108MP कैमरे वाला Xiaomi Mi Mix Fold जल्द भारत में होगा लॉन्च, IMEI Database पर हुआ स्पॉट

Mi Mix Fold के 12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज की कीमत CNY 9,999 (लगभग 1,12,100 रुपये) है, 12 जीबी रैम + 512 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 10,999 (लगभग 1,23,300 रुपये) और 16 जीबी रैम + 512 जीबी स्टोरेज की कीमत CNY 12,999 (लगभग 1,45,700 रुपये) है।

108MP कैमरे वाला Xiaomi Mi Mix Fold जल्द भारत में होगा लॉन्च, IMEI Database पर हुआ स्पॉट

कथित रूप से IMEI database पर मॉडल नंबर M2011J18G के साथ स्पॉट किया है फोन

ख़ास बातें
  • Mi Mix Fold के फ्लेक्सिबल डिस्प्ले में Dolby Vision और HDR10+ सपोर्ट मौज
  • मी मिक्स फोल्ड में डुअल-सेल 5,020mAh की बैटरी दी है
  • मी मिक्स फोल्ड Surge C1 ISP के साथ आता है
विज्ञापन
Xiaomi Mi Mix Fold फोन जल्द ही चीन के बाहर ग्लोबल मार्केट में दस्तक दे सकता है। कथित रूप से यह फोन भारत और ग्लोबल IMEI databases पर स्पॉट किया गया है। मी मिक्स फोल्ड शाओमी का पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन है, जिसकी टक्कर मार्केट में Samsung Galaxy Z Fold 2 और Huawei Mate X2 जैसे स्मार्टफोन्स से होती है। फोल्डेबल फोन में U-shaped हिंज डिज़ाइन फीचर किया गया है, जो कि फिलहाल खरीद के लिए चीन में उपलब्ध है।

टिप्सटर मुकुल शर्मा के ट्वीट के अनुसार, Xiaomi Mi Mix Fold स्मार्टफोन ग्लोबल IMEI database पर मॉडल नंबर M2011J18G के साथ स्पॉट किया गया है, जहां G कथित रूप से ‘global' का प्रतिनिधित्व करता है। जिसका मतलब है कि यह फोन चीनी मार्केट से भी बाहर लॉन्च किया जाएगा। इसके अलावा, टिप्सटर ने यह भी जानकारी दी है कि फोन भारतीय IMEI database पर भी लिस्ट है, लेकिन यह भारत दस्तक देगा या नहीं इस संबंध में अभी कोई पुख्ता जानकारी सामने नहीं आई है।

Xiaomi ने फिलहाल इस संबंध में किसी प्रकार की जानकारी नहीं दी है। इसके अतिरिक्त चीनी टेक कंपनी Mi 11X और Mi 11 सीरीज़ को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है, जिसमें Mi 11, Mi 11 Pro और Mi 11 Ultra स्मार्टफोन शामिल हो सकते हैं। यह फोन 23 अप्रैल को लॉन्च किए जाएंगे। Xiaomi मी मिक्स फोल्ड को चीन में पहले ही लॉन्च कर चुकी है। मी 11एक्स सीरीज़ को लेकर कहा जा रहा है कि इसमें Mi 11X और Mi 11X Pro स्मार्टफोन शामिल होंगे जो कि क्रमश: Redmi K40 और Redmi K40 Pro+ के रीब्रांडेड वर्ज़न हो सकते हैं।
 

Mi Mix Fold price

Mi Mix Fold के बेस 12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 9,999 (लगभग 1,15,600 रुपये) है। इसके अलावा फोन के 12 जीबी रैम + 512 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 10,999 (लगभग 1,27,000 रुपये) और टॉप-ऑफ-द-लाइन 16 जीबी रैम + 512 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 12,999 (लगभग 1,50,000 रुपये) है।
 

