Samsung Galaxy Z TriFold की लगभग 30,000 यूनिट्स की मैन्युफैक्चरिंग की जाएगी। इसे दक्षिण कोरिया और चीन के अलावा कुछ अन्य इंटरनेशनल मार्केट्स में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जा सकता है
इस स्मार्टफोन में 5,600 mAh की बैटरी मिल सकती है
दक्षिण कोरिया की स्मार्टफोन मेकर Samsung का ट्राई-फोल्ड स्मार्टफोन अगले महीने लॉन्च किया जा सकता है। इस स्मार्टफोन में 5,600 mAh की बैटरी दी जा सकती है। इसे शुरुआत में चुनिंदा इंटरनेशनल मार्केट्स में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जा सकता है। इस स्मार्टफोन का प्राइस काफी महंगा हो सकता है।
एक मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि Samsung Galaxy Z TriFold की लगभग 30,000 यूनिट्स की मैन्युफैक्चरिंग की जाएगी। इसे दक्षिण कोरिया और चीन के अलावा कुछ अन्य इंटरनेशनल मार्केट्स में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जा सकता है। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि कंपनी की इसे अमेरिका या यूरोप में लॉन्च करने की योजना नहीं है। Samsung Galaxy Z TriFold का प्राइस लगभग 3,000 डॉलर (लगभग 2,66,000 रुपये) का हो सकता है। इस स्मार्टफोन में 5,600 mAh की बैटरी मिल सकती है।
Samsung Galaxy Z TriFold की फोल्ड करने पर थिकनेस 14 mm की हो सकती है। पिछले कुछ वर्षों में फोल्डेबल स्मार्टफोन्स का मार्केट तेजी से बढ़ा है। इस सेगमेंट में सैमसंग का पहला स्थान है। हालांकि, कंपनी के ट्राई-फोल्ड स्मार्टफोन को एक कॉन्सेट या कलेक्टिबल हैंडसेट के तौर पर पेश किया जा सकता है। हाल ही में दक्षिण कोरिया में दाखिल किए गए एक पेटेंट से पता चला था कि Samsung Galaxy Z TriFold में तीन बैटरी हो सकती हैं। इसमें प्रत्येक पैनल में एक बैटरी है जो आपस में रिबन केबल्स से जुड़ी हैं। इसकी प्रत्येक बैटरी का साइज पहले से तीसरे तक बढ़ रहा है। Samsung Galaxy Z TriFold को पूरी तरह अनफोल्ड करने डिस्प्ले 9.96 इंच और फोल्ड करने पर 6.54 इंच का हो सकता है।
इस सेगमेंट में पिछले वर्ष चाइनीज स्मार्टफोन मेकर Huawei ने पहले ट्राई-फोल्ड स्मार्टफोन Mate XT Ultimate Design को लॉन्च किया था। इस स्मार्टफोन को अनफोल्ड करने पर इसकी स्क्रीन 10.2 इंच (3,184 x 2,232 पिक्सल) की है। Mate XT Ultimate Design की फ्लेक्सिबल LTPO OLED स्क्रीन एक बार फोल्ड करने पर 7.9 इंच (2,048 x 2,232 पिक्सल) और दूसरी बार फोल्ड करने पर 6.4 इंच (1,008 x 2,232 पिक्सल) है। यह EMUI 14.2 आउट-ऑफ-द-बॉक्स पर चलता है। इस स्मार्टफोन में बाहर की ओर 50 मेगापिक्सल का कैमरा है। इसके साथ 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 5.5x ऑप्टिकल जूम और f/3.4 अपार्चर के साथ 12 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा दिया गया है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2026 पेज पर देखें
विज्ञापन
विज्ञापन
भारत में मौजूदगी बढ़ाएगी Tesla, बेंगलुरु में खुलेगा कंपनी का तीसरा शोरूम
iQOO Z11 Turbo में होगा 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा, 15 जनवरी को लॉन्च
CMF Headphone Pro हुआ भारत में लॉन्च: Rs 8 हजार से कम में Hi-Res ऑडियो, 100 घंटे की बैटरी और ANC भी!
आपको 10 मिनट में नहीं मिलेगी सामान की डिलीवरी, सरकार ने Blinkit, Zomato को दी टाइम लिमिट हटाने की हिदायत