105 इंच साइज 5K डिस्प्ले ला रही ViewSonic! जानें कैसे होंगे फीचर्स

ये डिस्प्ले, व्यूबोर्ड मायव्यूबोर्ड नामक फीचर के साथ आने वाले हैं जिनमें इंटरेक्टिव टूल मौजदू होंगे।

105 इंच साइज 5K डिस्प्ले ला रही ViewSonic! जानें कैसे होंगे फीचर्स

ये डिस्प्ले, व्यूबोर्ड मायव्यूबोर्ड नामक फीचर के साथ आने वाले हैं जिनमें इंटरेक्टिव टूल मौजदू होंगे।

ख़ास बातें
  • कंपनी इसे इंटीग्रेटेड सिस्टम यूरोप (ISE) 2023 में पेश करने वाली है।
  • यह इवेंट 31 जनवरी से 3 फरवरी तक चलेगा जो कि स्पेन में आयोजित होने वाला है
  • पहली बार किसी कंपनी की ओर से 105 इंच साइज का डिस्प्ले पेश किया जा रहा है
विज्ञापन
ViewSonic, विजुअल सॉल्यूशन उपलब्ध करवाने वाली प्रमुख ग्लोबल ब्रैंड, जल्द ही अपना 105 इंच साइज का डिस्प्ले पेश करने वाली है जो कि एक 5K डिस्प्ले होगा। कंपनी इसे इंटीग्रेटेड सिस्टम यूरोप (ISE) 2023 में पेश करने वाली है। यह इवेंट 31 जनवरी से 3 फरवरी तक चलेगा जो कि स्पेन में आयोजित होने वाला है। इस डिस्प्ले को वर्कप्लेस सॉल्यूशन प्रोडक्ट के तौर पर लॉन्च किया जाएगा। यानि कि ऑफिसेज आदि में जहां कॉन्फ्रेंस वैगरह के लिए बड़ी स्क्रीन की जरूरत होती है, उसके लिए इसे काफी उपयोगी बताया जा रहा है। 

पहली बार ViewSonic कंपनी की ओर से 105 इंच साइज का डिस्प्ले पेश किया जा रहा है और वह भी 5K रिजॉल्यूशन के साथ। पीआर न्यूजवायर की रिपोर्ट के अनुसार, वर्कप्लेस सॉल्यूशन उपलब्ध करवाने वाली ब्रैंड इसे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के लिए प्रेजेंटेशन डिस्प्ले के तौर पर लॉन्च करने जा रही है। इसके अलावा ब्रैंड दुनिया के कुछ सबसे बड़े डिस्प्ले भी बनाती है जिनमें ऑल इन वन एलईडी डिस्प्ले और ल्यूमिनस सुपीरियर सीरीज लैम्प फ्री प्रोजेक्टर भी शामिल हैं। ViewSonic के 105 इंच के डिस्प्ले में क्या खास फीचर्स होंगे, इसके बारे में भी एक नजर डाल लेते हैं। 

105 इंच का ये डिस्प्ले 21:9 रेश्यो वाली चौड़ी स्क्रीन के साथ आता है। इसमें 5K रिजॉल्यूशन की क्लियरिटी होगी। इसके साथ ही कंपनी 86 इंच का 4K व्यू बोर्ड भी पेश करने जा रही है। इन डिस्प्ले डिवाइसेज की खास फीचर्स हैं कि इनमें पावरफुल मल्टीमीडिया साउंडबार होगा जिसमें क्रिस्टल क्लियर साउंड एक्सपीरियंस किया जा सकेगा और यह कम्यूनिकेशन को और बेहतर बनाने में मदद करेगा। वर्कप्लेस मीटिंग्स आदि के लिए यह काफी उपयोगी सिद्ध होगा, ऐसा कहा जा रहा है। 

ये डिस्प्ले, व्यूबोर्ड मायव्यूबोर्ड नामक फीचर के साथ आने वाले हैं जिनमें इंटरेक्टिव टूल मौजदू होंगे। साथ ही इनमें मल्टी टच रेस्पॉन्सिव टच स्क्रीन सपोर्ट दिया जाएगा। व्यूबोर्ड में यूजर्स को बोर्ड पर हाथ से लिखने का बेहतरीन अनुभव मिलने की बात कही गई है। इतना ही नहीं, इन व्यूबोर्ड पर एक बार में एक से ज्यादा लोग भी लिख सकेंगे। डिस्प्ले में आसान और जल्दी सेट किया जा सकने वाला प्रेजेंटेशन सेटअप दिया जाएगा। इसके लिए कंपनी इनमें USB-C का सपोर्ट भी दे रही है। इसके अलावा ViewBoard Cast वायरलेस फीचर भी इनमें मौजूद होगा। myViewBoard Manager एप्लिकेशन के साथ इन्हें आईटी डिपार्टमेंट द्वारा आसानी से दूर बैठे हुए भी मैनेज किया जा सकेगा। इसकी कीमत के बारे में अभी कंपनी की ओर से कोई जानकारी नहीं दी गई है। 
 
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

हेमन्त कुमार

हेमन्त कुमार Gadgets 360 में सीनियर सब-एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के ...और भी

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. मोबाइल यूजर्स के लिए खुशखबरी! SIM को लेकर बदला यह नियम
  2. Lava Storm Lite 5G, Storm Play 5G हुए 50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी के साथ लॉन्च, जानें सबकुछ
  3. Xgimi ने लॉन्च किए कॉम्पैक्ट साइज प्रोजेक्टर्स, 120-इंच साइज में दिखाएगा सिनेमा जैसा कंटेंट, जानें कीमत
  4. हवाई यात्रा के दौरान फोन को फ्लाइट मोड पर रखना क्यों है जरूरी, जानें पूरा सच
  5. Air India Plane Crash: प्लेन क्रैश का सच ब्लैक बॉक्स में, क्या होता है ये और कैसे करता है रिकॉर्ड, जानें सबकुछ
  6. Blaupunkt ने 32, 40, 50, 55 और 65 इंच डिस्प्ले वाले QLED TV किए लॉन्च, जानें फीचर्स
  7. 6550mAh बैटरी, 20MP फ्रंट कैमरा वाले Poco स्मार्टफोन पर जबरदस्त डिस्काउंट, जल्द करें
  8. बेस्ट 43 इंच स्मार्ट टीवी, Acer से लेकर Infinix और Thomson TV मात्र 20 हजार में
  9. MG Motor की  Windsor EV ने लॉन्च के बाद से पार किया 27,000 यूनिट्स की बिक्री का आंकड़ा
  10. Bharti Airtel ने 1.80 लाख जाली लिंक्स को किया ब्लॉक, लाखों यूजर्स को किया सुरक्षित
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »