Year Ender 2025 में जानिए 25,000 रुपये के अंदर आने वाले टॉप स्मार्टफोन, जिनमें दमदार परफॉर्मेंस, 5G सपोर्ट, अच्छा कैमरा और बड़ी बैटरी मिलती है।
Year Ender 2025: यहां बताए गए सभी स्मार्टफोन ने Gadgets 360 के टेस्ट में 8 या उससे अधिक स्कोर हासिल किया है
2025 में बजट स्मार्टफोन सेगमेंट में 25,000 रुपये के अंदर कई ऐसे मोबाइल फोन आए जो 5G, स्मूद डिस्प्ले, दमदार कैमरा और लंबी बैटरी लाइफ के साथ मार्केट में आकर्षक साबित हुए हैं। इस प्राइस ब्रैकेट में अब यूजर्स को सिर्फ बेसिक डिवाइस नहीं, बल्कि स्मूथ परफॉर्मेंस और रोजमर्रा के सभी काम को हैंडल कर पाने वाले हैंडसेट भी मिल रहे हैं। Year Ender 2025 के तहत हम यहां आपको उन टॉप स्मार्टफोन के बारे में बता रहे हैं, जो फीचर्स और वैल्यू के लिहाज से सबसे आगे हैं, जैसे पावरफुल प्रोसेसर, हाई-रिजॉल्यूशन कैमरा सेटअप और बड़ा डिस्प्ले। यहां बताए गए सभी स्मार्टफोन ने Gadgets 360 के टेस्ट में 8 या उससे अधिक स्कोर हासिल किया है, जो इन्हें अच्छे फोन की कैटेगरी में डालते हैं।
Motorola Edge 60 Fusion में 6.70-इंच (1220×2712 पिक्सल) pOLED डिस्प्ले 120 Hz रिफ्रेश रेट के साथ मिलता और यह MediaTek Dimensity 7400 प्रोसेसर से लैस है। फोन 8 GB/12 GB RAM और 256 GB स्टोरेज ऑप्शन के साथ आता है, साथ ही माइक्रोSD से स्टोरेज एक्सपैंडेबल भी है। कैमरा सेटअप में 50MP + 13MP डुअल रियर कैमरा और 32MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। 5500mAh बैटरी 68W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ है और फोन Android 15 पर चलता है।
Moto G96 5G 6.67-इंच Full HD+ pOLED डिस्प्ले के साथ आता है जिसका रिफ्रेश रेट 144Hz है। यह Qualcomm Snapdragon 7s Gen 2 प्रोसेसर पर चलता है, 8GB RAM और 128GB/256GB स्टोरेज ऑप्शन के साथ मिलता है। कैमरे में 50MP (Sony LYT-700C) + 8MP डुअल रियर कैमरा और 32MP सेल्फी कैमरा शामिल हैं। 5500mAh बैटरी 33W फास्ट चार्जिंग के साथ है और डिवाइस Android 15 OS पर बेस्ड है।
Samsung Galaxy A55 5G में 6.60-इंच Super AMOLED डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ है और यह Samsung Exynos 1480 चिपसेट के साथ आता है। 8GB/12GB RAM और 128GB/256GB इंटरनल स्टोरेज उपलब्ध है। कैमरा सेटअप में 50MP + 12MP + 5MP ट्रिपल रियर कैमरा और 32MP फ्रंट कैमरा मिलता है। फोन 4,500mAh बैटरी (25W चार्जिंग) और Android OS के साथ आता है।
Realme P4x 5G में 6.72-इंच LCD डिस्प्ले 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ है और यह MediaTek Dimensity 7400 Ultra प्रोसेसर से पावर मिलता है। यह 6/8GB RAM और 128/256GB स्टोरेज के साथ आता है, साथ ही 7000mAh की बड़ी बैटरी 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट देती है। कैमरा में 50MP + 2MP डुअल रियर कैमरा तथा 8MP फ्रंट कैमरा है। फोन Android 15 आधारित Realme UI पर चलता है।
iQOO Z10x 5G में 6.72-इंच Full HD+ डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट, MediaTek Dimensity 7300 प्रोसेसर और 6GB/8GB RAM के विकल्प हैं। इसमें 50MP + 2MP डुअल रियर कैमरा और 8MP फ्रंट कैमरा मिलता है। 6500mAh बैटरी लंबी बैटरी लाइफ देती है, और फोन Android 15 आधारित Funtouch OS पर चलता है।
Oppo Reno 8 5G में 6.43-इंच AMOLED डिस्प्ले, MediaTek Dimensity 1300 चिपसेट, 8GB RAM व 128/256GB स्टोरेज ऑप्शन है। कैमरा डिपार्टमेंट में 50MP मेन सेंसर, 2MP के दो सेकंडरी सेंसर और फ्रंट में 32MP शूटर शामिल हैं। बैटरी 4500mAh है और यह Android UI पर चलता है।
CMF by Nothing Phone 2 Pro में 6.77-इंच FHD+ 120 Hz AMOLED डिस्प्ले, MediaTek Dimensity 7300 Pro 5G प्रोसेसर, 8GB RAM और 128/256GB स्टोरेज मिलता है। कैमरा सेटअप में 50MP + 50MP + 8MP सेंसर पीछे और 16MP शूटर सामने की तरफ है। इसमें 5000mAh बैटरी 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ मिलती है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।