हाल ही में लॉन्च हुए iPhone 14 Pro के यूजर्स बैटरी में समस्या को लेकर शिकायत कर रहे हैं। इनका कहना है कि उनका iPhone 14 Pro वायर्ड या वायरलेस कनेक्शंस के जरिए चार्ज करने पर प्रत्येक 10 से 20 मिनटों में रीस्टार्ट हो रहा है। इस हैंडसेट में इससे पहले भी कुछ मुश्किलें आ चुकी हैं।
iPhone 14 Pro को लॉन्च होते ही खरीदने वाले कुछ यूजर्स ने दावा किया था कि उनके स्मार्टफोन में Snapchat और Instagram जैसे थर्ड-पार्टी ऐप्स का इस्तेमाल करने पर रियर कैमरा सेटअप हिलता है और इसमें नॉइस आती है। इसके बाद Apple ने इस समस्या के समाधान के लिए iOS 16.0.2 अपडेट रिलीज किया था। इस हैंडसेट के कुछ यूजर्स ने
Reddit पर पोस्ट्स में बताया है कि MagSafe या लाइटनिंग केबल के साथ चार्ज करने पर उनका स्मार्टफोन रीस्टार्ट हो रहा है। इस समस्या की जानकारी पिछले सप्ताह मिली थी। यूजर्स का कहना है कि ऐसा iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max दोनों हैंडसेट्स में हो रहा है।
एक यूजर ने कहा कि समस्या बैटरी के 90-95 प्रतिशत के बीच चार्ज होने पर हो रही है और इसके बाद फोन हैंग हो जाता है। Apple ने इस शिकायतों पर कोई जवाब नहीं दिया है। Gadgets 360 ने इस बारे में Apple से संपर्क किया जा है और कंपनी की ओर से जवाब मिलने पर इस रिपोर्ट को अपडेट किया जाएगा। iPhone 14 Pro का प्राइस भारत में 128 GB वेरिएंट के लिए 1,29,900 रुपये से शुरू होता है।
Apple को अपनी नई iPhone 14 सीरीज के हैंडसेट्स की उम्मीद से कम डिमांड से झटका लगा है।
कंपनी ने सप्लायर्स से इस वर्ष की दूसरी छमाही में iPhone 14 की असेंबली को 60 लाख यूनिट्स कम करने को कहा है। कंपनी ने दूसरी छमाही में लगभग 9 करोड़ हैंडसेट बनाने का टारगेट रखा है, जो पिछले वर्ष के समान है। प्रोडक्शन को घटाने के बारे में Apple ने कोई जानकारी नहीं दी है। iPhone 14 के अधिक प्राइस वाले मॉडल्स की डिमांड इसके कम प्राइस वाले हैंडसेट्स से अधिक है। iPhone 14 भारत में बनाया जाएगा। चीन के बाद दुनिया के इस सबसे बड़े स्मार्टफोन मार्केट से Apple को अपना बिजनेस तेजी से बढ़ने की उम्मीद है।