ChatGPT for Healthcare इसके चैटबॉट का ही एक कस्टमाइज्ड वर्जन है। यह मेडिकल इंस्टीट्यूशंस को ध्यान में रखकर प्रोग्राम किया गया है
ChatGPT for Healthcare इसके चैटबॉट का ही एक कस्टमाइज्ड वर्जन है।
OpenAI के ChatGPT की एंट्री अब हेल्थकेयर में भी हो चुकी है। कंपनी ने दो दिन पहले ChatGPT Health को लॉन्च किया था। अब उसके ठीक बाद इसका नया AI स्यूट चैटजीपीट फॉर हेल्थकेयर (ChatGPT for Healthcare) भी पेश कर दिया गया है। ChatGPT Health जहां कंज्यूमर्स को सपोर्ट करता है, ChatGPT for Healthcare मेडिकल सर्विस मुहैया करवाने वालों को सपोर्ट करेगा जिसमें अस्पताल, मेडिकल इंस्टीट्यूशन, डॉक्टर्स आदि को फायदा पहुंचेगा।
ChatGPT for Healthcare इसके चैटबॉट का ही एक कस्टमाइज्ड वर्जन है। यह मेडिकल इंस्टीट्यूशंस को ध्यान में रखकर प्रोग्राम किया गया है जिससे कि मेडिकल इंस्टीट्यूशंस अब पेशेंट को पहले से ज्यादा बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं, और केयर प्रदान कर सकेंगे। यह वर्जन राष्ट्रीय सुरक्षा और गोपनीयता मानकों को भी ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। यानी इससे डेटा प्राइवेसी और नेशनल सिक्योरिटी को भी कोई खतरा नहीं होगा।
नए वर्जन में डॉक्टरों और अस्पतालों के लिए टूल्स का सेट पेश किया गया है जो पेशेवरों को रोगी की देखभाल में सहायता करेगा। इसमें दो तरह के वर्जन मुख्य रूप से आते हैं- एक है ChatGPT for Healthcare, और दूसरा है OpenAI application programming interface (API) वर्जन। वर्तमान में कंपनी ने इसे अमेरिका में उपलब्ध करवाया है।
ChatGPT for Healthcare के आ जाने से पेशेंट केयर पहले से बेहतर होगी और प्रशासनिक बोझ कम हो जाएगा। यह कस्टम GPT-5 मॉडल का इस्तेमाल करता है जो क्लीनिकल, रिसर्च और ऑपरेशनल वर्क के लिए हाई क्वालिटी रेस्पॉन्स देता है। चैटजीपीटी द्वारा जो रेस्पॉन्स दिए जाते हैं वे रिसर्च स्टडी, पब्लिक हेल्थ गाइडेंस, और क्लीनिकल गाइडेंस पर आधारित होते हैं। हरेक उत्तर में साफ शीर्षक, पत्रिकाओं और प्रकाशन तिथियों सहित स्पष्ट संदर्भ शामिल होते हैं जिससे सोर्स की पुष्टि तत्काल की जा सकती है। नए कस्टम चैटबॉट को एंटरप्राइज टूल्स के साथ भी जोड़ा जा सकता है जिसमें Microsoft SharePoint आदि शामिल हो सकते हैं।
OpenAI API अब डेवलपर्स को कंपनी के कस्टम AI मॉडल जैसे GPT-5.2 का इस्तेमाल करके स्वास्थ्य सेवा-केंद्रित टूल और प्रोडक्ट बनाने की सुविधा भी प्रदान करता है। कंपनी के अनुसार, यह API रोगी के चार्ट की समरी, केयर टीम कॉर्डिनेशन और डिस्चार्ज वर्कफ़्लो जैसी क्षमताओं को सक्षम बनाता है। कुल मिलाकर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाने वाली संस्थाओं के काम में इससे तेजी आएगी, डेटा के बेहतर तरीके से मैनेज किया जा सकेगा। साथ ही रिसर्च बेस्ड इलाज को लागू करने में तेजी आएगी।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2026 पेज पर देखें
विज्ञापन
विज्ञापन
Redmi का बजट साउंड सिस्टम लॉन्च: इसमें है वायरलेस सबवूफर और RGB लाइटिंग, जानें कीमत
Lava भारत में जल्द लॉन्च करेगी 2 डिस्प्ले वाला फोन! डिजाइन Xiaomi के फ्लैगशिप फोन जैसा
स्मार्ट गैजेट्स के बाद अब स्मार्ट दवा! चिप वाली गोली पेट में जाके भेजेगी सिग्नल, जानें किस काम आएगी