बड़ी टेलीकॉम कंपनियों में शामिल Bharti Enterprises ने बताया है कि वह सैटेलाइट टेलीकॉम सर्विस शुरू करने के लिए तैयार है। इस सर्विस के लिए केंद्र सरकार की स्वीकृति का इंतजार किया जा रहा है। बिलिनेयर Elon Musk की कंपनी Starlink ने भी सरकार से सैटेटलाइट इंटरनेट सर्विस लॉन्च करने के लिए अनुमति मांगी है।
Bharti Enterprises के वाइस चेयरमैन, Rajan Bharti Mittal ने बताया, "हम स्पेक्ट्रम एलोकेशन का इंतजार कर रहे हैं। गुजरात और तमिलनाडु में हमारे दो स्टेशंस तैयार हैं। अनुमति मिलने के बाद हम इस सर्विस को लॉन्च करेंगे।" उन्होंने कहा कि भारती एंटरप्राइसेज ने 635 सैटेलाइट लॉन्च किए हैं और
कंपनी अन्य देशों में सर्विसेज उपलब्ध करा रही है। पिछले कुछ महीनों से स्पेक्ट्रम के एडमिनिस्ट्रेटिव प्रोसेस या ऑक्शन के जरिए एलोकेशन को लेकर चल रहे विवाद के बारे में पूछने पर, मित्तल ने भारती एयरटेल का रुख दोहराया। उनका कहना था कि सैटेलाइट कंपनियों को लाइसेंस फीस चुकानी चाहिए और ऑक्शन के जरिए स्पेक्ट्रम हासिल करना चाहिए।
मित्तल ने बताया, "हम सभी कह रहे हैं कि प्रतिस्पर्धा की समान स्थिति होनी चाहिए। ऐसे एरिया के लिए यह बेहतर है जहां टेरेस्ट्रियल नेटवर्क नहीं पहुंच सकता। हम सरकार की ओर से सुझाव मिलने का इंतजार कर रहे हैं।" देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी
Reliance Jio ने भी सैटेलाइट स्पेक्ट्रम के लिए लाइसेंस फीस चुकाने और टेलीकॉम सर्विसेज के लिए स्पेक्ट्रम खरीदने का पक्ष लिया है।
हाल ही में टेलीकॉम मिनिस्टर Jyotiraditya Scindia ने कहा था सैटेलाइट स्पेक्ट्रम का एलोकेशन करने से कंज्यूमर्स को अधिक विकल्प मिलेंगे। उन्होंने Reliance Jio की इस आशंका को गलत बताया था कि इससे स्टारलिंक को फायदा होगा। पिछले कुछ महीनों से सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस के लिए स्पेक्ट्रम को दिए जाने के प्रोसेस को लेकर स्टारलिंक का Mukesh Ambani की रिलायंस जियो के साथ विवाद चल रहा था। सैटेलाइट स्पेक्ट्रम के लिए रिलायंस जियो ने ऑक्शन करने की मांग रखी थी। हालांकि, सरकार ने इंटरनेशनल ट्रेंड के अनुसार इस स्पेक्ट्रम को एलोकेट करने का फैसला किया है। एनालिस्ट्स का कहना है कि इस स्पेक्ट्रम का ऑक्शन करने पर अधिक इनवेस्टमेंट करने की जरूरत होगी और इससे इंटरनेशनल टेलीकॉम कंपनियां पीछे हट सकती हैं। ई-कॉमर्स और टेक्नोलॉजी कंपनी Amazon की एक यूनिट ने भी देश में सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस के लिए अप्रूवल मांगा है।