बड़ी कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनियों में शामिल Sony का Xperia 1 VII अगले सप्ताह लॉन्च किया जा सकता है। यह पिछले वर्ष मई में पेश किए गए Xperia 1 VI की जगह लेगा। Xperia 1 VII के स्पेसिफिकेशंस के बारे में कुछ लीक से जानकारी मिली है। हाल ही में इस स्मार्टफोन की हाल ही में एक बेंचमार्किंग वेबसाइट पर लिस्टिंग हुई थी।
जापान की Sony ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक
पोस्ट में बताया है कि वह 13 मई को एक नए Xperia प्रोडक्ट की घोषणा करेगी। इसके प्रमोशनल पोस्टर से यह एक स्मार्टफोन होने का संकेत मिल रहा है। कंपनी के इस लॉन्च इवेंट की इसके ऑफिशियल YouTube चैनल पर लाइवस्ट्रीमिंग की जाएगी। हाल ही में बेंचमार्किंग वेबसाइट Geekbench पर एक स्मार्टफोन मॉडल नंबर - Sony XQ-FS54 के साथ लिस्ट हुआ है। यह Xperia 1 VII हो सकता है। इसमें ऑक्टाकोर चिपसेट ARM v8 आर्किटेक्चर के साथ है। यह Snapdragon 8 Elite चिपसेट हो सकता है। इस स्मार्टफोन में Android 15 पर बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम है। इसमें 12 GB का RAM मिल सकता है।
इससे पहले जापान की वेबसाइट Sumaho Digest ने Xperia 1 VII की इमेजेज को शेयर किया था। ये इमेजेज ताइवान की सर्टिफिकेशन साइट NCC से ली गई हैं। यह स्मार्टफोन पर्पल, नेवी ग्रीन और ब्लैक कलर्स में दिख रहा है। Sony के Xperia 1 VI की तुलना में इसके डिजाइन में मामूली बदलाव हैं। Xperia 1 VI को सिल्वर, ग्रीन और ब्लैक कलर्स में उपलब्ध कराया गया था। नए
स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट मिल सकती है। इसके रियर पैनल पर कैमरा वर्टिकल तरीके से लगे हो सकते हैं। इस स्मार्टफोन में प्राइमरी कैमरा सेंटर में है। यह Exmor-T हो सकता है।
Xperia 1 VI में 4K OLED डिस्प्ले दिया गया है। इसमें प्रोसेसर के तौर पर Snapdragon 8 Gen 3 है। इस स्मार्टफोन में 12 GB तक RAM और 512 GB तक की स्टोरेज है। Xperia 1 VI की 5,000 mAh की बैटरी 30 W फास्ट चार्जिंग के लिए सपोर्ट के साथ है। इसमें डिस्प्ले के लिए कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 48 मेगापिक्सल का Sony का Exmor T प्राइमरी कैमरा, 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 12 मेगापिक्सल का जूम कैमरा है। इसके फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए 12 मेगापिक्सल का कैमरा है।