5G नेटवर्क की लॉन्चिंग का फायदा ना सिर्फ इंसानों को होगा, बल्कि इससे जानवरों की देखभाल में भी मदद मिलेगी। इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2022 (India Mobile Congress) में जियो ने एक ऐसी ही डिवाइस पेश की है। इसका नाम ‘कैटल ट्रैकर' है, जो गायों की सेहत पर नजर रखती है। लंपी बीमारी से देशभर में हजारों गायों की मौत हो चुकी है, ऐसे में ‘कैटल ट्रैकर' जैसी डिवाइस गायों को मौत के मुंह में जाने से बचा सकती है।
Gadgets360 Hindi से बातचीत में जियो के प्रतिनिधि ने कहा कि इंसान अपनी बात कह सकते हैं, लेकिन जानवरों के साथ ऐसा नहीं है। उनकी तकलीफ को समझता है ‘कैटल ट्रैकर'। इसे गाय के गले में लगा दिया जाता है, जो उसकी हेल्थ की मॉनिटरिंग करता है। जियो के मुताबिक, गाय की तबीयत खराब होने से पहले ही ‘कैटल ट्रैकर' गाय के मालिक को इसकी सूचना दे देता है।
यूजर को उसके फोन पर ऐप में अलर्ट मिलता है। ऐप का नाम ‘jio गौ समृद्धि' है, जो एंड्रॉयड यूजर्स के लिए आ गया है। यह ऐप और डिवाइस 4G नेटवर्क को भी सपोर्ट करती है। जियो के ‘कैटल ट्रैकर' के दाम 4 हजार रुपये हैं, लेकिन अभी इसे सिर्फ 2500 रुपये में बेचा जा रहा है। डिलिवरी भी लिमिटेड है।
हमने जियो प्रतिनिधि से पूछा कि क्या इस ट्रैकर को किसी और जानवर को नहीं पहनाया जा सकता। उन्होंने बताया कि यह सिर्फ गायों के लिए बना है। हालांकि भविष्य में ऐसे ट्रैकर बाकी जानवरों जैसे- भैंस और घोड़े के लिए भी लाए जा सकते हैं। जियो के मुताबिक उनमें भी यही टेक्नॉलजी रहेगी, सिर्फ सॉफ्टवेयर के लेवल पर अपग्रेड किया जाएगा।
Jio स्मार्ट रिटेल की भी दिखी झलक
जियो के पवेलियन में Jio Smart Retail (जियो स्मार्ट रिटेल) डिवाइस भी देखने को मिली। इसका इस्तेमाल कपड़ा दुकानदार कर पाएंगे। जियो स्मार्ट रिटेल एक वर्चुअल फिटिंग रूम है। याद कीजिए जब आप कपड़े खरीदने जाते हैं, तो उनकी फिटिंग ट्राई करने के लिए आपको ट्रायल रूम में जाना होता है। भीड़भाड़ की वजह से वहां काफी वक्त जाया हो जाता है। इसके उलट, जियो स्मार्ट रिटेल आपको फौरन किसी ड्रेस को ट्राई करने की आजादी देता है। पहले ड्रेस सिलेक्ट कीजिए, फिर अपनी फिटिंग। सामने स्क्रीन पर आ जाएगा कि आप पर वह ड्रेस कैसी रहेगी। यह सॉल्यूशन लोगों को ट्रायल रूम की भीड़भाड़ से बचाता है। इसकी लॉन्चिंग के बारे में कंपनी ने कुछ नहीं बताया है।