Mi Mix Fold specifications

Xiaomi ने मी मिक्स फोल्ड फोन के लिए यू शेप हिंज का इस्तेमाल किया है, ताकि फोन अंदर की ओर फोल्ड हो सके बिल्कुल Samsung Galaxy Z Fold 2 और Huawei Mate X2 की तरह। इस फोन में 8.01 इंच का WQHD+ फ्लैक्सिबल ओलेड डिस्प्ले के साथ 900 निट्स अधिकतम ब्राइटनेस और 4:3 आस्पेक्ट रेशियो दिया गया है। फोन के कवर साइड में 6.5 इंच का एमोलेड डिस्प्ले 840x2,520 पिक्सल रिजॉल्यूशन, 27:9 आस्पेक्ट रेशियो और 700 निट्स अधिकतम ब्राइटनेस के साथ मौजूद है। मी मिक्स फोल्ड की अंदर की स्क्रीन में 60 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट मौजूद है, जबकि बाहर वाली स्क्रीन में 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट दिया गया है।

मी मिक्स फोल्ड के फ्लेक्सिबल डिस्प्ले में Dolby Vision और HDR10+  सपोर्ट मौजूद है। इसमें DCI-P3 कलर गामुट और 4,300,000:1 कलर कॉन्ट्रास्ट रेशियो मौजूद है। बाहर की डिस्प्ले में भी HDR10+ डिस्प्ले सपोर्ट मौजूद है और यह 1440p तस्वीरों और वीडियो के रिज़ॉल्यूशन को दोगुना करने में सक्षम है।

इसके अलावा, फोन ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 16 जीबी LPDDR5 रैम और 512 जीबी UFS 3.1 स्टोरेज दी गई है। इस स्मार्टफोन में butterfly-type कूलिंग सिस्टम दिया गया है, जिसमें वीसी लिक्विड कूलिंग, थर्मल जेल और मल्टीलेयर ग्रेफाइट शीट्स व अन्य हीट डिस्पेशन मैथड शामिल हैं।

मी मिक्स फोल्ड Surge C1 ISP के साथ आता है, जिसको लेकर दावा किया गया है कि इस पर पिछले कई सालों से काम चल रहा था। कंपनी के स्वामित्व का प्रोसेसर है, जो कि बिना ज्यादा सोर्स को कनज्यूम करे हाई परफोर्मेंस ऑफर करता है। इसको लेकर कहा गया है कि यह इम्प्रूव्ड 3A एल्गोरिथ्म और लो-लाइट फोकस क्षमता प्रदान करता है, जो कि प्रतिद्वंदियों की तुलना में ज्यादा सटीक ऑटोफोकस, ऑटो एक्सपोज़र और ऑटो व्हाइट बैलेंस लेकर आता है। Xiaomi का दावा है कि Surge C1 चिप के रिसर्च और डेवलपमेंट स्टेज के दौरान CNY 140 मिलियन (लगभग 157 करोड़ रुपये) खर्च हुए हैं।

Surge C1 के अलावा, मी मिक्स फोल्ड में लिक्विड लेंस टेक्नोलॉजी दी गई है, जो मानव आँख बायोनिक के सिद्धांत का उपयोग करती है।

मी मिक्स फोल्ड में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी Samsung HM2 सेंसर, 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर लिक्विड लेंस टेक्नोलॉजी के साथ और 13 मेगापिक्सल का सेंसर f/2.4 अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस के साथ स्थित है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए आपको 20 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा।

Xiaomi ने इस फोन में डुअल-सेल 5,020mAh की बैटरी दी है, जिसके साथ 67 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है। यह फोन 37 मिनट में फुल चार्ज हो जाता है। मी मिक्स फोल्ड में क्वाड स्पीकर दिए गए हैं।

मी मिक्स फोल्ड फोन कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ आता है, जिसके बैक पैनल पर सिरेमिक टेक्सचर दिया गया है। Mi Mix Fold Ceramic Special Edition में भी स्टैंडर्ड एडिशन की तरह हार्डवेयर दिए गए हैं। हालांकि, इस फोन में ब्लैक सिरेमिक बैक के साथ गोल्ड मीडिल फ्रेम और वॉल्यूम बटन दिए गए हैं।

