क्या Cognizant इस खास सॉफ्टवेयर से कर्मचारियों पर रख रहा है नजर? कंपनी की ओर से आया बड़ा बयान
Cognizant में कुछ एग्जीक्यूटिव्स को ProHance नाम के वर्कफोर्स मैनेजमेंट टूल की ट्रेनिंग दी जा रही है, जिसके बाद कर्मचारियों की ट्रैकिंग को लेकर सवाल उठे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, यह टूल लैपटॉप एक्टिविटी, ऐप्स, वेबसाइट्स और कीबोर्ड-माउस मूवमेंट तक रिकॉर्ड कर सकता है और इनएक्टिव होने पर कर्मचारियों को आइडल या अवे की कैटेगरी में डाल देता है। हालांकि कॉग्निजेंट ने साफ कहा है कि यह टूल कर्मचारियों की परफॉर्मेंस जांचने के लिए नहीं, बल्कि चुनिंदा क्लाइंट प्रोजेक्ट्स में प्रोसेस मैपिंग और टाइम मैट्रिक्स को समझने के लिए इस्तेमाल होता है। कंपनी का दावा है कि हर कर्मचारी की पूरी सहमति ली जाती है और यह इंडस्ट्री में आम प्रैक्टिस है।