चाइनीज स्मार्टफोन मेकर Vivo ने भारत में गुरुवार को V50e को लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन में प्रोसेसर के तौर पर MediaTek Dimensity 7300 दिया गया है। इसमें 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ डुअल रियर कैमरा यूनिट है। कंपनी ने फरवरी में V50 को देश में पेश किया था।
Vivo V50e का प्राइसइस स्मार्टफोन के 8 GB के RAM और 128 GB की स्टोरेज वाले वेरिएंट का प्राइस 28,999 रुपये और 8 GB + 256 GB का 30,999 रुपये का है। इसकी बिक्री 17 अप्रैल से ई-कॉमर्स कंपनियों
Amazon, Flipkart और देश में Vivo के ई-स्टोर के जरिए की जाएगी। इसके लिए प्री-बुकिंग शुरू हो गई है। इस स्मार्टफोन को पर्ल व्हाइट और सैफायर ब्लू कलर्स में उपलब्ध कराया गया है।
V50e के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंसयह 6.77 इंच फुल HD+ (1,080 x 2,392 पिक्सल) क्वाड-कर्व्ड डिस्प्ले, 120 Hz तक के रिफ्रेश रेट, 300 Hz के टच सैंपलिंग रेट और 1,800 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल के साथ है। इस
स्मार्टफोन के डिस्प्ले के लिए डायमंड शील्ड ग्लास प्रोटेक्शन है। इसमें प्रोसेसर के तौर पर 4 nm ऑक्टाकोर MediaTek Dimensity 7300 दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 8 GB का LPDDR4X RAM और 256 GB तक की UFS 2.2 स्टोरेज है। यह Android 15 पर बेस्ड FuntouchOS 15 पर चलता है। इसके लिए तीन वर्ष के OS अपग्रेड और चार वर्ष के सिक्योरिटी अपग्रेड उपलब्ध कराए जाएंगे।
इसकी डुअल रियर कैमरा यूनिट में 50 मेगापिक्सल का Sony IMX882 प्राइमरी कैमरा ऑप्टिकल इमेज स्टैबलाइजेशन (OIS) के लिए सपोर्ट और f/1.79 अपार्चर के साथ है। इसके अलावा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा 116 डिग्री फील्ड-ऑफ-व्यू के साथ है। इसमें सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए फ्रंट पर 50 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इस स्मार्टफोन की 5,600 mAh की बैटरी 90 W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसमें सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। V50e में कनेक्टिविटी के लिए 4G, 5G, Wi-Fi, Bluetooth, GPS और USB Type-C पोर्ट के विकल्प हैं। इस स्मार्टफोन का भार लगभग 186 ग्राम का है। Vivo का X200 Ultra भी इस महीने लॉन्च किया जाएगा। इसके साथ X200s को भी लाया जाएगा। X200 Ultra में 6.82 इंच क्वाड-कर्व्ड BOE LTPO डिस्प्ले हो सकता है।