सॉफ्टवेयर की बात करें, तो मी मिक्स फोल्ड फोन एंड्रॉयड 10 आधारित MIUI 12 पर काम करता है। फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। कनेक्टिविटी में 5जी, 4जी एलटीई, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल है।

Mi Mix Fold का डायमेंशन बिना फोल्ड किए 173.27x133.38x7.62mm है और फोल्ड के साथ 173.27x69.8x17.2mm है। स्टैंडर्ड मी मिक्स फोल्ड का भार 317 ग्राम है, जबकि स्पेशल एडिशन का भार 332 ग्राम है।
 
 
  • मुख्य स्पेसिफिकेशन
  • ख़बरें
  • मुख्य स्पेसिफिकेशन
  • ख़बरें
डिस्प्ले6.81 इंच
प्रोसेसरक्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888
फ्रंट कैमरा20-मेगापिक्सल
रियर कैमरा108-मेगापिक्सल + 13-मेगापिक्सल + 5-मेगापिक्सल
रैम8 जीबी
स्टोरेज128 जीबी
बैटरी क्षमता4,600 एमएएच
ओएसएंड्रॉ़यड 11
रिज़ॉल्यूशन1440x3200 पिक्सल
  • मुख्य स्पेसिफिकेशन
  • ख़बरें
डिस्प्ले6.81 इंच
रियर कैमरा50-मेगापिक्सल + 13-मेगापिक्सल + 8-मेगापिक्सल
बैटरी क्षमता4970 एमएएच
ओएसएंड्रॉ़यड 11
रिज़ॉल्यूशन1440x3200 पिक्सल
  • रिव्यू
  • मुख्य स्पेसिफिकेशन
  • ख़बरें
  • डिज़ाइन
  • डिस्प्ले
  • सॉफ्टवेयर
  • परफॉर्मेंस
  • बैटरी लाइफ
  • कैमरा
  • वैल्यू फॉर मनी
  • खूबियां
  • Excellent build quality
  • Striking display
  • Powerful SoC
  • Competent cameras
  • All-day battery life
  • Competitive pricing
  • कमियां
  • Minor software bugs
  • Top-heavy design is not for everyone
  • Inconsistent fingerprint sensor
डिस्प्ले6.81 इंच
प्रोसेसरक्वालकॉम
फ्रंट कैमरा20-मेगापिक्सल
रियर कैमरा50-मेगापिक्सल + 48-मेगापिक्सल + 48-मेगापिक्सल
रैम12 जीबी
स्टोरेज256 जीबी
बैटरी क्षमता5000 एमएएच
ओएसएंड्रॉ़यड 11
रिज़ॉल्यूशन1440x3200 पिक्सल
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Xiaomi 15 सीरीज जल्द हो सकती है भारत में लॉन्च
  2. Uber ड्राइवर ने महिला को भेजा भद्दा मैसेज, सोशल मीडिया पर बवाल के बाद हुआ बैन
  3. NASA के एस्ट्रोनॉट ने स्पेस से कैप्चर की महाकुंभ की हैरतअंगेज पिक्चर्स
  4. चाइनीज AI स्टार्टअप का DeepSeek अमेरिकी ChatGPT को पछाड़ बना टॉप फ्री ऐप!
  5. लंबे समय बाद HTC ला रही है दो नए स्मार्टफोन! Google Play Console पर हुए लिस्ट
  6. गूगल क्रोम के यूजर्स को हाई रिस्क की चेतावनी, करना होगा अपडेट
  7. Nothing 4 मार्च को नया स्मार्टफोन करेगा लॉन्च!, जानें क्या हैं खासियतें
  8. Samsung की Galaxy Z Flip 7 के लॉन्च की तैयारी, 50 मेगापिक्सल हो सकता है प्राइमरी कैमरा
  9. एक ही मोबाइल पर चलेंगे एक से ज्यादा WhatsApp अकाउंट! जल्द आ रहा है मल्टी-अकाउंट फीचर
  10. Vivo V50 भारत में होगा फरवरी में पेश, V50 Pro में होगी देरी, जानें क्या हैं खासियतें
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »