वैज्ञानिकों ने ढूंढा ‘बेबी’ एक्सोप्लैनेट, 14 दिन के बच्चे जितनी उम्र, जानें इसके बारे में
वैज्ञानिकों ने पृथ्वी के बेहद नजदीक एक ‘बेबी’ एक्सोप्लैनेट का पता लगाया है। यह एक गैसीय एक्साेप्लैनेट है, जिसका डायामीटर बृहस्पति ग्रह से थोड़ा ही कम है। TIDYE-1b नाम का एक्सोप्लैनेट, एक प्रोटोस्टार का चक्कर लगाता है और अभी भी बड़ा हो रहा है। यह पृथ्वी से लगभग 520 प्रकाश वर्ष की दूरी पर टॉरस मालिक्यूलर क्लाउड में है और सिर्फ 8.8 दिनों में अपने तारे का चक्कर लगा लेता है।