चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी Vivo अपने प्रीमियम स्मार्टफोन की V27 सीरीज जल्द लॉन्च कर सकती है। हालांकि, कंपनी ने इसके लॉन्च के बारे में पुष्टि नहीं की है। इन स्मार्टफोन के बारे में कुछ रिपोर्ट्स से पता चलता है कि Vivo V27 को भारत में अगले महीने लॉन्च किया जा सकता है। ये स्मार्टफोन कंपनी की V25 सीरीज की जगह लेंगे।
एक मीडिया रिपोर्ट में इंडस्ट्री के सूत्रों के हवाले से
बताया गया है कि Vivo V27 5G का देश में प्राइस 35,000 रुपये से शुरू हो सकता है, जबकि Vivo V27 Pro का प्राइस 40,000 रुपये होने की संभावना है। इन दोनों स्मार्टफोन के लॉन्च की तिथि की जानकारी नहीं मिली है लेकिन कंपनी के कुछ दिनों में लॉन्च का टीजर पेश करने की उम्मीद है। Vivo V27 में नया MediaTek Dimensity 7200 SoC दिया जा सकता है। इन स्मार्टफोन को ब्लैक और एक कलर चेंजिंग ब्लू वेरिएंट में लॉन्च किया जा सकता है। इनमें दो स्टोरेज ऑप्शंस मिल सकते हैं। इस सीरीज के बेस मॉडल में 128 GB की स्टोरेज और 8 GB का RAM हो सकता है। इसके अलावा 256 GB स्टोरेज और 12 GB के RAM वाला वेरिएंट होगा। इन स्मार्टफोन को फ्लिपकार्ट,
Vivo के e-store और ऑफलाइन स्टोर्स के जरिए उपलब्ध कराया जा सकता है।
कंपनी जल्द ही भारत में Vivo Y100 स्मार्टफोन भी लॉन्च कर सकती है। इसमें एक कलर चेंजिंग पैनल दिया जा सकता है। इसे अगले सप्ताह देश में लॉन्च किए जाने की संभावना है। इसे तीन कलर ऑप्शंस, गोल्ड, ब्लू और ब्लैक में उपलब्ध कराया जा सकता है। इसका प्राइस 27,000-29,000 रुपये के बीच हो सकता है। इसे 8GB+128GB के स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च किया जा सकता है।
Vivo ने इस स्मार्टफोन का एक टीजर दिखाया था। इससे पता चलता है कि इसे कम से कम दो कलर चेंजिंग वेरिएंट्स, गोल्ड और ब्लैक में उपलब्ध कराया जाएगा। कंपनी के इस स्मार्टफोन में 90Hz के रिफ्रेश रेट के साथ 6.3 इंच AMOLED डिस्प्ले हो सकता है। इसमें प्रोसेसर के तौर पर MediaTek Dimensity 920 SoC मिल सकता है। इस 5G स्मार्टफोन में ट्रिपर रियर कैमरा होने की संभावना है, जिसमें 64 मेगापिक्सल का मेन कैमरा शामिल है। इसमें 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया जा सकता है। इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा हो सकता है, जो डिस्प्ले के सेंटर में एक होल-पंच कटआउट में मिल सकता है।