आज शुक्रवार है, यानी एक बार फिर शाओमी के तीनों बजट स्मार्टफोन प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध होंगे। शाओमी रेडमी 4ए, रेडमी 4 और रेडमी नोट 4 की प्री-बुकिंग
मीडॉटकॉम के जरिए 12 बजे की जा सकेगी। चीनी स्मार्टफोन निर्माता हर सप्ताह इन तीनों फोन को प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध कराती है। बता दें कि कंपनी ने प्री-ऑर्डर व्यवस्था की शुरुआत कुछ महीने पहले ही की थी। दरअसल, इस प्रक्रिया के जरिए ग्राहकों को हर सप्ताह होने वाली फ्लैश सेल में कतार में लगे बिना ही स्मार्टफोन खरीदने की गारंटी दी जाती है। इसके अलावा Xiaomi Redmi Note 4 भी आज दोपहर 12 बजे फ्लिपकार्ट पर मिलेगा।
Xiaomi Redmi 4, Xiaom Redmi Note 4 (
रिव्यू) और Xiaomi Redmi 4A (
रिव्यू) के लिए मीडॉटकॉम से प्री-ऑर्डर करने वाले ग्राहकों को ऑनलाइन ही पूरा भुगतान करना होता है। और प्री-ऑर्डर करने के पांच दिन के भीतर फोन शिप कर दिया जाता है। कैश ऑन डिलीवरी का विकल्प नहीं मिलता है। इसके अलावा स्मार्टफोन के शिप होने से पहले आप ऑर्डर कैंसिल भी कर सकते हैं। शाओमी ने एक यूज़र द्वारा एक स्मार्टफोन ही प्री-ऑर्डर करने की लिमिट रखी है। इन स्मार्टफोन के लिए प्री-ऑर्डर शुक्रवार दोपहर 12 बजे से शुरू होंगे।
पिछले हफ्तों की तरह ही, शाओमी रेडमी नोट 4 की बिक्री शुक्रवार को भी
फ्लिपकार्ट पर होगी। यह फोन दोपहर 12 बजे होने वाली फ्लैश सेल में उपलब्ध होगा। फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड यूज़र को पांच प्रतिशत का कैशबैक भी ऑफर कर रही है।
शाओमी रेडमी 4 कीमत व वेरिएंटXiaomi Redmi 4 को भारत में मई महीने के बीच में लॉन्च किया गया था। तीन वेरिएंट पेश हुए थे- शुरुआती मॉडल 2 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज वाला है और इसकी कीमत 6,999 रुपये है। 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 8,999 रुपये है। 10,999 रुपये में 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाला वेरिएंट मिलेगा।
Xiaomi Redmi 4 में 5 इंच का एचडी (1280x720 पिक्सल) रिज़ॉल्यूशन आईपीएस डिस्प्ले है। इसकी पिक्सल डेनसिटी 296 पिक्सल प्रति इंच है। हैंडसेट 1.4 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टाकोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 435 प्रोसेसर पर चलेगा। ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 505 जीपीयू इंटिग्रेटेड है। हमने आपको पहले ही बताया कि रैम के लिए तीन विकल्प होंगे- 2, 3 और 4 जीबी। वहीं, स्टोरेज की शुरुआत 16 जीबी से होगी और बाकी दो वेरिएंट 32 और 64 जीबी वाले होंगे। तीनों ही वेरिएंट 128 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड को सपोर्ट करेंगे।
अब बात Xiaomi Redmi 4 के कैमरा सेटअप की। हैंडसेट में एफ/2.0 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। यह फेज़ डिटेक्शन ऑटो फोकस से लैस है। यूज़र इस कैमरे से 1080 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन के वीडियो रिकॉर्ड कर पाएंगे। फ्रंट कैमरे का सेंसर 5 मेगापिक्सल का है और इसका अपर्चर एफ/2.2 है। शाओमी का यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 6.0.1 मार्शमैलो पर आधारित मीयूआई 8 पर चलेगा। शाओमी के इस फोन की एक खासियत 4100 एमएएच की बैटरी है।
रेडमी 4ए कीमत व स्पेसिफिकेशनवहीं बात करें,
शाओमी रेडमी 4ए (
रिव्यू) की तो यह फोन भारत में
मार्च में लॉन्च हुआ था। शाओमी रेडमी 4ए में 5 इंच का एचडी (720x1280 पिक्सल) डिस्प्ले है। इसमें 1.4 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर स्नैपड्रैगर 425 प्रोससर के साथ ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 308 जीपीयू दिया गया है। रैम 2 जीबी है। इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ा सकते हैं।
कैमरे की बात करें तो रेडमी 4ए में पीडीएएफ, 5 लेंस-सिस्टम और अपर्चर एफ/2.2 के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। सेल्फी के लिए अपर्चर एफ/2.2 के साथ 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है। कनेक्टिविटी की बात करें तो 4जी एलटीई के अलावा इस फोन में वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, जीपीएस, ए-जीपीएस और ब्लूटूथ 4.1 जैसे फ़ीचर हैं। रेडमी 4ए में एक्सेलेरोमीटर, एम्बियंट लाइट सेंसर, जायरोस्कोप, इंफ्रारेड और प्रॉक्सिमिटी सेंसर है। फोन का डाइमेंशन 139.5x70.4x8.5 मिलीमीटर और वज़न 131.5 ग्राम है। इस स्मार्टफोन में 3120 एमएएच की बैटरी है।
रेडमी नोट 4 कीमत व स्पेसिफिकेशनशाओमी रेडमी नोट 4 (
रिव्यू) को जनवरी में भारत में
लॉन्च किया गया था। यह फोन 9,999 रुपये में 2 जीबी रैम/32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट, 10,999 रुपये में 3 जीबी रैम/32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट और 12,999 रुपये में 4 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में मिलता है। फोन गोल्ड, ग्रे, मैट ब्लैक और सिल्वर कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा।
Xiaomi Redmi Note 4 फोन में 5.5 इंच (1920 x 1080 पिक्सल) फुल एचडी 2.5डी कर्व्ड ग्लास डिस्प्ले दिया गया है। फोन में स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 506 जीपीयू है। फोन में हाइब्रिड सिम स्लॉट है, यानी दूसरा सिम स्लॉट एसडी कार्ड स्लॉट की भी भूमिका निभाएगा। यूज़र 128 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल कर सकेंगे।
इसके रियर कैमरे का सेंसर 13 मेगापिक्सल का है जो एफ/2.0 अपर्चर, डुअल-टोन एलईडी फ्लैश व पीडीएएफ से लैस है। सेल्फी के शौकीनों के लिए अपर्चर एफ/2.0, 85-डिग्री वाइड एंगल लेंस के साथ 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन फिंगरप्रिंट सेंसर व इन्फ्रारेड सेंसर के साथ आता है। फोन का डाइमेंशन 151x76x8.35 मिलीमीटर और वज़न 175 ग्राम है। फोन में 4100 एमएएच की बैटरी है। यह फोन एंड्रॉयड मार्शमैलो आधारित मीयूआई 8 पर चलता है।