Xiaomi अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स में फीचर्स भी फ्लैगशिप ही रखने के लिए जानी जाती है। लेकिन कंपनी ने पिछले फ्लैगशिप फोन
Xiaomi 15 में पेरिस्कोप टेलीफोटे लेंस की कमी खलती दिखाई दी। लेकिन सक्सेसर फोन में कंपनी आखिरकार इस पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस को शामिल करती नजर आ रही है। एक टिप्स्टर ने दावा किया है कि अपकमिंग फोन Xiaomi 16 में धांसू जूम फीचर होगा। आइए जानते हैं डिटेल्स।
Xiaomi 16 के लॉन्च में अभी काफी वक्त कहा जा सकता है। लेकिन फोन के बारे में एक बड़ा दावा पॉपुलर टिप्स्टर की ओर से किया गया है। टिप्स्टर विज्डम पिकाचू (
via) के मुताबिक, Xiaomi 16 में पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस भी होगा। जिसकी मदद से फोन कमाल की जूम फोटोग्राफी भी कर सकेगा। प्रीमियम फ्लैगशिप स्मार्टफोन सेग्मेंट में यह फीचर अब आमतौर पर देखा जाने लगा है। ऐसे में शाओमी भी अपने प्रीमियम फोन में यह फीचर दे सकती है। Xiaomi 15 के लिए बहुत से लोगों का मानना है कि फोन में पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस का न होना एक बड़ी निराशा रही। फोन की जूम क्षमता इससे बंधकर रह गई।
पेरिस्कोप लेंस के बारे में कहा जाता है कि यह ऑप्टिकल जूम की बेहतरीन क्षमता के साथ आता है। क्योंकि यह रोशनी के मार्ग को 90 डिग्री एंगल पर मोड़ देता है जिससे कि जूम रेंज बढ़ जाती है और फोटो की क्वालिटी भी प्रभावित नहीं होती है। पेरिस्कोप टेलीफोटो फीचर अब महंगे स्मार्टफोन्स की पहचान बन चुका है। इसकी मदद से यूजर बहुत दूर स्थित चीजों का भी क्लोज-अप शॉट ले सकता है जिसमें क्लेरिटी और डिटेल भी जबरदस्त आती है।
Xiaomi 16 के स्पेसिफिकेशंस के बारे में अन्य जानकारी देते हुए टिप्स्टर ने कहा है कि फोन 6.36 इंच के कॉम्पेक्ट डिस्प्ले से लैस होगा। रिपोर्ट के अनुसार,
Xiaomi 13 के बाद कंपनी के इस प्रयोग को मार्केट में सराहा गया। कॉम्पेक्ट डिस्प्ले फोन को एक पॉकेट फ्रंडली डिवाइस बनाता है जिसे आसानी से ऑपरेट करने के साथ ही जेब में रखने में भी परेशानी नहीं होती है।