चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी Xiaomi के नए स्मार्टफोन Xiaomi 13 Pro की सोमवार को शुरुआती सेल में कस्टमर्स का बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। कंपनी ने बताया कि इस स्मार्टफोन का स्टॉक खत्म हो गया है। हालांकि, यह जानकारी नहीं दी गई है कि इसकी कितनी यूनिट्स बिकी हैं। Xiaomi 13 Pro को mi.com, Mi Homes और Mi Studios के जरिए उपलब्ध कराया गया था।
कस्टमर्स को यह स्मार्टफोन खरीदने का एक अन्य मौका जल्द मिलेगा।
शाओमी ने इसकी अगली सेल 10 मार्च को करने की घोषणा की है। हालांकि, यह नहीं बताया गया है कि यह सेल केवल शाओमी की वेबसाइट्स और स्टोर्स तक सीमित होगी या इस स्मार्टफोन को ई-कॉमर्स वेबसाइट्स के जरिए भी उपलब्ध कराया जाएगा।
Xiaomi 13 Pro के स्पेसिफिकेशंस
इस
स्मार्टफोन में 6.73 इंच का 2K OLED डिस्प्ले मिलता है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। यह डिस्प्ले 240Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ Dolby Vision और HDR10+ को सपोर्ट करता है। यह Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 SoC के साथ आता है। इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 50 मेगापिक्सल का फ्लोटिंग टेलीफोटो कैमरा और 50 मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा दिया गया है। इसके फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। इसकी 4,820mAh की बैटरी 120W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसमें 12GB LPDDR5X RAM और 512GB UFS 4.0 इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए 5G, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ v5.3 और NFC है। यह फोन डस्ट और वाटर रेसिस्टेंट के लिए IP68 रेटिंग के साथ आता है। यह फोन Android 13 पर बेस्ड MIUI 14 पर चलता है।
Xiaomi 13 Pro के 12GB + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 79,999 रुपये है। यह स्मार्टफोन सिरेमिक व्हाइट और सिरेमिक ब्लैक जैसे दो कलर वेरिएंट में उपलब्ध है। शाओमी ने अपनी नई स्मार्टवॉच
Xiaomi Watch S1 Pro को इस वर्ष के MWC में
Xiaomi 13 के स्मार्टफोन्स के साथ दुनिया भर में लॉन्च किया था। इस स्मार्टवॉच का डिजाइन ट्रेडिशनल मैकेनिकल वॉच के जैसा रखने की कोशिश हुई है। इसे कंपनी की प्रीमियम स्मार्टवॉच के तौर पर पेश किया गया है। इस स्मार्टवॉच में 1.47 इंच AMOLED डिस्प्ले और GPS के लिए सपोर्ट है। इसे पिछले वर्ष चीन में 1,499 युआन (लगभग 17,900 रुपये) में लॉन्च किया गया था। हालांकि, इसका इंटरनेशनल प्राइस कुछ अधिक 299 यूरो (26,200 रुपये) है।