Nasa के लिए एक और लॉन्‍च करने जा रही SpaceX, 4 एस्‍ट्रोनॉट को भेजेगी ISS पर

क्रू 4 नाम का यह मिशन नासा का ऐसा चौथा मिशन है, जिसमें वह स्‍पेसएक्‍स के रॉकेट का इस्‍तेमाल करके अंतरिक्ष यात्रियों को ISS पर भेज रही है।

Nasa के लिए एक और लॉन्‍च करने जा रही SpaceX, 4 एस्‍ट्रोनॉट को भेजेगी ISS पर

स्‍पेसएक्‍स ने साल 2020 में पहली बार अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी के यात्रियों को उड़ाना शुरू किया था।

ख़ास बातें
  • एस्‍ट्रोनॉट्स को स्‍पेसएक्‍स के फाल्‍कन 9 रॉकेट से ले जाया जाएगा
  • क्रू4 मिशन के कमांडर 49 साल के डॉ केजेल लिंडग्रेन हैं
  • वह इमरजेंसी मेडिसन फ‍िजिश‍ियन भी हैं
विज्ञापन
अंतरिक्ष की दुनिया में एलन मस्‍क की कंपनी स्‍पेसएक्‍स (SpaceX) नई कामयाबियां गढ़ रही है। हाल ही में इसने दुनिया के पहले प्राइवेट स्‍पेस मिशन को इंटरनेशनल स्‍पेस स्‍टेशन (ISS) तक पहुंचाया। अब एक बार फ‍िर यह रॉकेट कंपनी ISS के लिए एक लंबे वक्‍त के अंतरिक्ष यात्री क्रू को लॉन्‍च करने वाली है। यह लॉन्‍च अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (Nasa) के लिए किया जाना है। इस मिशन में डॉक्‍टर से स्‍पेसवॉकर बने शख्‍स और एक जियोलॉजिस्‍ट शामिल हैं। 

सब कुछ योजना के अनुसार हुआ, तो अमेरिका के फ्लोरिडा स्थित कैनेडी स्पेस सेंटर से आज दोपहर करीब डेढ़ बजे तीन अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री उड़ान भरेंगे। उनके साथ यूरोपी अंतरिक्ष एजेंसी (ESA) का उनका एक साथी भी होगा। ये सभी अगले 6 महीने के लिए मिशन पर जाएंगे और 17 घंटे का सफर करके इंटरनेशनल स्‍पेस स्‍टेशन पर पहुंचेंगे। रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, इन्‍हें स्‍पेसएक्‍स के फाल्‍कन 9 रॉकेट से ले जाया जाएगा। 

क्रू 4 नाम का यह मिशन नासा का ऐसा चौथा मिशन है, जिसमें वह स्‍पेसएक्‍स के रॉकेट का इस्‍तेमाल करके अंतरिक्ष यात्रियों को ISS पर भेज रही है। स्‍पेसएक्‍स ने साल 2020 में पहली बार अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी के यात्रियों को उड़ाना शुरू किया था। अबतक इसने 6 मानव उड़ानें अंतरिक्ष के लिए पूरी की हैं।  

हाल‍िया मिशन को लेकर नासा के अधिकारियों ने कहा है कि लिफ्ट ऑफ का जो समय रखा गया है, उस वक्‍त मौसम बेहतर होने की 90 फीसदी संभावना है। नासा की कैथरीन लाइडर्स ने मीडिया से बातचीत में कहा कि हम अपने चालक दल को सुरक्षित रूप से कक्षा में ले जाएंगे।

क्रू4 मिशन के कमांडर 49 साल के डॉ केजेल लिंडग्रेन हैं। वह इमरजेंसी मेडिसन फ‍िजिश‍ियन भी हैं। ISS पर यह उनकी दूसरी यात्रा है। इससे पहले साल 2015 में उन्‍होंने 141 दिन वहां बिताए थे। उस अभियान के दौरान उन्होंने दो स्पेसवॉक किए थे। करीब 100 से ज्‍यादा साइंस प्रोजेक्‍ट्स में भी हिस्‍सा लिया था। 

मिशन एक्‍सपर्ट के रूप में अपनी पहली अंतरिक्ष उड़ान पर जा रहीं जेसिका वाटकिंस एक भूविज्ञानी हैं। 33 साल की जेसिका ने मंगल और पृथ्वी पर होने वाले भूस्खलन की वजहों का अध्ययन करते हुए डॉक्टरेट की डिग्री हासिल की है। इस मिशन के पायलट बॉब हाइन्स हैं। 47 साल के बॉब अमेरिकी एयरफोर्स में पायलट रहे चुके हैं। उनके पास 3500 घंटे से ज्‍यादा की उड़ान का अनुभव है। 
 
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: SpaceX, NASA, ISS, ISS orbits, New mission, Falcon 9 rocket
गैजेट्स 360 स्टाफ

द रेजिडेंट बोट । अगर आप मुझे ईमेल करते हैं, तो कोई इंसान जवाब ...और भी

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. 3 करोड़ की चोरी हुई लग्जरी कार, 2 साल की तलाश और ChatGPT का जादू, जानिए पूरी कहानी
  2. WhatsApp का गजब फीचर, अब AI करेगा मैसेज टाइप करने में मदद
  3. Xiaomi के नए Robot Vacuum-Mop को बताने की जरूरत नहीं, खुद करेगा पूरा घर साफ! इस कीमत पर हुआ लॉन्च
  4. आ गया दुनिया का पहला AI Chef, रेस्टोरेंट भी देगा 2070 की फील!
  5. वाई-फाई नहीं कर रहा है ठीक से काम तो घर पर करें ये बदलाव
  6. Google Pixel 10 vs Vivo X200 vs iPhone 16: कौन सा फोन रहेगा बेहतर?
  7. AKAI ने PowerView सीरीज में 32 इंच HD से लेकर 75 इंच 4K QLED TV किए लॉन्च, कीमत मात्र 13,990 से शुरू
  8. Vivo का वाटरप्रूफ स्मार्टफोन मिल रहा 9000 से भी ज्यादा सस्ता, यहां आई तगड़ी डील
  9. Huawei के नए ट्रिपल-फोल्ड स्मार्टफोन Mate XTs में मिलेंगे चार कलर्स के ऑप्शन, अगले महीने होगा लॉन्च
  10. भारत में टैबलेट मार्केट 30 प्रतिशत से ज्यादा घटा, Samsung का पहला स्थान बरकरार
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »