Realme Buds Air Pro और Buds Wireless Pro Earphones भारत में लॉन्च, जानें कीमत

Realme Buds Air Pro और Buds Wireless Pro Earphones को भारत में लॉन्च कर दिया गया है, जिसकी कीमत क्रमश: 3,999 और 4,999 रुपये है। बड्स एयर प्रो ट्रू वायरलेस ईयरफोन है, जबकि बड्स वायरलेस प्रो नेकबैंड-स्टाइल वायरलेस डिज़ाइन ईयरफोन हैं।

Realme Buds Air Pro और Buds Wireless Pro Earphones भारत में लॉन्च, जानें कीमत

Realme Buds Air Pro ट्रू वायरलेस ईयरफोन है, जबकि Buds Wireless Pro नेकबैंड-स्टाइल वायरलेस डिज़ाइन ईयरफोन हैं

ख़ास बातें
  • Realme Buds Air Pro में मौजूद है 10mm डायनमिक ड्राइवर्स
  • Realme Buds Wireless Pro में मौजूद है 13.6mm डायनमिक ड्राइवर्स
  • दोनों ही ऑडियो प्रोडक्ट एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन के साथ आते हैं
विज्ञापन
Realme Buds Air Pro और Buds Wireless Pro Earphones को भारत में लॉन्च कर दिया गया है, जिसकी कीमत क्रमश: 3,999 और 4,999 रुपये है। बड्स एयर प्रो ट्रू वायरलेस ईयरफोन है, जबकि बड्स वायरलेस प्रो नेकबैंड-स्टाइल वायरलेस डिज़ाइन ईयरफोन हैं। दोनो ही ईयरफोन एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन के साथ आते हैं, जो कि रियलमी के बढ़ते ऑडियो सेगमेंट रेंज के लेटेस्ट प्रोडक्ट हैं। रियलमी ने इनके अलावा भी अपने अन्य कई प्रोडक्ट्स लॉन्च किए हैं, जिसमें 55-inch 4K TV, साउंडबार, स्मार्ट टीवी आदि शामिल है।
 

Realme Buds Air Pro, Buds Wireless Pro pricing and availability

रियलमी बड्स एयर प्रो की सेल भारत में 16 अक्टूबर की आधी रात से शुरू हो जाएगी, यह सेल Realme के ऑनलाइन स्टोर और Flipkart पर आयोजित की जाएगी। हालांकि, जल्द ही इन्हें ऑफलाइन माध्यमों से भी उपलब्ध कराया जाएगा। फेस्टिव सीज़न के तौर पर कंपनी ने Realme Buds Air Pro को 500 रुपये की छूट के साथ इन्ट्रोडक्टरी कीमत 4,499 रुपये में पेश किया है, इन ईयरबड्स की असल कीमत 4,999 रुपये है।

Buds Wireless Pro Earphone की सेल भी 16 अक्टूबर की आधी रात से ही शुरू होगी, यह सेल Realme और Flipkart वेबसाइट पर आयोजित की जाएगी। हालांकि, इसे भी जल्द ही ऑफलाइन माध्यमों से उपलब्ध कराया जाएगा। वायरलेस प्रो ईयरफोन की इन्ट्रोडक्टरी कीमत 1,000 रुपये की छूट के साथ 2,999 रुपये तय की गई है, जो कि असल में 3,999 रुपये है।
 

Realme Buds Air Pro specifications and features

Buds Air Pro पहले ऐसे ट्रू वायरलेस ईयरफोन हैं, जो कि एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन के साथ आते हैं। कंपनी का दावा है कि यह 35dB तक नॉइस को कम करते हैं, वहीं ANC और वॉयस कॉल के लिए इनमें डुअल-माइक्रोफोन सिस्टम दिया गया है। इन ईयरफोन में कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5 दिया गया है और यह 10mm डायनमिक ड्राइवर्स से लैस हैं।
 
realme


रियलमी बड्स एयर प्रो में मौजूद अन्य फीचर्स की बात करें, तो इसमें 94ms लो लैटेंसी मोड, ट्रांसपेरेंसी मोड, 25 घंटे तक की बैटरी लाइफ, फास्ट चार्जिंग सपोर्ट, टच कंट्रोल और IPX4 वाटर रसिस्टेंट शामिल है। यह ईयरफोन दो कलर ऑप्शन में खरीद के लिए उपलब्ध होंगे, ब्लैक और व्हाइट।
 

Realme Buds Wireless Pro specifications and features

रियलमी द्वारा लॉन्च किए दूसरे ऑडियो प्रोडक्ट में रियलमी बड्स वायरलेस प्रो शामिल हैं, जो कि एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन, ट्रांसपेरेंसी मोड, लो लैटेंली मोड, फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और IPX4 वाटर रसिस्टेंट के साथ आते हैं। यह नेकबैंड स्टाइल ईयरफोन हैं, जिनको लेकर कंपनी का दावा है कि यह सिंगल चार्ज पर 22 घंटे तक की बैटरी लाइफ प्रदान करते हैं। इसके अलावा इनमें 13.6mm डायनमिक ड्राइवर्स दिए गए हैं।

रियलमी बड्स वायरलेस प्रो के प्रमुख फीचर की बात करें तो यह  LDAC Bluetooth codec सपोर्ट के साथ आता है। इन ईयरफोन में भी आपको दो कलर ऑप्शन मिलेंगे, जो हैं यैलो और डिस्को ग्रीन।
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. ब्रह्मांड में होगा बड़ा विस्फोट! धरती तक दिखेगी चमक, 80 साल बाद होने जा रही घटना
  2. Motorola Razr 60 Ultra दिखेगा सबसे अलग, वुडन फिनिश में फोन का वीडियो लीक!
  3. Poco F7 सीरीज 120W फास्ट चार्जिंग के साथ 27 मार्च को होगी लॉन्च, कलर, डिजाइन से उठा पर्दा
  4. IPL 2025 Live आज से, ऐसे देख पाएंगे फ्री! JioHotstar सब्सक्रिप्शन फ्री दे रहे ये मोबाइल प्लान, जानें सबकुछ
  5. 2000 रुपये सस्ता खरीदें iQOO का ये धांसू स्मार्टफोन, देखें पूरी डील
  6. 6500mAh बैटरी, 50MP कैमरे वाले Vivo Y39 5G के भारत में लॉन्च से पहले लीक हुई कीमत!
  7. boAt Nirvana Crystl: 100 घंटे की बैटरी लाइफ, गेमिंग फीचर वाले TWS ईयरबड्स भारत में हुए लॉन्च, जानें कीमत
  8. iQOO Z10 भारत में होगा 11 अप्रैल को लॉन्च, जानें कैसे होंगे स्पेसिफिकेशंस
  9. Apple के फोल्डेबल iPhone में ड्यूरेबिलिटी के लिए हो सकता है लिक्विड मेटल मैटीरियल का यूज
  10. IPL 2025: Jio Hotstar का खास प्लान, Airtel, Jio, Vi से की चर्चा!
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »