Oppo हाल ही में Oppo Pad Air को कंपनी के लेटेस्ट टैबलेट के तौर पर पेश किया है जो कि मौजूदा Oppo Pad के बाद सीरीज में दूसरा आया है। नए Oppo टैबलेट में 10.36 इंच की डिस्प्ले दी गई है जो कि 6.94mm स्लिम डिजाइन से लैस है। Oppo Pad Air के अलावा चीनी कंपनी ने Oppo Enco R को अपने नए ट्रू वायरलेस स्टीरियो (TWS) ईयरबड्स के तौर पर पेश किया है जो 13.4mm ड्राइवर्स से लैस है। ईयरबड्स में बैटरी लाइफ 20 घंटे तक की है। Oppo Pad Air और Enco R दोनों ही Oppo Reno 8 सीरीज के साथ पेश किए गए हैं।
Oppo Pad Air और Enco R की कीमत
Oppo Pad Air के 4GB + 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 1,299 यानी कि भारतीय करेंसी के हिसाब से 15,100 रुपये है। वहीं 4GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 1,499 यानी कि भारतीय करेंसी के हिसाब से 17,500 रुपये है। वहीं 6GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 1,699 यानी कि भारतीय करेंसी के हिसाब से 19,800 रुपये है। इसके अलावा ग्राहक अतिरिक्त CNY 648 यानी कि भारतीय करेंसी के हिसाब से लगभग 7,500 रुपये देकर टैबलेट को स्टाइलस पेन और कीबोर्ड के साथ बंडल कर सकते हैं। वहीं Oppo Enco R की कीमत CNY 299 यानी कि भारतीय करेंसी के हिसाब से 3,500 रुपये है।
वहीं Oppo Pad Air और Oppo Enco R दोनों चीन में चीन में प्री-सेल पर हैं और 1 जून से बिक्री के लिए उपलब्ध हो जाएंगे। Oppo Pad Air और Oppo Enco R को चीन के अलावा अन्य मार्केट में पेश किए जाने के बारे में कोई ऐलान नहीं किया गया है।
Oppo Pad Air के स्पेसिफिकेशंस
स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो
Oppo Pad Air में 10.36 इंच की डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 2000x1200 पिक्सल, 60Hz रिफ्रेश रेट है। प्रोसेसर की बात करें तो इसमें ऑक्टा कोर Qualcomm Snapdragon 680 SoC प्रोसेसर दिया गया है। कैमरा की बात करें तो इसमें f/2.0 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का पहला कैमरा दिया गया है। वहीं इसके फ्रंट में f/2.2 अपर्चर के साथ 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो यह टैबलेट Android 12 पर बेस्ड ColorOS पर काम करता है। स्टोरेज की बात करें तो इसमें 128GB स्टोरेज दी गई है जो कि माइक्रोएसडी कार्ड द्वारा 512GB तक बढ़ाई जा सकती है। कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें वाई-फाई 5, ब्लूटूथ v5.1, USB टाइप-सी पोर्ट दिया गया है। सेंसर के लिए इसमें एक्सेलेरोमीटर सेंसर दिया गया है। इसमें 7,100mAh की बैटरी दी गई है।
Oppo Enco R के स्पेसिफिकेशंस
स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो
Oppo Enco R में 13.4mm ड्राइवर्स दिए गए हैं। इसमें कनेक्टिविटी के लिए Bluetooth v5.2 दिया गया है। Oppo के इन ईयरबड्स में IPX4 रेटिंग दी गई है जो कि इन्हें छीटों से बचाता है। बैटरी बैकअप की बात करें तो इसमें 27mAh की बैटरी दी गई है जो कि सिंगल चार्ज में 4 घंटे तक चल सकती है। इसमें चार्जिंग केस दिया गया है जिसमें 300mAh की बैटरी दी गई है जो कि 20 घंटे तक चल सकती है।