्टिंग!
  8. Aadhaar में मोबाइल नंबर कैसे करें अपडेट, ये है ऑनलाइन प्रोसेस
  9. हर साल नया iPhone, EMI से सस्ता सब्सक्रिप्शन! लॉन्च हुआ BytePe प्लेटफॉर्म
  10. Amazon की दिवाली सेल में Samsung Galaxy A55 5G पर आया 16 हजार का डिस्काउंट
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.