अगर आप Oppo का बड़ी बैटरी और 50 मेगापिक्सल कैमरा वाला नया स्मार्टफोन तलाश कर रहे हैं तो Oppo K13 Turbo बेहतर विकल्प साबित हो सकता है।
Photo Credit: Oppo
Oppo K13 Turbo में 6.80 इंच की LTPS AMOLED डिस्प्ले है।
अगर आप Oppo का बड़ी बैटरी और 50 मेगापिक्सल कैमरा वाला नया स्मार्टफोन तलाश कर रहे हैं तो बीते साल लॉन्च हुआ Oppo K13 Turbo बेहतर विकल्प साबित हो सकता है। जी हां इस वक्त अमेजन पर Oppo के इस स्मार्टफोन पर भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है, यहां पर कीमत में कटौती के साथ बैंक ऑफर और एक्सचेंज ऑफर का लाभ लिया जा सकता है। आइए Oppo K13 Turbo पर मिलने वाली डील से लेकर ऑफर आदि के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Oppo K13 Turbo का (8GB+128GB) स्टोरेज वेरिएंट अमेजन पर 25,198 रुपये में लिस्ट किया गया है, जबकि बीते साल अगस्त में 27,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। यहां पर बैंक ऑफर में स्कापिया फेडरल बैंक क्रेडिट कार्ड से भुगतान करने पर 5% इंस्टेंट डिस्काउंट (1500 रुपये तक) मिल सकता है, जिसके बाद प्रभावी कीमत 23,938 रुपये हो जाएगी जो कि लॉन्च कीमत से करीब 4 हजार रुपये कम है। वहीं एक्सचेंज ऑफर में पुराना या मौजूदा फोन देने पर 23,800 रुपये तक कीमत कम हो सकती है। हालांकि, ऑफर का अधिकतम लाभ एक्सचेंज में दिए गए डिवाइस की कंडीशन पर निर्भर करता है।
Oppo K13 Turbo में 6.80 इंच की LTPS AMOLED डिस्प्ले मिलती है, जिसका रेजोल्यूशन 1280x2800 पिक्सल, 120Hz रिफ्रेश रेट और 1,600 निट्स तक ग्लोबल पीक ब्राइटनेस है। इसमें ऑक्टा कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8450 प्रोसेसर दिया गया है। ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए K13 Turbo एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड ColorOS 15 पर काम करता है। K13 Turbo में 7,000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 80W वायर्ड फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है।
कैमरा सेटअप की बात करें तो K13 Turbo के रियर में f/1.8 अपर्चर के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और f/2.4 अपर्चर के साथ 2 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा मिलता है। इसमें सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए f/2.4 अपर्चर के साथ 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस में 5G, 4G, वाई-फाई 7, ब्लूटूथ 5.4, जीपीएस, एनएफसी और यूएसबी टाइप सी पोर्ट शामिल है।
Oppo K13 Turbo का (8GB+128GB) स्टोरेज वेरिएंट अमेजन पर 25,198 रुपये में लिस्ट किया गया है।
Oppo K13 Turbo में ऑक्टा कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8450 प्रोसेसर दिया गया है।
Oppo K13 Turbo के रियर में f/1.8 अपर्चर के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और f/2.4 अपर्चर के साथ 2 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा मिलता है। इसमें सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए f/2.4 अपर्चर के साथ 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
Oppo K13 Turbo में 7,000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 80W वायर्ड फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2026 पेज पर देखें
विज्ञापन
विज्ञापन
Redmi का बजट साउंड सिस्टम लॉन्च: इसमें है वायरलेस सबवूफर और RGB लाइटिंग, जानें कीमत
Lava भारत में जल्द लॉन्च करेगी 2 डिस्प्ले वाला फोन! डिजाइन Xiaomi के फ्लैगशिप फोन जैसा
स्मार्ट गैजेट्स के बाद अब स्मार्ट दवा! चिप वाली गोली पेट में जाके भेजेगी सिग्नल, जानें किस काम आएगी