• होम
  • मोबाइल
  • ख़बरें
  • Xiaomi के पहले फोल्डेबल फोन के तौर पर Mi Mix Fold ने मारी एंट्री, 108MP कैमरा व 8.01 इंच स्क्रीन से है लैस

Xiaomi के पहले फोल्डेबल फोन के तौर पर Mi Mix Fold ने मारी एंट्री, 108MP कैमरा व 8.01 इंच स्क्रीन से है लैस

Mi Mix Fold के 12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 9,999 (लगभग 1,12,100 रुपये), 12 जीबी रैम + 512 जीबी स्टोरेज की कीमत CNY 10,999 (लगभग 1,23,300 रुपये) और 16 जीबी रैम + 512 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 12,999 (लगभग 1,45,700 रुपये) है।

Xiaomi के पहले फोल्डेबल फोन के तौर पर Mi Mix Fold ने मारी एंट्री, 108MP कैमरा व 8.01 इंच स्क्रीन से है लैस

Mi Mix Fold में मौजूद है ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप

ख़ास बातें
  • Mi Mix Fold की सेल चीन में 16 अप्रैल से शुरू होगी
  • Xiaomi के Surge C1 ISP के साथ आता है मी मिक्स फोल्ड
  • फोन का एक Ceramic Special Edition भी पेश किया गया है
विज्ञापन
Mi Mix Fold को Xiaomi के पहले फोल्डेबल फोन के तौर पर लॉन्च कर दिया गया है। इस नए फोन की टक्कर मार्केट में पहले से मौजूद Samsung Galaxy Z Fold 2 और Huawei Mate X2 जैसे फोल्डेबल फोन्स से होगी। नया स्मार्टफोन Mi Mix सीरीज़ का हिस्सा है, जो कि कॉन्सेप्ट डिवाइस जैसे Mi MIX और Mi Mix Alpha लेकर आ चुकी है। हालांकि, कॉन्सेप्ट डिवाइस के विपरित जिनके जरिए कंपनियां अपने इनोवेटिव क्षमता का प्रदर्शन करती हैं, मी मिक्स फोल्ड को एक कमर्शियल डिवाइस के तौर पर डिज़ाइन किया गया है जो कि अपने फोल्डिंग डिज़ाइन के साथ खरीद के लिए उपलब्ध होगा। मी मिक्स फोल्ड फोन शाओमी का पहला फोन है, जिसमें Surge C1 image signal processor (ISP) और Liquid Lens technology फीचर की गई है।
 

Mi Mix Fold price, availability details

Mi Mix Fold के बेस 12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 9,999 (लगभग 1,12,100 रुपये) है। इसके अलावा फोन के 12 जीबी रैम + 512 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 10,999 (लगभग 1,23,300 रुपये) और टॉप-ऑफ-द-लाइन 16 जीबी रैम + 512 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 12,999 (लगभग 1,45,700 रुपये) है। मी मिक्स फोल्ड स्मार्टफोन खरीद के लिए 16 अप्रैल से उपलब्ध होगा, जो कि फिलहाल चीन तक ही सीमित है। हालांकि, Mi Mix Fold Ceramic Special Edition के साथ मी मिक्स फोल्ड के लिए प्री-बुकिंग की प्रक्रिया 30 मार्च से शुरू हो चुकी है।

मी मिक्स फोल्ड की ग्लोबल उपलब्धता के बारे में फिलहाल किसी प्रकार की जानकारी का ऐलान नहीं किया गया है।
 

Mi Mix Fold specifications

जनवरी 2019 में Xiaomi के प्रेसिडेंट Xiaomi ने कंफर्म किया था कि कंपनी "double folding smartphone" पर काम कर रही है। इसके बाद कंपनी ने मी मिक्स फोल्ड फोन का प्रोटोटाइप पेश किया।

Xiaomi ने मी मिक्स फोल्ड फोन के लिए यू शेप हिंज का इस्तेमाल किया है, ताकि फोन अंदर की ओर फोल्ड हो सके बिल्कुल Samsung Galaxy Z Fold 2 और Huawei Mate X2 की तरह। इस फोन में 8.01 इंच का WQHD+ फ्लैक्सिबल ओलेड डिस्प्ले के साथ 900 निट्स अधिकतम ब्राइटनेस और 4:3 आस्पेक्ट रेशियो दिया गया है। फोन के कवर साइड में 6.5 इंच का एमोलेड डिस्प्ले 840x2,520 पिक्सल रिजॉल्यूशन, 27:9 आस्पेक्ट रेशियो और 700 निट्स अधिकतम ब्राइटनेस के साथ मौजूद है। मी मिक्स फोल्ड की अंदर की स्क्रीन में 60 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट मौजूद है, जबकि बाहर वाली स्क्रीन में 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट दिया गया है।

मी मिक्स फोल्ड के फ्लेक्सिबल डिस्प्ले में Dolby Vision और HDR10+  सपोर्ट मौजूद है। इसमें DCI-P3 कलर गामुट और 4,300,000:1 कलर कॉन्ट्रास्ट रेशियो मौजूद है। बाहर की डिस्प्ले में भी HDR10+ डिस्प्ले सपोर्ट मौजूद है और यह 1440p तस्वीरों और वीडियो के रिज़ॉल्यूशन को दोगुना करने में सक्षम है।

