Oppo का नया टैबलेट Oppo Pad Air 2 अगले हफ्ते चीन में लॉन्च होने जा रहा है। यह टैब ओपो की नई स्मार्टफोन सीरीज Oppo Reno 11 के साथ लाया जाएगा। नया टैब पिछले साल आए
Oppo Pad Air का सक्सेसर होगा। लॉन्च से ठीक पहले ओपो ने इस टैब के डिजाइन और स्पेसिफिकेशंस को टीज करना शुरू कर दिया है। यह मोटे डिस्प्ले बेजल्स और गोल कॉर्नर के साथ दो अलग-अलग शेड्स में नजर आता है। टैब का डिजाइन काफी हद तक ‘ओपो पैड एयर' और
‘वनप्लस पैड गो' के जैसा है। एक टिप्सटर ने इस पैड की कीमत और प्रमुख स्पेसिफिकेशंस को भी लीक किया है।
कंपनी ने अपने ऑफिशियल
वीबो हैंडल पर Oppo Pad Air 2 के चीन में आने का ऐलान किया है। लॉन्च इवेंट 23 नवंबर को भारतीय समय के अनुसार रात 11:30 बजे से शुरू होगा। इसी इवेंट में Oppo Reno 11 और Oppo Reno 11 Pro को भी पेश किया जाएगा। ओपो ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए नए टैब के डिजाइन और डिस्प्ले के बारे में ज्यादा जानकारी दी है।
कहा जाता है कि Oppo Pad Air 2 को OnePlus Pad Go रीब्रांडेड वर्जन के रूप में लॉन्च किया जाएगा। इस आधार पर जाने-माने टिपस्टर डिजिटल चैट स्टेशन का
दावा है कि चीन में इसकी कीमत CNY 1,000 (लगभग 11,500 रुपये) के आसपास होगी। इस टैबलेट को 2K रेजॉलूशन वाले 11.4 इंच डिस्प्ले के साथ लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। कहा जाता है कि टैब में MediaTek Helio G99 SoC की ताकत है और 8,000mAh की बैटरी से लैस है।
अगर Oppo Pad Air 2, OnePlus Pad Go का रीब्रांड है, तो इसे उसी के प्राइस पॉइंट पर लॉन्च किया जा सकता है। भारत में वनप्लस पैड गो की कीमत वाई-फाई मॉडल के लिए 19,999 रुपये से शुरू होती है। बात करें पिछले साल आए Oppo Pad Air की तो उसे 4GB रैम + 64GB स्टोरेज मॉडल के लिए 16,999 रुपये में लॉन्च किया गया था।