Xiaomi MIX Fold 2 चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी का आगामी फोल्डेबल फोन होगा। यह फोन Mi Mix Fold का सक्सेसर हो सकता है, जिसे कंपनी ने चीन में मार्च महीने में लॉन्च किया था। यह फोन फिलहाल चीनी मार्केट तक ही सीमित है। लेटेस्ट रिपोर्ट के जरिए जानकारी मिली है कि आगामी कथित शाओमी मिक्स फोल्ड 2 स्मार्टफोन IMEI database पर स्पॉट किया गया है। इस लिस्टिंग के जरिए फोन की लॉन्च तारीख के संकेत मिले हैं। हालांकि, नए फोन के भी चीनी मार्केट तक सीमित रहने की उम्मीद है।
Xiaomiui की लेटेस्ट
रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि Xiaomi MIX Fold 2 स्मार्टफोन IMEI database पर मॉडल नंबर 22061218C के साथ लिस्ट है। फोन के मॉडल नंबर के आधार पर अटकलें लगाई जा रही है कि शाओमी मिक्स फोल्ड 2 फोन चीनी मार्केट में अगले साल 2022 में जून महीने में लॉन्च किया जा सकता है। फिलहाल इससे संबंधित किसी प्रकार की आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। ऐसे में यह खबर केवल अफवाह मात्र भी साबित हो सकती है।
फिलहाल, फोन से जुड़ी बहुत ही कम जानकारी सामने आई है।
पुरानी रिपोर्ट्स में कहा गया था कि शाओमी मिक्स फोल्ड 2 फोन साल 2021 की चौथी तिमाही में लॉन्च किया जा सकता है, लेकिन ऐसा हुआ नहीं।
गौरतलब है कि कंपनी ने इस साल मार्च महीने में
Mi Mix Fold को Xiaomi के पहले फोल्डेबल फोन के तौर पर
लॉन्च किया था, जो कि फिलहाल केवल चीनी मार्केट तक ही सीमित है। इस फोन में 8.01 इंच का WQHD+ फ्लैक्सिबल ओलेड डिस्प्ले और फोन के कवर साइड में 6.5 इंच का एमोलेड डिस्प्ले मौजूद है। मी मिक्स फोल्ड की अंदर की स्क्रीन में 60 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट मौजूद है, जबकि बाहर वाली स्क्रीन में 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट दिया गया है। इसके अलावा, फोन ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 16 जीबी LPDDR5 रैम और 512 जीबी UFS 3.1 स्टोरेज दी गई है।