इसके अलावा, फोन ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 16 जीबी LPDDR5 रैम और 512 जीबी UFS 3.1 स्टोरेज दी गई है। इस स्मार्टफोन में butterfly-type कूलिंग सिस्टम दिया गया है, जिसमें वीसी लिक्विड कूलिंग, थर्मल जेल और मल्टीलेयर ग्रेफाइट शीट्स व अन्य हीट डिस्पेशन मैथड शामिल हैं।

मी मिक्स फोल्ड Surge C1 ISP के साथ आता है, जिसको लेकर दावा किया गया है कि इस पर पिछले कई सालों से काम चल रहा था। कंपनी के स्वामित्व का प्रोसेसर है, जो कि बिना ज्यादा सोर्स को कनज्यूम करे हाई परफोर्मेंस ऑफर करता है। इसको लेकर कहा गया है कि यह इम्प्रूव्ड 3A एल्गोरिथ्म और लो-लाइट फोकस क्षमता प्रदान करता है, जो कि प्रतिद्वंदियों की तुलना में ज्यादा सटीक ऑटोफोकस, ऑटो एक्सपोज़र और ऑटो व्हाइट बैलेंस लेकर आता है। Xiaomi का दावा है कि Surge C1 चिप के रिसर्च और डेवलपमेंट स्टेज के दौरान CNY 140 मिलियन (लगभग 157 करोड़ रुपये) खर्च हुए हैं।

Surge C1 के अलावा, मी मिक्स फोल्ड में लिक्विड लेंस टेक्नोलॉजी दी गई है, जो मानव आँख बायोनिक के सिद्धांत का उपयोग करती है।

मी मिक्स फोल्ड में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी Samsung HM2 सेंसर, 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर लिक्विड लेंस टेक्नोलॉजी के साथ और 13 मेगापिक्सल का सेंसर f/2.4 अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस के साथ स्थित है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए आपको 20 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा।

Xiaomi ने इस फोन में डुअल-सेल 5,020mAh की बैटरी दी है, जिसके साथ 67 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है। यह फोन 37 मिनट में फुल चार्ज हो जाता है। मी मिक्स फोल्ड में क्वाड स्पीकर दिए गए हैं।

मी मिक्स फोल्ड फोन कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ आता है, जिसके बैक पैनल पर सिरेमिक टेक्सचर दिया गया है। Mi Mix Fold Ceramic Special Edition में भी स्टैंडर्ड एडिशन की तरह हार्डवेयर दिए गए हैं। हालांकि, इस फोन में ब्लैक सिरेमिक बैक के साथ गोल्ड मीडिल फ्रेम और वॉल्यूम बटन दिए गए हैं।
 
xiaomi
सॉफ्टवेयर की बात करें, तो मी मिक्स फोल्ड फोन एंड्रॉयड 10 आधारित MIUI 12 पर काम करता है। फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। कनेक्टिविटी में 5जी, 4जी एलटीई, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल है।

Mi Mix Fold का डायमेंशन बिना फोल्ड किए 173.27x133.38x7.62mm है और फोल्ड के साथ 173.27x69.8x17.2mm है। स्टैंडर्ड मी मिक्स फोल्ड का भार 317 ग्राम है, जबकि स्पेशल एडिशन का भार 332 ग्राम है।
  • मुख्य स्पेसिफिकेशन
  • ख़बरें
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Facebook Messenger हुआ जबरदस्त, HD वीडियो कॉल के साथ AI बैकग्राउंड जैसे फीचर्स आए
  2. 108MP कैमरा के साथ लॉन्‍च होगा HMD Fusion, Amazon पर हुआ लिस्‍ट, जानें प्रमुख फीचर्स
  3. 200MP कैमरा वाली Redmi Note 14 5G स्‍मार्टफोन सीरीज इस दिन होगी भारत में लॉन्‍च, जानें
  4. OPPO Find X8, Find X8 Pro हुए Dimensity 9400 प्रोसेसर, AMOLED डिस्प्ले के साथ लॉन्च, जानें भारत में कीमत
  5. पृथ्वी का 'दूसरा चांद' होने वाला है गायब! 30 साल बाद फिर लौटेगा ...
  6. Elon Musk ने अपने Starship रॉकेट में क्यों भेजा केला? दिलचस्प है वजह, जानें
  7. WhatsApp लाया धांसू फीचर! Status अपडेट में अब ग्रुप को भी कर सकेंगे मेंशन, ऐसे करेगा काम
  8. Google नहीं ला रहा Pixel Tablet 3, रिपोर्ट में हुआ खुलासा!
  9. Apple यूजर्स अलर्ट! कंपनी ने जारी किया इमरजेंसी सिक्योरिटी अपडेट, जल्द करें डाउनलोड, ये रहे स्टेप्स
  10. भारत में Apple के iPhone की दमदार सेल्स, रेवेन्यू बढ़कर 67,100 करोड़ रुपये से ज्यादा
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »