पृथ्वी से 9 गुना भारी 'महा-पृथ्वी' मिली! यहां 18 घंटे का है एक दिन

खोजा गया नया ग्रह इसके तारे की परिक्रमा बहुत नजदीक से कर रहा है।

पृथ्वी से 9 गुना भारी 'महा-पृथ्वी' मिली! यहां 18 घंटे का है एक दिन

खोजा गया नया ग्रह इसके तारे की परिक्रमा बहुत नजदीक से कर रहा है।

ख़ास बातें
  • इसका तारा हमारे सूर्य से थोड़ा छोटा और थोड़ा कम चमकीला है।
  • यह ग्रह अपना एक घूर्णन यानी एक रोटेशन 18 घंटे में पूरा करता है।
  • इसकी सतह पर चट्टानें पिघले हुए रूप में मौजूद हैं।
विज्ञापन
सौरमंडल के बाहर पृथ्वी जैसा दूसरा ग्रह ढूंढना अंतरिक्ष वैज्ञानिकों के लिए हमेशा से ही महत्वाकांक्षी मिशन रहा है। सालों से अंतरिक्ष वैज्ञानिक इस खोज में लगे हैं कि पृथ्वी की तरह ही चट्टानों से भरा कोई बाहरी ग्रह खोजा जा सके जिसका अपना एक वायुमंडल हो, और वहां पर जीवन पनपने के लिए अनुकूल परिस्थितियां हों। खगोल वैज्ञानिकों ने ऐसा एक ग्रह आखिरकार खोज निकाला है। 

शोधकर्ताओं ने कहा है कि उन्होंने पृथ्वी से कहीं ज्यादा बड़ा और भारी, लेकिन नेप्च्यून से छोटा एक ग्रह खोजा है जिसे सुपर अर्थ (Super Earth) कहा जा सकता है। यह ग्रह खतरनाक तरीके से एक तारे की परिक्रमा कर रहा है। इसका तारा हमारे सूर्य से थोड़ा छोटा और थोड़ा कम चमकीला है। यह ग्रह अपना एक घूर्णन यानी एक रोटेशन 18 घंटे में पूरा करता है। यानी जिस तरह पृथ्वी अपनी धुरी पर 24 घंटे में चक्कर पूरा कर लेती है, नए ग्रह पर 18 घंटे का एक दिन बनता है। लेकिन निराशाजनक बात यह बताई गई है कि इसकी सतह पर पिघली हुई चट्टानें भरी हैं जैसा कि ज्वालामुखी से लावा निकलता है। और यहां पर जीवन की फिलहाल कोई संभावना नजर नहीं आ रही है। 

James Webb Space Telescope की मदद से इस ग्रह के बारे में इंफ्रारेड ऑब्जर्वेशन करके देखा गया है। इसका वायुमंडल जीवन को पनाह नहीं दे सकता है। क्योंकि पाया गया है कि इसकी सतह पर चट्टानें पिघले हुए रूप में मौजूद हैं और इनसे लगातार गैसे निकल रही हैं जो इसके वातावरण में भरी हुई हैं। यानी यहां पर मैग्मा का महासागर मौजूद है।  

अंतरिक्ष वैज्ञानिकों ने इसका नाम 55 Cancri e or Janssen रखा है। यह धरती से 8.8 गुना यानी लगभग 9 गुना भारी है। कहा जा रहा है कि इसका वायुमंडल कार्बन डाइऑक्साइड और कार्बन मोनोऑक्साइड जैसी गैसों से भरा है। लेकिन यहां पर दूसरी गैसें जैसे जल वाष्प, और सल्फर डाइऑक्साइड भी मौजूद हो सकती हैं। अभी तक निकाले गए नतीजे इस बात की पुष्टि नहीं करते हैं कि असल में इसके वायुमंडल में क्या क्या मौजूद है। Nature जर्नल में स्टडी को पब्लिश किया गया है। साथ ही इसका वायुमंडल कितना घना है, इसकी भी पुष्टि नहीं हो पाई है। 

खोजा गया नया ग्रह इसके तारे की परिक्रमा बहुत नजदीक से कर रहा है। यह हमारे सौरमंडल में बुध और सूर्य के बीच की दूरी का 1/25वां भाग है। इसलिए इस ग्रह का तापमान 1725 डिग्री सेल्सियस पर धधक रहा है। यह अब तक का सबसे गर्म चट्टानी ग्रह कहा जा रहा है। यह मिल्की वे गैलेक्सी में मौजूद है और पृथ्वी से 41 प्रकाशवर्ष दूर है। 

वैज्ञानिकों को अपनी खोज के दैरान यह एग्जोप्लेनेट मिला जिसके पास एक वायुमंडल के होने के संकेत भी मिले। लेकिन अंतत: कहा गया कि यहां पर कोई वायुमंडल टिक ही नहीं सकता है। क्योंकि यह अपने तारे के इतना नजदीक है कि इसका वायुमंडल तारीकिय रेडिएशन और हवाओं के कारण नष्ट हो जाएगा। बावजूद इसके सतह पर जो लावा मौजूद है, उससे निकलने वाली गैसें इसके वायुमंडल को फिर से बना देती होंगीं। लेकिन ग्रह के बारे में एक बात साफ है कि यह रहने लायक नहीं है। क्योंकि यह इतना गर्म है कि यहां पानी तरल रूप में नहीं ठहर सकता है जो कि जीवन पनपने के लिए बहुत जरूरी है। 
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2026 पेज पर देखें

हेमन्त कुमार

हेमन्त कुमार Gadgets 360 में सीनियर सब-एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के ...और भी

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. OnePlus Turbo 6 में होगा 165Hz डिस्प्ले, दमदार प्रोसेसर, 8 जनवरी को होने जा रहा लॉन्च
  2. Amazon ने Alexa+ का वेब वर्जन कर दिया लॉन्च, जानें यूजर्स को मिलेंगे कैसे फीचर्स
  3. AI गर्लफ्रेंड ने कर लिया ब्रेकअप! वायरल हुई 'डिजिटल प्रेम कहानी'
  4. WhatsApp लेकर आया AI स्टिकर्स, अपनी पसंद से खुद बनाएं और करें शेयर
  5. गणतंत्र दिवस की परेड देखें मात्र 20 रुपये में, मोबाइल से ऑनलाइन बुक करें टिकट, ये है पूरा तरीका
  6. 25 घंटे की बैटरी के साथ JBuds Mini ANC ईयरबड्स लॉन्च, IP55 रेटिंग से लैस, जानें कीमत
  7. Samsung का फ्लिप स्मार्टफोन मिल रहा 50 हजार रुपये सस्ता, यहां होगी जबरदस्त बचत
  8. 160, 120 फीट बड़े एस्टरॉयड्स से पृथ्वी को खतरा आज!
  9. Simple One Gen 2 इलेक्ट्रिक स्कूटर हुआ लॉन्च, 1.40 लाख रुपये का शुरुआती प्राइस
  10. Motorola का पहला बुक-स्टाइल फोल्डेबल स्मार्टफोन कल होगा लॉन्च, दो कलर के हो सकते हैं ऑप्शन
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2026. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »