चाइनीज स्मार्टफोन मेकर Vivo ने भारत में T4 5G को लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन में प्रोसेसर के तौर पर Snapdragon 7s Gen 3 दिया गया है। पिछले महीने कंपनी ने देश में T4x 5G को लॉन्च किया था। T4 5G की 7,300 mAh की बैटरी 90 W Flashcharge के साथ वायरलेस और रिवर्स चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
Vivo T4 5G का प्राइसइस स्मार्टफोन के 8 GB के RAM और 128 GB की स्टोरेज वाले वेरिएंट का प्राइस 21,999 रुपये, 8 GB + 256 GB का 23,999 रुपये और 12 GB + 256 GB का 25,999 रुपये का है। इसकी बिक्री ई-कॉमर्स साइट
Flipkart, देश में कंपनी के ई-स्टोर और चुनिंदा ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स के जरिए की जाएगी। इसे Emerald Blaze और Phantom Grey कलर्स में उपलब्ध कराया गया है।
T4 5G के स्पेसिफिकेशंसइसमें 6.77 इंच फुल HD+ (1,080 x 2,392 पिक्सल्स) AMOLED क्वाड-कर्व्ड डिस्प्ले 120 Hz के रिफ्रेश रेट और 5,000 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल के साथ है। इस
स्मार्टफोन में प्रोसेसर के तौर पर 4 nm ऑक्टाकोर Snapdragon 7s Gen 3 दिया गया है। यह Android 15 पर बेस्ड Funtouch OS 15 पर चलता है। T4 5G की डुअल रियर कैमरा यूनिट में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा ऑप्टिकल इमेज स्टैबलाइजेशन (OIS) सपोर्ट और f/1.8 अपार्चर के साथ है। इसके अलाला 2 मेगापिक्सल का कैमरा f/2.4 अपार्चर के साथ दिया गया है। इसके फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा है।
T4 5G की 7,300 mAh की बैटरी 90 W वायर्ड FlashCharge और रिवर्स और बायपास चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इस स्मार्टफोन में सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इसमें कनेक्टिविटी के लिए 4G, 5G, Wi-Fi, Bluetooth, GPS और USB Type-C पोर्ट के विकल्प हैं। इस स्मार्टफोन का भार लगभग 199 ग्राम का है। हाल ही में कंपनी ने देश में V50e को लॉन्च किया था। इस स्मार्टफोन में प्रोसेसर के तौर पर MediaTek Dimensity 7300 दिया गया है। इसमें 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ डुअल रियर कैमरा यूनिट है। इस स्मार्टफोन के 8 GB के RAM और 128 GB की स्टोरेज वाले वेरिएंट का प्राइस 28,999 रुपये और 8 GB + 256 GB वेरिएंट का 30,999 रुपये का है।