BSNL जल्द 200 साइट्स पर शुरू करेगी 4G सर्विस, दिसंबर तक होगा 5G अपग्रेड 

देश में पिछले वर्ष 5G सर्विसेज को लॉन्च किया गया था। प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियां Reliance Jio और Bharti Airtel बहुत से शहरों में 5G सर्विसेज शुरू कर चुकी हैं

BSNL जल्द 200 साइट्स पर शुरू करेगी 4G सर्विस, दिसंबर तक होगा 5G अपग्रेड 

हाल ही में कंपनी ने पंजाब के कुछ क्षेत्रों में ट्रायल के तौर पर 4G सर्विसेज शुरू की थी

ख़ास बातें
  • कंपनी जल्द ही 200 साइट्स प्रति दिन के औसत से अपना नेटवर्क बढ़ा सकती है
  • देश भर में BSNL का मौजूदा मार्केट शेयर नौ प्रतिशत का है
  • प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियां अपने 5G नेटवर्क को तेजी से बढ़ा रही हैं
विज्ञापन
सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने तीन महीने के ट्रायल के बाद 200 साइट्स के साथ 4G नेटवर्क शुरू कर रही है। कंपनी जल्द ही 200 साइट्स प्रति दिन के औसत से अपना नेटवर्क बढ़ा सकती है। कंपनी ने लगभग 1.23 लाख साइट्स पर 4G नेटवर्क शुरू करने के लिए टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) और ITI लिमिटेड को 19,000 करोड़ रुपये से अधिक का ऑर्डर दिया है। 

IT और कम्युनिकेशंस मिनिस्टर Ashwini Vaishnaw ने बताया कि BSNL का 4G नेटवर्क दिसंबर तक 5G पर अपग्रेड करने की योजना है। उनका कहना था, "हमने देश में 4G-5G स्टैक डिवेलप किया है। इस स्टैक का इंस्टॉलेशन BSNL के साथ शुरू हुआ है। चंडीगढ़ और देहरादून के बीच 200 साइट्स पर इसे पूरा कर लिया गया है और अगले दो सप्ताह में यह सर्विस शुरू हो जाएगी। तीन महीने तक टेस्टिंग के बाद हम एक दिन में औसत 200 साइट्स के साथ आगे बढ़ेंगे। इसके बाद दिसंबर तक एक मामूली सॉफ्टवेयर एडजस्टमेंट के साथ यह 5G पर अपग्रेड हो जाएगा।" 

देश में पिछले वर्ष 5G सर्विसेज को लॉन्च किया गया था। प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियां Reliance Jio और Bharti Airtel बहुत से शहरों में 5G सर्विसेज शुरू कर चुकी हैं। पिछले महीने BSNL ने पंजाब के कुछ क्षेत्रों में ट्रायल के तौर पर 4G सर्विसेज शुरू की थी। कंपनी ने अपना मार्केट शेयर तीन वर्षों में बढ़ाकर 15 प्रतिशत से 20 प्रतिशत करने का टारगेट रखा है। देश भर में कंपनी का मौजूदा मार्केट शेयर नौ प्रतिशत का है। इसका कहना है कि उसकी स्टॉक मार्केट में जाने की कोई योजना नहीं है क्योंकि उसके पास पर्याप्त संसाधन उपलब्ध हैं।  

हाल ही में हाल ही में कंपनी के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर, P K Purwar ने बताया था, "अगले तीन वर्षों में कंपनी नेटवर्क अपग्रेड करने पर 30,000 करोड़ रुपये खर्च करेगी।" उनका कहना था कि देश के पास स्वदेशी 4G इक्विपमेंट होगा और नई टेक्नोलॉजी से BSNL की कवरेज बढ़ेगी। केंद्र सरकार ने BSNL के लिए ने 600 MHz, 3300 MHz और 26 GHz बैंड्स में स्पेक्ट्रम को रिजर्व रखा है, जिसका इस्तेमाल 5G सर्विसेज उपलब्ध कराने के लिए किया जाएगा। इससे पहले टाटा ग्रुप की एक अन्य कंपनी Tejas Networks को BSNL ने IP-MPLS बेस्ड एक्सेस एंड एग्रीगेशन नेटवर्क के अपग्रेड के लिए 696 करोड़ रुपये का ऑर्डर दिया था। 

(Except for the headline, this story has not been edited by NDTV staff and is published from a press release)

Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

आकाश आनंद

Gadgets 360 में आकाश आनंद डिप्टी न्यूज एडिटर हैं। उनके पास प्रमुख ...और भी

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News
 
 

विज्ञापन

Advertisement

#ताज़ा ख़बरें
  1. iPhone 15 Pro पर मिल रहा है Rs. 9901 का बंपर डिस्काउंट, यहां से खरीदें
  2. iQoo 12 का भारत में आएगा स्पेशल 'Anniversary Edition' जानें क्या होगा खास?
  3. Apple के नए iPad Pro और Air मॉडल्स के लॉन्च में होगी थोड़ी और देरी, जानें कब लॉन्च होंगे?
  4. महंगी हो जाएंगी Toyota Fortuner से लेकर Hilux, Innova Hycross, Urban Cruiser और Hyryder जैसी कारें
  5. Vivo X Fold 3 जल्द होगा भारत में लॉन्च, 5,500mAh की बैटरी 
  6. PlayStation Free Games: अप्रैल महीने में फ्री खेल सकते हैं ये 3 धांसू गेम्स! लेकिन केवल...
  7. Cyber Fraud: ज्यादा पैसा कमाने के लालच में 25 भारतीय गए थाईलैंड, बुरे फंसे!
  8. Elon Musk की घोषणा, X पर प्रीमियम और प्रीमियम प्लस सब्सक्रिप्शन मिलेगा फ्री!, जानें कैसे
  9. Tecno Pova 6 Pro 5G भारत में लॉन्च हुआ 108MP कैमरा, 6000mAh बैटरी, 70W फास्ट चार्जिंग के साथ, जानें कीमत
  10. Ather Rizta: Rs. 999 में एथर के फैमिली ई-स्कूटर की प्री-बुकिंग शुरू, 6 अप्रैल को होगा लॉन्च
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »